जगत में कोई ना परमानेंट भजन लिरिक्स - Jagat Me Koi Na Parmanent Bhajan Lyrics
जगत में कोई ना परमानेंट भजन लिरिक्स
जगत में कोई ना परमानेंट
जगत में कोई ना परमानेंट
जगत में कोई ना परमानेंट
तेल चमेली चन्दन साबुन
चाहे लगालो सेंट
जगत में कोई ना परमानेंट
आवागमन लगी दुनिया में
जगत है रेस्टोरेंट
जगत में कोई ना परमानेंट
अंत समय में उड़ जायेंगे
तेरे तम्बू टेंट
जगत में कोई ना परमानेंट
मन में नाम प्रभु का राखो
चाहे धोती पहनो या पैंट
जगत में कोई ना परमानेंट
हरिद्वार चाहे मथुरा काशी
घुमो दिल्ली केंट
जगत में कोई ना परमानेंट
साधू संत की संगत करलो
ये सच्ची गवरमेंट
जगत में कोई ना परमानेंट
गुरुदेव के भजन यहा पर देख सकते है
Jagat Me Koi Na Parmanent Bhajan lyrics in Hindi
जगत में कोई ना परमानेंट यह श्री राजन जी महाराज द्वारा श्री राम कथा में गाया हुआ बहुत ही सुन्दर भजन है ,आप इस भजन का full video भी देख सकते है जिसे youtube से लिया गया है .
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें