चली जा रही है उमर धीरे धीरे लिरिक्स - Chali Ja Rahi Hai Umar Dheere Dheere Lyrics
चली जा रही है उमर धीरे धीरे लिरिक्स
चली जा रही है उमर धीरे धीरे
पल पल हो आठो पहर धीरे धीरे
चली जा रही है उमर धीरे धीरे
जो करते रहोगे भैया भजन धीरे धीरे
जो करते रहोगे बाबा भजन धीरे धीरे
जो करते रहोगे भैया भजन धीरे धीरे
तो मिल जायेगा सजन धीरे धीरे
बचपन भी जाये जवानी भी जाये
बचपन भी जाये भैया जवानी भी जाये
बुढ़ापे का होगा असर धीरे धीरे
चली जा रही है उमर धीरे धीरे
तेरे हाथ पाव में बल ना रहेगा
झुकेगी कमर तुम्हारी धीरे धीरे
बुराई से मन को बन्दे अपने हटाले
बुराई से मन को प्यारे अपने हटाले
बन जायेगा प्यारे जीवन धीरे धीरे
जो करते रहोगे भैया भजन धीरे धीरे
जो करते रहोगे भक्तो भजन धीरे धीरे
बन जायेगा प्यारे जीवन धीरे धीरे
चली जा रही है उमर धीरे धीरे
गुरुदेव
के भजन यहा पर देख सकते है
चली जा रही है उमर धीरे धीरे भजन के गायक श्री देवेन्द्रजी पाठक
Chali Ja Rahi Hai Umar Dheere Dheere bhajan video with Lyircs In Hindi by shree devendraji pathak
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें