संदेश

दिसंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मुझे कौन जानता था तेरी बंदगी से पहले लिरिक्स - Mujhe Kaun Janata Tha Teri Bandagi Se Pahale Lyrics

चित्र
मुझे कौन जानता था  तेरी बंदगी से पहले लिरिक्स मुझे कौन जानता था,  तेरी बंदगी से पहले, मै खुद को ढूँढता था  तेरी बंदगी से पहले, मेरी जिंदगी थी ऐसी कैसे खाली सीप होती मेरी भढ गई है किमत तूने भर दिए है मोती  मै दर दर भटक रहा था  तेरी बंदगी से पहले मै कुछ भी नहीं था  मेरी कुछ नहीं थी हस्ती मै यू  भटक रहा था  तूफान मे हो कश्ती मै बुझा हुआ दिया था  तेरी बंदगी से पहले तू तो प्रभु बड़ा है  तेरी रहमते बड़ी है  तुझे क्या हम बताए  क्या दास पर पड़ी है  न ये गीत गा रहा था  तेरी बंदगी से पहले  मुझे कौन जानता था, तेरी बंदगी से पहले, Ram ji Ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Mujhe Kaun Janata Tha Teri Bandagi Se Pahale   Singer:-  Lakhbir Singh Lakkha   Lyrics  :- Shrikant Mishra ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन हनुमान जी के भजन बधाई गीत आरति संग्रह चालीसा संग्रह

कही देख दुखिया दुखी तेरा मन है यहीं तो भजन हैं लिरिक्स - Kahi Dekh Dukhiya Dukhi Tera Man Hai Yahi To Bhajan Hai Lyrics

कही देख दुखिया दुखी तेरा मन है यहीं तो भजन हैं लिरिक्स कही देख दुखिया दुखी तेरा मन है यहीं तो भजन हैं यहीं तो भजन हैं कोई गिर गया है मैं कैसे उठाऊ उठाने से पहले स्वयं गिर ना जाऊं वो रोता है यदि तेरे मन में रूदन हैं वो रोता हैं यदि तेरे मन में रूदन है ' फ़िर प्यारे ’ यही तो भजन हैं यहीं तो भजन हैं जरूरी नहीं है तुम्हें साधना की ना बातें करो तुम कभी अर्चना की दया है तो तन यह भजन का भवन हैं दया है तो तन यह भजन का भवन हैं यही तो भजन हैं यही तो भजन हैं कही एक अंधे को रस्ता दिखाया द्रिसीत को बिठा करके पानी पिलाया वो हैं सन्त राही का सत सत नमन है वो हैं सन्त राही का सत सत नमन है यहीं तो भजन हैं यहीं तो भजन हैं ।। Ram ji Ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Kahi Dekh Dukhiya Dukhi Tera Man Hai Yahi To Bhajan Hai   Singer:-  Rajan Ji Maharaj   Lyrics  :-Rajan Ji Maharaj ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति

सारे जहाँ के मालिक तेरा ही आसरा है लिरिक्स - Sare Jaha Ke Malik Tera Hi Aasra Hai Lyrics

चित्र
सारे जहाँ के मालिक तेरा ही आसरा है लिरिक्स सारे जहाँ के मालिक तेरा ही आसरा है,  राजी हैं हम उसी में जिस में तेरी रजा है, सारे जहाँ के मालिक तेरा ही आसरा है, हम क्या बताएं तुमको, सब कुछ तुझे खबर है, हर हाल में हमारी, तेरी तरफ नजर है, किस्मत है वो हमारी, जो तेरा फैसला है, राजी हैं हम उसी में, जिस में तेरी रजा है, सारे जहाँ के मालिक, तेरा ही आसरा है, राजी हैं हम उसी में, जिस में तेरी रजा है, हाथों को दुआ की, खातिर मिलाएं कैसे, सजदे में तेरे आकर, सर को झुकाएं कैसे, मजबूरियां हमारी, बस तू ही जानता है, राजी हैं हम उसी में, जिस में तेरी रजा है, सारे जहाँ के मालिक, तेरा ही आसरा है, राजी हैं हम उसी में, जिस में तेरी रजा है, रो कर कटे या हंस कर, कटती है जिंदगानी, तू गम दे या ख़ुशी दे, सब तेरी मेहेरबानी, तेरी ख़ुशी समझकर, सब गम भुला दिया है, राजी हैं हम उसी में, जिस में तेरी रजा है, सारे जहाँ के मालिक, तेरा ही आसरा है, राजी हैं हम उसी में, जिस में तेरी रजा है, दुनिया बना के मालिक, जाने कहाँ छिपा है, आता नहीं नजर तू, बस इक यही गिला है, भेजा इस जहाँ में, जो तेरा शुक्रिया

ये दुनिया गोरख धंधा है लिरिक्स - Ye Duniya Gorakh Dhandha Hai Lyrics

चित्र
ये दुनिया गोरख धंधा है लिरिक्स जो प्रेम गली में आए नहीं,  प्रियतम का ठिकाना क्या जाने, जिसने कभी प्रेम किया ही नहीं, वो प्रेम निभाना क्या जानें, जो वेद पढ़े और भेद करे, मन में नहीं निर्मलता आए, कोई कितना भी चाहे ज्ञान कहे, भगवान को पाना क्या जाने, जो प्रेम गली में आये नहीं, प्रियतम का ठिकाना क्या जाने, ये दुनिया गोरख धंधा है, सब जग माया में अँधा है, जिस अंधे ने प्रभु को देखा नहीं, वो रूप बताना क्या जाने, जो प्रेम गली में आये नहीं, प्रियतम का ठिकाना क्या जाने, जिस दिल में ना पैदा दर्द हुआ, वो जाने पीर पराई क्या, मीरा है दीवानी मोहन की, संसार दीवाना क्या जाने, जो प्रेम गली में आये नहीं, प्रियतम का ठिकाना क्या जाने, जो प्रेम गली में आए नहीं, प्रियतम का ठिकाना क्या जाने, जिसने कभी प्रेम किया ही नहीं, वो प्रेम निभाना क्या जानें, जो प्रेम गली में आए नही ॥ Ram ji Ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Ye Duniya Gorakh Dhandha Hai   Singer:-Rajan ji Maharaj   Lyrics  :-Rajan ji Maharaj ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठ

राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना लिरिक्स - Ram Na Milenge Hanuman ke Bina Lyrics

चित्र
राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना लिरिक्स पार ना लगोगे श्री राम के बिना,  राम ना मिलेगे हनुमान के बिना। राम ना मिलेगे हनुमान के बिना,  श्री राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना। वेदो ने पुराणो ने कह डाला,  राम जी का साथी बजरंग बाला। जीये हनुमान नही राम के बिना,  राम भी रहे ना हनुमान के बिना। पार ना लगोगे श्री राम के बिना,  राम ना मिलेगे हनुमान के बिना। जग के जो पालन हारे है,  उन्हे हनुमान बड़े प्यारे है । कर लो सिफ़ारिश दाम के बिना,  रास्ता ना मिलेगा हनुमान के बिना। पार ना लगोगे श्री राम के बिना,  राम ना मिलेगे हनुमान के बिना। जिनका भरोसा वीर हनुमान,  उनका बिगड़ता नही कोई काम। लक्खा कहे सुनो हनुमान के बिना,  कुछ ना मिलेगा गुणगान के बिना पार ना लगोगे श्री राम के बिना,  राम ना मिलेगे हनुमान के बिना। Ram ji Ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Ram Na Milenge Hanuman ke Bina   Singer:-  Lakhbir Singh Lakkha   Lyrics  :- Shrikant Mishra ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन म

लिख दो म्हारे रोम रोम में राम राम हो उमापति लिरिक्स - Likh Do Mhare Rom Rom Me Ram Ram Ho Umapati Lyrics

चित्र
लिख दो म्हारे रोम रोम में राम राम हो उमापति लिरिक्स संत हमारी आत्मा मैं हम संतन की देह, रोम रोम में रम रहा प्रभु ज्यूँ बादल बीच मेह !! लिख दो म्हारे रोम रोम में राम राम हो उमापति राम राम हो उमापति लिख दो जय सियाराम जी शीश पर म्हारे शिवजी लिख दो,कानो पे कन्हैया राम नैना में नरसिंह लो लिख दो,नाक पे नंदलाला राम  लिख दो म्हारे रोम रोम में राम राम हो रमापति राम राम हो उमापति लिख दो जय सियाराम जी अरे होंठों पे हरिॐ लिख दो,दांतो पे दयालु राम जीभ पे जगदीश लिख दो,कंठ पे कमलापति राम लिख दो म्हारे रोम रोम में राम राम हो उमापति राम राम हो उमापति लिख दो जय सियाराम जी अरे गले पे म्हारे गिरधारी लिख दो,मुख पे मुरली वाला श्याम  भुजा पे म्हारे भगवान लिख दो,हाथो पे हनुमान राम लिख दो म्हारे रोम रोम में राम राम हो रमापति राम राम हो उमापति लिख दो जय सियाराम जी छाती पे चतुर्भुज लिख दो,पेट पे परमेश्वर राम जान्गो में जगदम्बा लिख दो,नाभी पे नारायण राम लिख दो म्हारे रोम रोम में राम राम हो उमापति राम राम हो उमापति लिख दो जय सियाराम जी अरे इत

खाटू श्याम तेरा नाम मैं पुकारू सुबहो शाम लिरिक्स - Khatu Shyam Tere Naam Mai Pukaru Subaho Sham Lyrics

चित्र
खाटू श्याम तेरा नाम मैं पुकारू सुबहो शाम लिरिक्स  हार गया हुँ टूट गया हुँ मुझे लेना तुम संभाल बाबा तेरे बिना इस जग में बोलो कौन सुने मेरा हाल बाबा खाटू श्याम तेरा नाम मैं पुकारू सुबहो- शाम मैं दर तेरे आया ले कर झोली खाली ओ दुनिया के वाली कर नज़र मेहर वाली मेरी मुश्किल का कर इंतजाम बन जाये काम खाटू श्याम खाटू श्याम तेरा नाम मैं पुकारू सुबहो- शाम सुना है तू हारे का सहारा श्याम जी कितनी जिंदगियों को सवारा श्याम जी आखरी उम्मीद मेरी तू खाटू नरेश मैं भी तो हूँ किस्मत का मारा श्याम जी तू मंज़िल है तू ही अंज़ाम बन जाये काम खाटू श्याम खाटू श्याम तेरा नाम मैं पुकारू सुबहो- शाम शीश के दानी तू सबका दाता है प्रभू कलयुग का राजा कहा जाता है प्रभू तीन बाण धारी मुझे रस्ता दिखा पल पल मन घबराता है प्रभू मेरे दिल का तू बन आराम बन जाये काम खाटू श्याम खाटू श्याम तेरा नाम मैं पुकारू सुबहो- शाम दिल से फरियाद निकली है सरकार डूबती नैया को तू लगा दे उस पार तेरी चौखट पे तेरा होके आ गया तेरा ही रहूंगा अब लख दातार मेरा जग में हो रोशन नाम बन जाये काम खाटू श्याम खाटू श्याम तेरा नाम मैं पुकारू सुबहो- शाम खाटू श्याम त

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं