मुझे कौन जानता था तेरी बंदगी से पहले लिरिक्स - Mujhe Kaun Janata Tha Teri Bandagi Se Pahale Lyrics
मुझे कौन जानता था तेरी बंदगी से पहले लिरिक्स
मुझे कौन जानता था,तेरी बंदगी से पहले,
मै खुद को ढूँढता था
तेरी बंदगी से पहले,
मेरी जिंदगी थी ऐसी
कैसे खाली सीप होती
मेरी भढ गई है किमत
तूने भर दिए है मोती
मै दर दर भटक रहा था
तेरी बंदगी से पहले
मै कुछ भी नहीं था
मेरी कुछ नहीं थी हस्ती
मै यू भटक रहा था
तूफान मे हो कश्ती
मै बुझा हुआ दिया था
तेरी बंदगी से पहले
तू तो प्रभु बड़ा है
तेरी रहमते बड़ी है
तुझे क्या हम बताए
क्या दास पर पड़ी है
न ये गीत गा रहा था
तेरी बंदगी से पहले
मुझे कौन जानता था,
तेरी बंदगी से पहले,
Ram ji Ke Bhakti Bhajan Song
mata ji ke bhajan
जवाब देंहटाएं