संदेश

जनवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अब दया करो हे भोलेनाथ मस्त रहूं तेरी मस्ती में लिरिक्स - Ab Daya Karo He Bholenath Mast Rahu Teri Masti Me Lyrics

चित्र
अब दया करो हे भोलेनाथ मस्त रहूं तेरी मस्ती में लिरिक्स अब दया करो हे भोलेनाथ मस्त रहूं तेरी मस्ती में मेरे सिर पे रख दो अपना हाथ मस्त रहूं तेरी मस्ती में अब दया करो हे भोलेनाथ मस्त रहूं तेरी मस्ती में तेरे चरणों में हो मेरा माथ मस्त रहूं तेरी मस्ती में अब दया करो हे भोलेनाथ मस्त रहूं तेरी मस्ती में तेरे द्वार खड़े हैं रख ले लाज मस्त रहूं तेरी मस्ती में अब दया करो हे भोलेनाथ मस्त रहूं तेरी मस्ती में मैं तो झूम झूम के नाचूं आज मस्त रहूं तेरी मस्ती में अब दया करो हे भोलेनाथ मस्त रहूं तेरी मस्ती में प्रदीप मिश्रा जी के भजनो की सूचि यहाँ पर देखे bholenath ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Ab Daya Karo He Bholenath Mast Rahu Teri Masti Me   Singer:-  Pradeep Mishra ji   Lyrics  :- प्रदीप मिश्रा जी के भजन लिरिक्स भोले बाबा तेरी नौकरी सबसे बढ़िया है सबसे खरी लिरिक्स सुन भोले त्रिपुरारी द्वार तेरे आया हूं लिरिक्स प्रभु हम भी शरणागत हैं स्वीकार करो तो जाने लिरिक्स सुन भक्तों की पुकार होके नंदी पे सवार लिरिक्स पुजारी खोल जरा पट द्वार लिरिक्स बड़ा है दयालु भोलेनाथ डमरू वाला लिरिक्स डमरू वाले आजा तेर

साथी हमारा कौन बनेगा तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा लिरिक्स - Sathi Hamara kaun Banega Tum Na Sunoge To kaun Sunega Lyrics

चित्र
साथी हमारा कौन बनेगा तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा लिरिक्स साथी हमारा कौन बनेगा  तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा आ गया दर पे तेरे, सुनाई हो जाये जिंदगी से दुखो की,  विदाई हो जाये एक नजर कृपा की करदो  मानूंगा अहसान  तेरा मानूंगा अहसान संकट हमारा कैसे टलेगा तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा.. पानी हे सर से ऊपर, मुसीबत आन पड़ी है आज हमको तुम्हारी, जरुरत आन पड़ी हे अपने हाथ में हाथ पकड़लो, मानूंगा अहसान तेरा मानूंगा अहसान साथ हमारे कौन चलेगा तुम ना चलोगे तो कौन चलेगा ओ मेरे सर पे सदा तेरा हाथ रहे  ओ खाटू वाले तू हमेशा मेरे साथ रहे ओ मेरे बाबा तू हमेशा मेरे साथ रहे तुमसे मिलना बाते करना  बड़ा अच्छा लगता है  क्या है ये क्यों है ये  क्या खबर क्यों मगर जो भी है  बड़ा अच्छा लगता है  जब तक सांसे चलेगी  तुझको ही चाहूँगा श्याम  मर भी गया तो भी तुझे  करूँगा मै प्यार  Krishna Bhagwan ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Sathi Hamara kaun Banega Tum Na Sunoge To kaun Sunega   Singer:- Dhishtha Anushka   Lyrics  :- ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण

फूलों में सज रहे हैं श्री वृन्दावन बिहारी लिरिक्स - Phoolo Me Saj Rahe Hai Shri Vrindawan Bihari Lyrics

चित्र
फूलों में सज रहे हैं श्री वृन्दावन बिहारी लिरिक्स फूलों में सज रहे हैं, श्री वृन्दावन बिहारी।  और संग में सज रही है वृषभानु की दुलारी॥ टेडा सा मुकुट सर पर रखा है किस अदा से, करुना बरस रही है, करुना भरी निगाह से। बिन मोल बिक गयी हूँ, जब से छबि निहारी॥ बहिया गले में डाले जब दोनों मुस्कुराते, सब को ही प्यारे लगते, सब के ही मन को भाते। इन दोनों पे मैं सदके, इन दोनों पे मैं वारी॥ श्रृंगार तेरा प्यारे, शोभा कहूँ क्या उसकी, इत पे गुलाबी पटका, उत पे गुलाबी साडी॥ नीलम से सोहे मोहन, स्वर्णिम सी सोहे राधा। इत नन्द का है छोरा, उत भानु की दुलारी॥ चुन चुन के कालिया जिसने बंगला तेरा बनाया, दिव्या आभूषणों से जिसने तुझे सजाया, उन हाथों पे मैं सदके, उन हाथों पे मैं वारी॥ Krishna Bhagwan ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Phoolo Me Saj Rahe Hai Shri Vrindawan Bihari   Singer:-Rekha Rao   Lyrics  :- ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले

भर दिया भण्डार काशी वाले ने लिरिक्स - Bhar Diya Bhandar Kashi Wale Ne Lyrics

चित्र
भर दिया भण्डार काशी वाले ने लिरिक्स भर दिया भण्डार काशी वाले ने कर दिया मालामाल काशी वाले ने जैसी जो भावना लाया,  वैसा ही वो फल पाया  नहीं खाली उसे लौठाया,  वो मन ही मन हरषाया  कर दिया मालामाल काशी वाले ने भर दिया भण्डार काशी वाले ने जो लगन लगाया सच्ची है  तो उसकी नाव ना अटकी  नैया को पार लगाया,  नहीं देर करी वो पल की | मिटा दिया जंजाल काशी वाले ने भर दिया भण्डार काशी वाले ने जिसने श्रृंगार सजाया,  बाबा का दर्शन पाया  जिसने मांगा है बेटा,  वो चाँद सा टुकड़ा पाया | कर दिया मालामाल काशी वाले ने भर दिया भण्डार काशी वाले ने चरणों की किया जो सेवा,  वो पाया मिश्री मेवा | वो मन ही मन हर्षाया,  नैनों में रूप समाया | कर दिया सब को निहाल काशी वाले ने भर दिया भण्डार काशी वाले ने bholenath ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Bhar Diya Bhandar Kashi Wale Ne   Singer:- Pradeep Mishra ji   Lyrics  :- प्रदीप मिश्रा जी के भजन लिरिक्स भोले बाबा तेरी नौकरी सबसे बढ़िया है सबसे खरी लिरिक्स सुन भोले त्रिपुरारी द्वार तेरे आया हूं लिरिक्स प्रभु हम भी शरणागत हैं स्वीकार करो तो जाने लिरिक्स सुन भक्तों की पुकार होक

मेरे भोले के दरबार में सबका खाता है लिरिक्स - Mere Bhole Ke Darbar Me Sabka Khata Hai Lyrics

चित्र
मेरे भोले के दरबार में सबका खाता है लिरिक्स जितना जिसके भाग्य में होता  उतना ही फल पाता है,  मेरे भोले के दरबार में सबका खाता है, चाहे अमीर हो चाहे गरीब हो उनको एक समान, सबकी बिगड़ी वो ही बनाये हम सब के भगवान मेरे भोले के दरबार में सबका खाता है धर्म की एहजा धन की चिंता मत कर तू इंसान, जैसा तेरा कर्म है वैसा फल देगा भगवान मेरे भोले के दरबार में सबका खाता है चेत समज ले मानव तू है दो दिन का मेहमान, कितने आकर चले गये तो कोई जाने को तैयार मेरे भोले के दरबार में सबका खाता है राजा हो या रंक सभी है उनको एक समान, देवो में वो महादेव है भूतो के सरदार, मेरे भोले के दरबार में सबका खाता है प्रदीप मिश्रा जी के भजनो की सूचि यहाँ पर देखे bholenath ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Mere Bhole Ke Darbar Me Sabka Khata Hai   Singer:- Pradeep Mishra ji   Lyrics  :- प्रदीप मिश्रा जी के भजन लिरिक्स भोले बाबा तेरी नौकरी सबसे बढ़िया है सबसे खरी लिरिक्स सुन भोले त्रिपुरारी द्वार तेरे आया हूं लिरिक्स प्रभु हम भी शरणागत हैं स्वीकार करो तो जाने लिरिक्स सुन भक्तों की पुकार होके नंदी पे सवार लिरिक्स प

मेरा भोला नाथ भोला भंडारी मिलता है काशी में कैलाशी लिरिक्स - Mera Bhola Nath Bhola Bhandari Milta Hai Kashi Me Kailashi Lyrics

चित्र
मेरा भोला नाथ भोला भंडारी मिलता है काशी में कैलाशी लिरिक्स  बम भोले बम भोले बम भोले बम भोले कैलाश का वासी बम भोले मिलता है जो काशी बम भोले डमरू पर नाचे झूम झूम कर दूर उदासी बम भोले मन का भोला मेरे भोले नाथ लगता सुंदर गौरा के साथ दुनिया के पालक हारी मेरा भोला नाथ भोला भंडारी करता है नंदी की सवारी जटा से निकले गंगा प्यारी भोला नाथ भोला भंडारी भोला नाथ भोला भंडारी जटा से निकले गंगा प्यारी पूजती है जिनको दुनिया ये सारी नाम पुकारे कहे त्रिपुरारी माथे पे चंदा है भस्म लगाये नागो की माला गले में है प्यारी करते हैं सबके मन में वास जितने अघोरी इनके दास मेरे नीलकंठ विषधारी मेरा भोला नाथ भोला भंडारी करता है नंदी की सवारी जटा से निकले गंगा प्यारी भोला नाथ भोला भंडारी हर हर महादेव हर हर महादेव   देवो के देवा अजब तेरी माया जटाधारी तू गंगा धारी कहलाया या भष्मासुर को भस्म तूने भोले उत्पात जो भयंकर जब उसने मचाया मेरे दिल में जगी तेरी प्यास प्यास गाये रघुवंशी हर सांस सांस हनुमान सुमिर पुजारी मेरा भोला नाथ भोला भंडारी करता है नंदि की सवारी जटा से निकले गंगा प्यारी भोला नाथ भोला बन्दरी ॐ नमः शिवाय ॐ नमः श

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं