भर दिया भण्डार काशी वाले ने लिरिक्स - Bhar Diya Bhandar Kashi Wale Ne Lyrics

भर दिया भण्डार काशी वाले ने लिरिक्स

भर दिया भण्डार काशी वाले ने
कर दिया मालामाल काशी वाले ने

जैसी जो भावना लाया, 
वैसा ही वो फल पाया 
नहीं खाली उसे लौठाया, 
वो मन ही मन हरषाया 
कर दिया मालामाल काशी वाले ने
भर दिया भण्डार काशी वाले ने

जो लगन लगाया सच्ची है 
तो उसकी नाव ना अटकी 
नैया को पार लगाया, 
नहीं देर करी वो पल की |
मिटा दिया जंजाल काशी वाले ने
भर दिया भण्डार काशी वाले ने

जिसने श्रृंगार सजाया, 
बाबा का दर्शन पाया 
जिसने मांगा है बेटा, 
वो चाँद सा टुकड़ा पाया |
कर दिया मालामाल काशी वाले ने
भर दिया भण्डार काशी वाले ने

चरणों की किया जो सेवा, 
वो पाया मिश्री मेवा |
वो मन ही मन हर्षाया, 
नैनों में रूप समाया |
कर दिया सब को निहाल काशी वाले ने
भर दिया भण्डार काशी वाले ने


bholenath ke Bhakti Bhajan Song

 Song  :- Bhar Diya Bhandar Kashi Wale Ne

 Singer:-Pradeep Mishra ji

 Lyrics  :-

प्रदीप मिश्रा जी के भजन लिरिक्स

  1. भोले बाबा तेरी नौकरी सबसे बढ़िया है सबसे खरी लिरिक्स
  2. सुन भोले त्रिपुरारी द्वार तेरे आया हूं लिरिक्स
  3. प्रभु हम भी शरणागत हैं स्वीकार करो तो जाने लिरिक्स
  4. सुन भक्तों की पुकार होके नंदी पे सवार लिरिक्स
  5. पुजारी खोल जरा पट द्वार लिरिक्स
  6. बड़ा है दयालु भोलेनाथ डमरू वाला लिरिक्स
  7. डमरू वाले आजा तेरी याद सताए लिरिक्स
  8. भगवान तुम्हारे चरणों में मैं तुम्हे रिझाने आया हूँ लिरिक्स
  9. तेरे डमरू की धुन सुनके मैं काशी नगरी आई हूं लिरिक्स
  10. दिल तुझको दिया ओ भोले नाथ लिरिक्स
  11. कब से खड़े है झोली पसार क्यों ना सुने तु मेरी पुकार लिरिक्स
  12. शंकर भोलानाथ है हमारा तुम्हारा लिरिक्स
  13. मेरे भोले के दरबार में सबका खाता है लिरिक्स

Comments

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

Show more

Popular posts from this blog

माता रानी के भजन लिरिक्स - Mata Rani Bhajan List - नवरात्रि स्पेशल देवी भजन लिस्ट

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )

गणेश जी के भजन लिरिक्स - Ganesh Ji ke Bhajan Lyrics ( Ganpati Ji Ke bhajan lyrics ) Bhajan List