भर दिया भण्डार काशी वाले ने लिरिक्स - Bhar Diya Bhandar Kashi Wale Ne Lyrics
भर दिया भण्डार काशी वाले ने लिरिक्स
भर दिया भण्डार काशी वाले नेकर दिया मालामाल काशी वाले ने
जैसी जो भावना लाया,
वैसा ही वो फल पाया
नहीं खाली उसे लौठाया,
नहीं खाली उसे लौठाया,
वो मन ही मन हरषाया
कर दिया मालामाल काशी वाले ने
कर दिया मालामाल काशी वाले ने
भर दिया भण्डार काशी वाले ने
जो लगन लगाया सच्ची है
जो लगन लगाया सच्ची है
तो उसकी नाव ना अटकी
नैया को पार लगाया,
नैया को पार लगाया,
नहीं देर करी वो पल की |
जिसने श्रृंगार सजाया,
मिटा दिया जंजाल काशी वाले ने
भर दिया भण्डार काशी वाले ने
जिसने श्रृंगार सजाया,
बाबा का दर्शन पाया
जिसने मांगा है बेटा,
जिसने मांगा है बेटा,
वो चाँद सा टुकड़ा पाया |
चरणों की किया जो सेवा,
कर दिया मालामाल काशी वाले ने
भर दिया भण्डार काशी वाले ने
वो पाया मिश्री मेवा |
वो मन ही मन हर्षाया,
वो मन ही मन हर्षाया,
नैनों में रूप समाया |
कर दिया सब को निहाल काशी वाले ने
भर दिया भण्डार काशी वाले ने
bholenath ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें