कब से खड़े है झोली पसार क्यों ना सुने तु मेरी पुकार लिरिक्स - Kab Se Khade Hain Jholi Pasar Kyo Na Sune Tu Meri Pukar Lyrics

कब से खड़े है झोली पसार क्यों ना सुने तु मेरी पुकार लिरिक्स

कब से खड़े है झोली पसार,
क्यों ना सुने तु मेरी पुकार,
तेरा ही सहारा है, मेरे भोले बाबा
जग रखवाला है, मेरे भोले बाबा,

देख लो लगी है,
आज मंदिर में ये भीड़ भारी,
दर्शनों के खातिर,
आये है लाखों नर और नारी,
आजा हे त्रिपुरारी,
दीनों ने पुकारा है, मेरे भोले बाबा
तेरा ही सहारा है, मेरे भोले बाबा।

ज़िन्दगी से हारे,
हम ज़माने का हम लेके आये,
हाय रे इस जहाँ में,
लोग अपने हुए है पराये,
तेरे सिवा, दुनिया में,
कोई न हमारा है, मेरे भोले बाबा
तेरा ही सहारा है, मेरे भोले बाबा।

रास्ता न सूझे,
कहाँ जाएं मुसीबत के मारे
आशरा है तेरा,
दूर कर सारे संकट हमारे
सुनते हैं,
तूने ही लाखो को उबारा है, मेरे भोले बाबा
तेरा ही सहारा है, मेरे भोले बाबा।

आ गए शरण में.
बोझ पापो का सर पे उठाये।
कर नज़र दया की,
भक्त जन ही गीत गाएं
सेवा में हमने तेरी,
जीवन ये गुजर है, मेरे भोले बाबा
तेरा ही सहारा है, मेरे भोले बाबा।

कब से खड़े है झोली पसार,
क्यों ना सुने तु मेरी पुकार
आसरा तुम्हारा है, मेरे भोले बाबा
तेरा ही सहारा है, मेरे भोले बाबा।

bholenath ke Bhakti Bhajan Song

 Song  :- Kab Se Khade Hain Jholi Pasar Kyo Na Sune Tu Meri Pukar

 Singer:-Pradeep Mishra ji

 Lyrics  :-

प्रदीप मिश्रा जी के भजन लिरिक्स

  1. भोले बाबा तेरी नौकरी सबसे बढ़िया है सबसे खरी लिरिक्स
  2. सुन भोले त्रिपुरारी द्वार तेरे आया हूं लिरिक्स
  3. प्रभु हम भी शरणागत हैं स्वीकार करो तो जाने लिरिक्स
  4. सुन भक्तों की पुकार होके नंदी पे सवार लिरिक्स
  5. पुजारी खोल जरा पट द्वार लिरिक्स
  6. बड़ा है दयालु भोलेनाथ डमरू वाला लिरिक्स
  7. डमरू वाले आजा तेरी याद सताए लिरिक्स
  8. भगवान तुम्हारे चरणों में मैं तुम्हे रिझाने आया हूँ लिरिक्स
  9. तेरे डमरू की धुन सुनके मैं काशी नगरी आई हूं लिरिक्स
  10. दिल तुझको दिया ओ भोले नाथ लिरिक्स
  11. शंकर भोलानाथ है हमारा तुम्हारा लिरिक्स
  12. मेरे भोले के दरबार में सबका खाता है लिरिक्स


Comments

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

Show more

Popular posts from this blog

माता रानी के भजन लिरिक्स - Mata Rani Bhajan List - नवरात्रि स्पेशल देवी भजन लिस्ट

कृष्ण भगवान के भजन लिरिक्स - Krishna Bhajan Lyrics

गणेश जी के भजन लिरिक्स - Ganesh Ji ke Bhajan Lyrics ( Ganpati Ji Ke bhajan lyrics ) Bhajan List