मैया के दीवानों ने दरबारा सजाया है भजन लिरिक्स - Maiya Ke Deewano Ne Darbara Sajaya Hai Bhajan Lyrics
मैया के दीवानों ने दरबारा सजाया है भजन लिरिक्स मैया के दीवानों ने दरबारा सजाया है और मिलके भक्तो ने जयकारा लगाया है कोई माँ को फुल चढाये कोई आकर दीप जलाये मैया के दीवानों ने लाल झंडा चढाया है मैया के दीवानों ने दरबारा सजाया है कोई लाल चुनर ले आये कोई नौरंग चुनरी लाये मैया के दीवानों ने अरे चोला चढ़ाया है मैया के दीवानों ने दरबारा सजाया है कोई माँ की आरती गाये कोई भजनों में खो जाये मैया के दीवानों ने जगराता कराया है मैया के दीवानों ने दरबारा सजाया है कंठ में मेरे आन विराजी देखो मैया शेरोवाली मैया से लगन लागी भजन बनआया है मैया के दीवानों ने दरबारा सजाया है और मिलके भक्तो ने जयकारा लगाया है माता रानी के अन्य नये भजन आप यहाँ पर देख सखते है जगमग ज्योत जले माँ तेरी जगमग ज्योत जले ये भैयाजी जरा ताली बजा लेना हमको ये तो बता दो ओ मैया तेरा जलवा कहा पे नही है भर दो झोली मेरी शेरोवाली रंग दे मैया की चुनरिया दुर्गा माता क...