हमको ये तो बता दो ओ मैया तेरा जलवा कहा पे नही है भजन लिरिक्स - Hamko Ye To Bata Do O Maiya Tera Jalwa Kaha Pe Nahi hai Bhajan Lyrics
हमको ये तो बता दो ओ मैया तेरा जलवा कहा पे नही है भजन लिरिक्स
हमको ये तो बता दो ओ मैया
तेरा जलवा कहा पे नही है
लोग पिते है पी पी के गिरते
हम पीते है फिर भी ना गिरते
हम तो पीते है सत्संग का प्याला
कोई अंगूरी की मदिरा नही है
हमको ये तो बता दो ओ मैया
तेरा जलवा कहा पे नही है
लोग दुःख में प्रभु को पुकारे
और सुख में प्रभु को
लोग खाते है खा खा के सोते
हम तो खाते है फिर भी ना सोते
हम तो खाते है हल्वा और पूरी
कोई इडलि या ढोसा नही है
हमको ये तो बता दो ओ मैया
तेरा जलवा कहा पे नही है
आँख वालो ने तुम को देखा
कान वालो ने तुमको सुना है
तुमको देखा नही उसी ने
जिसकी आँखों पे पर्दा पड़ा है
हमको ये तो बता दो ओ मैया
तेरा जलवा कहा पे नही है
हमको ये तो बता दो ओ मैया
तेरा जलवा कहा पे नही है
Singer - Rekha Garg
माता रानी के अन्य नये भजन आप यहाँ पर देख सखते है
Hamko Ye To Bata Do Maiya Tera Jalwa Kaha Pe Nahi hai
Navratri Special Mata Rani Bhajan Lyrics in Hindi
Ram bhakat
जवाब देंहटाएं