संदेश

खाटू श्याम जी के भजन लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जन्मदिन सांवरे का आया लिरिक्स - Janamdin Saware Ka Aaya Lyrics

चित्र
जन्मदिन सांवरे का आया लिरिक्स सारे भक्तों को साथ में ले लो,  फुलों की माला हाथों में ले लो, मिश्री मावे का ठेठ बनाके, श्याम घनी को भोग लगा दो, ऐसा लगा दो इनका जयकारा, गूंज उठे संसार यह सारा, जन्मदिन सांवेर का आया, खाटू नरेश जी का आया,।। कार्तिक की ग्यारस प्यारी, भक्तों की भीड़ है भारी, खाटू में रंग लगा है, सांवरिया श्याम सजा दे, कोई फूल की माला लाया, कोई इत्र लेके आया, जैसा भी प्रेमी आया, बाबा ने गले लगाया, ढोल नगाड़ा जोर से बजाओ, सारी दुनिया में शोर मचाओ, जन्मदिन सांवरे का आया, खाटू नरेश जी का आया।। ये सूरज चंदा तारे, धरती पर सभी उतारे, श्री श्याम घनी से मिलने, खाटू मैं सभी पधारे, कोई कहता काला- काला, कोई कहता गोरा -गोरा, मैं तो दुनिया से बोलु मेरा बाबा चांद चकोरा, नजर उतारो नर रंगवारो, सबसे सुंदर श्याम हमारो, जन्मदिन सांवरे का आया, खाटू नरेश जी का आया।। माता मौरवी के लल्ला, दुनिया में तेरो हल्ला, तेरे जन्मदिवस पर , झूमे गली मोहल्ला, कोई नाचे दे दे ताल, कोई नाचे है बेताल, जो झूम नाचे गाए, उनको करदे निहार, तोरण द्वार के देखा नजारे,  मित्तल के संग तू भी गाए, जन्मदिन सांवरे का...

खाटू वाले श्याम घनी दर्शन को आ रहा हूं लिरिक्स - Khatu Wale Shyam Ghani Darshan Ko Aa raha Hu Lyrics

चित्र
खाटू वाले श्याम घनी दर्शन को आ रहा हूं लिरिक्स तीर बान धारी का घाटू है धाम, हारे के सहारे खाटू श्याम को प्रणाम।। खा से खबर हमारी तुम पर, आ से आ ही गया तेरे दर पर, टा से टूटा आ जइयो म्हारा, उ से उसको श्याम ने तारा ।। आस ये मन में बस, बढ़ाता जा रहा हूं, खाटू वाले श्याम घनी दर्शन को आ रहा हूं, निशान हाथों में लिए तेरे धुन में गा रहा हूं, खाटू वाले श्याम घनी दर्शन को आ रहा हूं।। रास्ता कठिन मुझको परखे है रात दिन, आया मैं आया बड़ी दूर से। वक्त ने है जब मुंह मोड़ा, रिश्तों ने साथ छोड़ा। हारा मै हारा हां गुरुर से, पहचान लेना मुझको तेरे दर पर आ रहा हूं, हारे के सहारे दर्शन को आ रहा हूं । मोर छड़ी रख देना भक्ति में गा रहा हूं, खाटू वाले श्याम घनी दर्शन को आ रहा हूं ।। तुम जैसा यहां कौन है बाबा यहा जग में दानी, श्री कृष्ण ने कहा जैसा बाबा तुने मानी। जो भी पाया तुमसे पाया, तुने ही तो साथ निभाया, मैं तो फंसा था दल-दल में। स्वस्ति चाहे इत्र बन चौखट पर महके हर क्षण पे, छाया में रहो हर पल मै। भीड़ है लाखों की तेरे दर में बढ़ता जा रहा हूं, खाटू वाले श्याम घनी दर्शन को आ रहा। खा से खबर हमारी तुम पर, आ...

नैना जो मिले है सरकार से लिरिक्स - Naina Jo Mile Hai Sarkar Se Lyrics

नैना जो मिले है सरकार से लिरिक्स अब लेना देना क्या है जहांन से  दिल लगा खाटू वाले श्याम से  श्याम का रंग चढ़ गया  कसम से  श्याम का रंग चढ़ गया  नैना जो मिले है सरकार से  ऐसा मुस्कुराया  श्याम प्यार से  मुझको दीवाना कर गया  कसम से  श्याम का रंग चढ़ गया  कितनी सुंदर तेरी अदाये  सबको ही भाए सबको लुभाए  दिल को चुराने का हुनर तुझको आए  बंसी बजा के तू पंछी फसाये  कायदे अलग ही है प्यार के  जीत मिलती है दिल हार से  जो भी डूबा वो ही तर गया  कसम से  श्याम का रंग चढ़ गया  अब लेना देना क्या है जहांन से  दिल लगा खाटू वाले श्याम से  श्याम का रंग चढ़ गया  कसम से  श्याम का रंग चढ़ गया  Khatu Shyam ji ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Naina Jo Mile Hai Sarkar Se   Singer:-  Pramod Tripathi   Lyrics  :- Nitesh Sharma Golu ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी क...

खाटू श्याम तेरा नाम मैं पुकारूं सुबहो शाम लिरिक्स - Khatu Shyam Tera Naam Mai Pukaru Subaho Shyam Lyrics

चित्र
खाटू श्याम तेरा नाम मैं पुकारूं सुबहो शाम लिरिक्स खाटू श्याम तेरा नाम मैं पुकारूं सुबहो शाम खाटू श्याम तेरा नाम हार गया हूँ, टूट गया हूँ, मुझे लेना, तुम संभाल बाबा । तेरे बिना, इस जग में बोलो, कौन सुने, मेरा हाल बाबा ॥  खाटू श्याम, तेरा नाम, मैं पुकारूं, सुबहो शाम ॥   मैं, दर तेरे आया, लेकर, झोली खाली, ओ दुनियाँ के वाली, कर नजर मेहर वाली । ओ दुनियाँ के वाली, कर नजर मेहर वाली... मेरी मुश्किल, का कर इंतजाम, बन जाए काम, खाटू श्याम... खाटू श्याम, तेरा नाम, मैं पुकारूं, सुबहो शाम ॥ सुना है तूँ, हारे का, सहारा श्याम जी, कितनी, जिंदगीयों को, संवारा श्याम जी । आखिरी, उमीद मेरी, तूँ खाटू नरेश, मैं भी तो हूँ, किस्मत का, मारा श्याम जी । मैं भी तो हूँ, किस्मत का, मारा श्याम जी... तूँ मंजिल है, तूँ ही अंजाम, बन जाए काम, खाटू श्याम... खाटू श्याम, तेरा नाम, मैं पुकारूं, सुबहो शाम ॥ शीश के, दानी तूँ सबका, दाता है प्रभु, कलियुग का, राजा, कहा, जाता है प्रभु । तीन बाण, धारी मुझे, रस्ता दिखा, पल पल, मन, घबराता है प्रभु । पल पल, मन, घबराता है प्रभु... मेरे, दिल का...

दया थोड़ी सी कर दो न मेरे दामन को भर दो न लिरिक्स - Daya Thodi Si Kar Do Na Mere Daman Ko Bhar Do Na Lyrics

चित्र
दया थोड़ी सी कर दो न मेरे दामन को भर दो न लिरिक्स दया थोड़ी सी कर दो न मेरे दामन को भर दो ना लाल मैं भी तुम्हारा हूँ तो फिर क्यों बेसहारा हूँ ओ श्याम मेरे श्याम ..... प्रभु मुझ पे कृपा कर दे तू तो ममता की मूरत है मैं प्यासा हूँ तू सागर है मुझे तेरी ज़रूरत है दया की बूँद बरसाओ मुझे ना और तरसाओ लाल मैं भी तुम्हारा हूँ तो फिर क्यों बेसहारा हूँ दया थोड़ी सी कर दो न ..... सभी का बन गया मैं पर कोई मेरा न बन पाया बड़ी ही आस लेकर के तुम्हारे दर पे मैं आया तुम्ही तो हो मेरी हिम्मत तेरे बिन क्या मेरी कीमत लाल मैं भी तुम्हारा हूँ तो फिर क्यों बेसहारा हूँ दया थोड़ी सी कर दो न ..... मेरे हालात पे माधव हर कोई तंज कसता है तड़पता देख कर मुझको ज़माना खूब हँसता है ये दुनिया लाज की दुश्मन दुखाती है ये मेरा मन लाल मैं भी तुम्हारा हूँ तो फिर क्यों बेसहारा हूँ दया थोड़ी सी कर दो न ..... दुखों की रात है तो क्या सुख का सूरज भी निकलेगा देख कर के मेरे आंसू श्याम तेरा दिल पिघलेगा हलक पे जान है मेरी दया का दान दे दे रे लाल मैं भी तुम्हारा हूँ तो फिर क्यों बेसहारा हूँ दया थोड़ी सी कर दो न ...... ओ श्याम मेरे श्याम .........

दरवाजे पे बाबा जय श्री श्याम लिख दिया लिरिक्स - Darwaje Pe Baba Jai Shree Shyam Likh Diya Lyrics

चित्र
दरवाजे पे बाबा जय श्री श्याम लिख दिया लिरिक्स हमने अपने घर पे, तेरा नाम लिख दिया, दरवाजे पे बाबा, जय श्री श्याम लिख दिया घर में हमारे श्याम पूजा है आपकी, घर वाले आपकी उतारते है आरती, मोरछड़ी को आपके ही साथ रख दिया, दरवाजें पर बाबा, जय श्री श्याम लिख दिया बच्चो को हमने तेरा भजन सीखा दिया, खाटू के मंदिर का रास्ता दिखा दिया, जबसे सर पे तुमने मेरे हाथ रख दिया, दरवाजें पर बाबा, जय श्री श्याम लिख दिया सपना था मेरा जब घर मैं बनाऊंगा, मुझसे भी पहले बाबा तुमको बिठाऊंगा, ‘मित्तल’ ने चूरमे का स्वाद चख लिया, दरवाजें पर बाबा, जय श्री श्याम लिख दिया हमने अपने घर पे, तेरा नाम लिख दिया, दरवाजे पे बाबा, जय श्री श्याम लिख दिया Khatu Shyam Ji Ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Darwaje Pe Baba Jai Shree Shyam Likh Diya   Singer:- Kanhiya Mittal Ji   Lyrics  :-Kanhiya Mittal Ji ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी...

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

हंसराज रघुवंशी के भजन51 गौळण42 दादाजी धुनिवाले भजन40 साईं बाबा भजन40 आरती35 भजन लिस्ट35 प्रदीप मिश्रा जी के भजन26 शनिवार special25 देश भक्ति24 उमा लहरी के भजन22 चित्र विचित्र के भजन22 खाटू श्याम जी के भजन12 कन्हैया मित्तल के भजन11 नवरात्रि स्पेशल10 पूनम दीदी के भजन10 अनुराधा पौडवाल के भजन9 होली के गाने8 जया किशोरी जी के भजन7 हरयाणवी भजन7 चालीसा6 बधाई गीत6 रेखा गर्ग के भजन6 शहनाज़ अख़तर के गाने6 शीतल पांडेय के भजन6 हरिहरन के भजन6 अनिरुद्धाचार्य महाराज के भजन5 क़व्वाली5 गरबा स्पेशल5 देवी चित्रलेखा जी के भजन5 निखिल वर्मा के भजन5 बाघेश्वर धाम के भजन4 फोटो2 रसिक पागल महाराज के भजन2 देवकीनन्दन ठाकूर के भजन1 मंगलाष्टक1
ज़्यादा दिखाएं