तेरे बिन कोई ना हमारा है भजन लिरिक्स - Tere Bin Koyi Na Hamara Hai Bhajan Lyrics
तेरे बिन कोई ना हमारा है भजन लिरिक्स तेरे बिन कोई ना हमारा है श्याम तेरा ही अब सहारा है आज आओ मोहन,मुझपे उपकार करो, कष्ट हर लो मेरे सारे,मेरा उद्धार करो | कन्हैया सुनो आज अर्जी मेरी, मैं करता हूँ अरदास दिल से तेरी, कोई ना अपना आज है किसी से नहीं आस है, इक तेरा ही है आसरा, तेरा ही विस्वास है, दिल ने तुमको ही अब पुकारा है, श्याम तेरा ही अब सहारा है..... तेरे दर पे हम आये, मन में यह आशा लाये, आज तक तेरी कृपा से ही काम सब होते आये, खड़े श्याम तेरी शरण आज हम लूटा दे तू खुशिया मिटा दे हर गम, ये जिंदगी की डोर श्याम तेरे ही हाँथ है, मिलेगी सारी खुशियाँ,मिले जो तेरा साथ है, दास अंकुश को तू ही प्यारा है श्याम तेरा ही अब सहारा है..... तेरे बिन कोई ना हमारा है श्याम तेरा ही अब सहारा है Khatu Shyam ji ke Bhakti Bhajan Song Details Song :-Tere Bin Koyi Na Hamara Hai Bhajan Singer:- Lyrics :- ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन म...