संदेश

खाटू श्याम जी के भजन लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नैना जो मिले है सरकार से लिरिक्स - Naina Jo Mile Hai Sarkar Se Lyrics

चित्र
नैना जो मिले है सरकार से लिरिक्स अब लेना देना क्या है जहांन से  दिल लगा खाटू वाले श्याम से  श्याम का रंग चढ़ गया  कसम से  श्याम का रंग चढ़ गया  नैना जो मिले है सरकार से  ऐसा मुस्कुराया  श्याम प्यार से  मुझको दीवाना कर गया  कसम से  श्याम का रंग चढ़ गया  कितनी सुंदर तेरी अदाये  सबको ही भाए सबको लुभाए  दिल को चुराने का हुनर तुझको आए  बंसी बजा के तू पंछी फसाये  कायदे अलग ही है प्यार के  जीत मिलती है दिल हार से  जो भी डूबा वो ही तर गया  कसम से  श्याम का रंग चढ़ गया  अब लेना देना क्या है जहांन से  दिल लगा खाटू वाले श्याम से  श्याम का रंग चढ़ गया  कसम से  श्याम का रंग चढ़ गया  Khatu Shyam ji ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Naina Jo Mile Hai Sarkar Se   Singer:-  Pramod Tripathi   Lyrics  :- Nitesh Sharma Golu ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन हनुमान जी के भजन बधाई गीत आरत

खाटू श्याम तेरा नाम मैं पुकारूं सुबहो शाम लिरिक्स - Khatu Shyam Tera Naam Mai Pukaru Subaho Shyam Lyrics

चित्र
खाटू श्याम तेरा नाम मैं पुकारूं सुबहो शाम लिरिक्स खाटू श्याम तेरा नाम मैं पुकारूं सुबहो शाम खाटू श्याम तेरा नाम हार गया हूँ, टूट गया हूँ, मुझे लेना, तुम संभाल बाबा । तेरे बिना, इस जग में बोलो, कौन सुने, मेरा हाल बाबा ॥  खाटू श्याम, तेरा नाम, मैं पुकारूं, सुबहो शाम ॥   मैं, दर तेरे आया, लेकर, झोली खाली, ओ दुनियाँ के वाली, कर नजर मेहर वाली । ओ दुनियाँ के वाली, कर नजर मेहर वाली... मेरी मुश्किल, का कर इंतजाम, बन जाए काम, खाटू श्याम... खाटू श्याम, तेरा नाम, मैं पुकारूं, सुबहो शाम ॥ सुना है तूँ, हारे का, सहारा श्याम जी, कितनी, जिंदगीयों को, संवारा श्याम जी । आखिरी, उमीद मेरी, तूँ खाटू नरेश, मैं भी तो हूँ, किस्मत का, मारा श्याम जी । मैं भी तो हूँ, किस्मत का, मारा श्याम जी... तूँ मंजिल है, तूँ ही अंजाम, बन जाए काम, खाटू श्याम... खाटू श्याम, तेरा नाम, मैं पुकारूं, सुबहो शाम ॥ शीश के, दानी तूँ सबका, दाता है प्रभु, कलियुग का, राजा, कहा, जाता है प्रभु । तीन बाण, धारी मुझे, रस्ता दिखा, पल पल, मन, घबराता है प्रभु । पल पल, मन, घबराता है प्रभु... मेरे, दिल का, तूँ बन

दया थोड़ी सी कर दो न मेरे दामन को भर दो न लिरिक्स - Daya Thodi Si Kar Do Na Mere Daman Ko Bhar Do Na Lyrics

चित्र
दया थोड़ी सी कर दो न मेरे दामन को भर दो न लिरिक्स दया थोड़ी सी कर दो न मेरे दामन को भर दो ना लाल मैं भी तुम्हारा हूँ तो फिर क्यों बेसहारा हूँ ओ श्याम मेरे श्याम ..... प्रभु मुझ पे कृपा कर दे तू तो ममता की मूरत है मैं प्यासा हूँ तू सागर है मुझे तेरी ज़रूरत है दया की बूँद बरसाओ मुझे ना और तरसाओ लाल मैं भी तुम्हारा हूँ तो फिर क्यों बेसहारा हूँ दया थोड़ी सी कर दो न ..... सभी का बन गया मैं पर कोई मेरा न बन पाया बड़ी ही आस लेकर के तुम्हारे दर पे मैं आया तुम्ही तो हो मेरी हिम्मत तेरे बिन क्या मेरी कीमत लाल मैं भी तुम्हारा हूँ तो फिर क्यों बेसहारा हूँ दया थोड़ी सी कर दो न ..... मेरे हालात पे माधव हर कोई तंज कसता है तड़पता देख कर मुझको ज़माना खूब हँसता है ये दुनिया लाज की दुश्मन दुखाती है ये मेरा मन लाल मैं भी तुम्हारा हूँ तो फिर क्यों बेसहारा हूँ दया थोड़ी सी कर दो न ..... दुखों की रात है तो क्या सुख का सूरज भी निकलेगा देख कर के मेरे आंसू श्याम तेरा दिल पिघलेगा हलक पे जान है मेरी दया का दान दे दे रे लाल मैं भी तुम्हारा हूँ तो फिर क्यों बेसहारा हूँ दया थोड़ी सी कर दो न ...... ओ श्याम मेरे श्याम ......

दरवाजे पे बाबा जय श्री श्याम लिख दिया लिरिक्स - Darwaje Pe Baba Jai Shree Shyam Likh Diya Lyrics

चित्र
दरवाजे पे बाबा जय श्री श्याम लिख दिया लिरिक्स हमने अपने घर पे, तेरा नाम लिख दिया, दरवाजे पे बाबा, जय श्री श्याम लिख दिया घर में हमारे श्याम पूजा है आपकी, घर वाले आपकी उतारते है आरती, मोरछड़ी को आपके ही साथ रख दिया, दरवाजें पर बाबा, जय श्री श्याम लिख दिया बच्चो को हमने तेरा भजन सीखा दिया, खाटू के मंदिर का रास्ता दिखा दिया, जबसे सर पे तुमने मेरे हाथ रख दिया, दरवाजें पर बाबा, जय श्री श्याम लिख दिया सपना था मेरा जब घर मैं बनाऊंगा, मुझसे भी पहले बाबा तुमको बिठाऊंगा, ‘मित्तल’ ने चूरमे का स्वाद चख लिया, दरवाजें पर बाबा, जय श्री श्याम लिख दिया हमने अपने घर पे, तेरा नाम लिख दिया, दरवाजे पे बाबा, जय श्री श्याम लिख दिया Khatu Shyam Ji Ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Darwaje Pe Baba Jai Shree Shyam Likh Diya   Singer:- Kanhiya Mittal Ji   Lyrics  :-Kanhiya Mittal Ji ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के

खाटू श्याम तेरा नाम मैं पुकारू सुबहो शाम लिरिक्स - Khatu Shyam Tere Naam Mai Pukaru Subaho Sham Lyrics

चित्र
खाटू श्याम तेरा नाम मैं पुकारू सुबहो शाम लिरिक्स  हार गया हुँ टूट गया हुँ मुझे लेना तुम संभाल बाबा तेरे बिना इस जग में बोलो कौन सुने मेरा हाल बाबा खाटू श्याम तेरा नाम मैं पुकारू सुबहो- शाम मैं दर तेरे आया ले कर झोली खाली ओ दुनिया के वाली कर नज़र मेहर वाली मेरी मुश्किल का कर इंतजाम बन जाये काम खाटू श्याम खाटू श्याम तेरा नाम मैं पुकारू सुबहो- शाम सुना है तू हारे का सहारा श्याम जी कितनी जिंदगियों को सवारा श्याम जी आखरी उम्मीद मेरी तू खाटू नरेश मैं भी तो हूँ किस्मत का मारा श्याम जी तू मंज़िल है तू ही अंज़ाम बन जाये काम खाटू श्याम खाटू श्याम तेरा नाम मैं पुकारू सुबहो- शाम शीश के दानी तू सबका दाता है प्रभू कलयुग का राजा कहा जाता है प्रभू तीन बाण धारी मुझे रस्ता दिखा पल पल मन घबराता है प्रभू मेरे दिल का तू बन आराम बन जाये काम खाटू श्याम खाटू श्याम तेरा नाम मैं पुकारू सुबहो- शाम दिल से फरियाद निकली है सरकार डूबती नैया को तू लगा दे उस पार तेरी चौखट पे तेरा होके आ गया तेरा ही रहूंगा अब लख दातार मेरा जग में हो रोशन नाम बन जाये काम खाटू श्याम खाटू श्याम तेरा नाम मैं पुकारू सुबहो- शाम खाटू श्याम त

खाटू श्याम जी के भजन - Khatu Shyam Ji Ke Bhajan

 खाटू श्याम जी के भजन खाटू श्याम तेरा नाम मैं पुकारू सुबहो शाम लिरिक्स खाटू वाले श्याम धनि मने चस्का एक तेरी यारी का लिरिक्स खाटू वाला श्याम धनि मेरा यार है लिरिक्स खाटू वाले श्याम धनि मने चस्का एक तेरी यारी का लिरिक्स मैं लाडला खाटु वाले का लिरिक्स गजब मेरे खाटू वाले गजब थारे ठाठ निराले  लिरिक्स लेने आजा खाटू वाले रींगस के उस मोड़ पे लिरिक्स हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है लिरिक्स नैना जो मिले है सरकार से लिरिक्स

हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है लिरिक्स - Hara Hu Baba Par Tujhpe Bharosa Hai Lyrics

चित्र
हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है लिरिक्स  हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है, जीतूंगा एक दिन मेरा दिल ये कहता है, मेरे मांझी बन जाओ मेरी नाव चला जाओ, बेटे को बाबा श्याम गले लगा जाओ, हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है, मैंने सुना है तू दुखड़े मिटाता , बिन बोले भक्तों की बिगड़ी बनाता, मिलता ना किनारा है ना कोई और सहारा है, हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है, तुमसे ही जीवन मेरा ओ मेरे बाबा, कैसे चलेगा समझ ना आता, तुम धीर बंधाते हो तो साँसें चलती हैं, मुझे समझ ना आता है मेरी क्या गलती है, हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है, परिवार मेरा तेरे गुण है जाता, दोषी तो मैं हूँ उन्हें क्यों सताता, उनको भी भरोसा है तूने पाला पोसा है, हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है, Bhakti Bhajan Song Details   Song  :-Hara Hu Baba Par Tujhpe Bharosa Hai   Singer:-Kanhaiya Mittal   Lyrics  :-  ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा

लेने आजा खाटू वाले रींगस के उस मोड़ पे लिरिक्स - Lene Aaja Khatu Wale Ringas Ke Us Mod Pe Lyrics

चित्र
लेने आजा खाटू वाले रींगस के उस मोड़ पे लिरिक्स आ गया मैं दुनियांदारी, सारी बाबा छोड़ के, लेने आजा खाटू वाले, रींगस के उस मोड़ पै, लेने आजा खाटू वाले, रींगस के उस मोड़ पै। हार गया मैं इस दुनियां से, अब तो मुझको थाम ले, कहा मुझे किसी श्याम भगत ने, बाबा का तू नाम ले, अपने पराए छोड़ गए सब, दिल मेरा ये तोड़ के, लेने आजा खाटू वाले, रींगस के उस मोड़ पै। तीन बाण के कलाधारी, कला मुझे भी दिखा दे तू, जैसे दर्शन सबको देता, वैसे मुझे करा दे तू, अब मैं खड़ा हूँ द्वार तुम्हारे, दोनों हाथ जोड़ के, लेने आजा खाटू वाले, रींगस के उस मोड़ पै। मैं ना जानूँ पूजा अर्चन, तुझको अपना मान लिया, तू ही दौलत तू ही शौहरत, इतना बाबा जान लिया, अपना बना ले इस मित्तल को, दिल को दिल से जोड़ के, लेने आजा खाटू वाले, रींगस के उस मोड़ पै। मुझको है विश्वास मुझे तू, इक दिन बाबा तारेगा, तुझ पे भरोसा करने वाला, जग में कभी ना हारेगा, जिनपे किया भरोसा मैंने, छोड़ गए वो रोड़ पे, लेने आजा खाटू वाले, रींगस के उस मोड़ पै। आ गया मैं दुनियादारी, सारी बाबा छोड़ के, लेके आजा खाटू वाले, रींगस के उस मोड़ पे, लेने आजा खाटू वाले, रींगस के उस

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं