जन्मदिन सांवरे का आया लिरिक्स - Janamdin Saware Ka Aaya Lyrics
जन्मदिन सांवरे का आया लिरिक्स सारे भक्तों को साथ में ले लो, फुलों की माला हाथों में ले लो, मिश्री मावे का ठेठ बनाके, श्याम घनी को भोग लगा दो, ऐसा लगा दो इनका जयकारा, गूंज उठे संसार यह सारा, जन्मदिन सांवेर का आया, खाटू नरेश जी का आया,।। कार्तिक की ग्यारस प्यारी, भक्तों की भीड़ है भारी, खाटू में रंग लगा है, सांवरिया श्याम सजा दे, कोई फूल की माला लाया, कोई इत्र लेके आया, जैसा भी प्रेमी आया, बाबा ने गले लगाया, ढोल नगाड़ा जोर से बजाओ, सारी दुनिया में शोर मचाओ, जन्मदिन सांवरे का आया, खाटू नरेश जी का आया।। ये सूरज चंदा तारे, धरती पर सभी उतारे, श्री श्याम घनी से मिलने, खाटू मैं सभी पधारे, कोई कहता काला- काला, कोई कहता गोरा -गोरा, मैं तो दुनिया से बोलु मेरा बाबा चांद चकोरा, नजर उतारो नर रंगवारो, सबसे सुंदर श्याम हमारो, जन्मदिन सांवरे का आया, खाटू नरेश जी का आया।। माता मौरवी के लल्ला, दुनिया में तेरो हल्ला, तेरे जन्मदिवस पर , झूमे गली मोहल्ला, कोई नाचे दे दे ताल, कोई नाचे है बेताल, जो झूम नाचे गाए, उनको करदे निहार, तोरण द्वार के देखा नजारे, मित्तल के संग तू भी गाए, जन्मदिन सांवरे का...