दुनिया मांगे सोना चांदी मुझे जरूरत तेरी लिरिक्स - Duniya Mange Sona Chandi Mujhe Jarurat Teri Lyrics
दुनिया मांगे सोना चांदी मुझे जरूरत तेरी लिरिक्स
श्याम तुम्हारे दास पुकारे
सुन लेना
मेरी अर्जी है चरणों मे
रख लेना
दुनिया मांगे सोना चांदी
मुझे जरूरत तेरी
द्वार खडा हु तेरे बाबा
झोली भर दो मेरी
मन मेरा ये कही और ना अब
लागे ना
ये तेरा है समझाने से
समझे ना
ये पगला है समझाने से
समझे ना
जग को भाए झूठे रिश्ते
झूठी माया सारी
मै भी था उन सब लोगों मे
आँख खुली अब मेरी
बिन मांगे सबकुछ मिल जाता
क्या कहना
मेरी अर्जी है चरणों मे
रख लेना
मेरी अर्जी है चरणों मे
रख लेना
सब से हारा दास तुम्हारा
बन बैठ हु तेरा
दुख के सागर भरे हुए है
तुम बिन कौन है मेरा
आस लगाए दर पे आए
सुन लेना
मेरी अर्जी है चरणों मे
रख लेना
मेरी अर्जी है चरणों मे
रख लेना
लाज राखी है हरदम मेरी
कभी ना करते देरी
मै हु तुम्हारा दास दयालु
मुझे जरूरत तेरी
भगवंत स्वास है जब तक
श्याम को भज लेना
ये तेरा है समझाने से
समझे ना
ये पगला है समझाने से
समझे ना
श्याम तुम्हारे दास पुकारे
सुन लेना
मेरी अर्जी है चरणों मे
रख लेना
Khatu Shyam ji Ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें