दुनिया मांगे सोना चांदी मुझे जरूरत तेरी लिरिक्स - Duniya Mange Sona Chandi Mujhe Jarurat Teri Lyrics

दुनिया मांगे सोना चांदी मुझे जरूरत तेरी लिरिक्स

फिल्मी तर्ज - दिल दीवाना बिन सजना के माने ना

श्याम तुम्हारे दास पुकारे 
सुन लेना 
मेरी अर्जी है चरणों मे 
रख लेना 

दुनिया मांगे सोना चांदी 
मुझे जरूरत तेरी 
द्वार खडा हु तेरे बाबा 
झोली भर दो मेरी 
मन मेरा ये कही और ना अब 
लागे ना 
ये तेरा है समझाने से 
समझे ना 
ये पगला है समझाने से 
समझे ना 

जग को भाए झूठे रिश्ते 
झूठी माया सारी
मै भी था उन सब लोगों मे 
आँख खुली अब मेरी 
बिन मांगे सबकुछ मिल जाता 
क्या कहना
मेरी अर्जी है चरणों मे 
रख लेना 
मेरी अर्जी है चरणों मे 
रख लेना 

सब से हारा दास तुम्हारा 
बन बैठ हु तेरा 
दुख के सागर भरे  हुए है 
तुम बिन कौन है मेरा 
आस लगाए दर पे आए 
सुन लेना 
मेरी अर्जी है चरणों मे 
रख लेना 
मेरी अर्जी है चरणों मे 
रख लेना 

लाज राखी है हरदम मेरी 
कभी ना करते देरी 
मै हु तुम्हारा दास दयालु 
मुझे जरूरत तेरी
भगवंत स्वास है जब तक 
श्याम को भज लेना 
ये तेरा है समझाने से 
समझे ना
ये पगला है समझाने से 
समझे ना  

श्याम तुम्हारे दास पुकारे 
सुन लेना 
मेरी अर्जी है चरणों मे 
रख लेना 


Khatu Shyam ji Ke Bhakti Bhajan Song

 Song  :- Duniya Mange Sona Chandi Mujhe Jarurat Teri

 Singer:- Bhagwat Suthar

 Lyrics  :-Bhagwat Suthar

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

कृष्णाच्या गवळणी मराठी लिरिक्स - Krishanachya Gavlani Marathi Lyrics

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )