संदेश

अनुराधा पौडवाल के भजन लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मैं परदेशी हूँ पहली बार आया हूँ लिरिक्स - Main Pardesi Hoon Pahli Baar Aaya Hu Lyrics

चित्र
मैं परदेशी हूँ पहली बार आया हूँ लिरिक्स मैं परदेशी हूँ पहली बार आया हूँ, दर्शन करने मैया के दरबार आया हूँ । ऐ लाल चुनरिया वाली बेटी ये तो बताओ माँ के भवन जाने का रास्ता किधर से है इधर से है या उधर से सुन रे भक्त परदेशी, इतनी जल्दी है कैसी अरे जरा घूम लो फिर लो रौनक देखो कटरा की जाओ तुम वहां जाओ, पहले पर्ची कटाओ ध्यान मैया का धरो, इक जैकारा लगाओ चले भक्तों की टोली, संग तुम मिल जाओ, तुम्हे रास्ता दिखा दूँ, मेरे पीछे चले आओ ये है दर्शनी डयोढ़ी, दर्शन पहला है ये करो यात्रा शुरू तो जय माता दी कह यहाँ तलक तो लायी बेटी आगे भी ले जाओ न मैं परदेशी हूँ पहली बार आया हूँ... इतना शीतल जल ये कौन सा स्थान है बेटी ये है बाणगंगा, पानी अमृत समान, होता तन मन पावन, करो यहाँ रे स्नान माथा मंदिर में टेको, करो आगे प्रस्थान, चरण पादुका वो आई, जाने महिमा जहान मैया जग कल्याणी माफ़ करना मेरी भूल, मैंने माथे पे लगाई तेरी चरणों की धूल अरे यहाँ तलक तो लायी बेटी आगे भी ले जाओ न मैं परदेशी हूँ पहली बार आया हूँ... ये हम कहा आ पहुंचे ये कौन सा स्थान है बेटी ये है आदि कुवारी महिमा है इसकी भ...

सुबह सुबह ले गणपति नाम लिरिक्स - Subah Subah Le Ganapati Naam Lyrics

सुबह सुबह ले गणपति नाम लिरिक्स सुबह-सुबह ले गणपति नाम बन जायेगे बिगड़े काम  सुबह-सुबह ले गणपति नाम कट जायेंगे कष्ट तमाम सुबह-सुबह ले शिव का नाम बन जायेगे बिगड़े काम   ॐ गजानन नमः ॐ गजानन नमः ॐ गजानन नमः अष्ट विनायक रूप विराजे मंदिर में एक दन्त भगवन फिसले जब कोई मार्ग से अपने हाथ बड़ा उसे लेते थाम सुबह-सुबह ले गणपतिनाम कट जायेंगे कष्ट तमाम सुबह-सुबह ले गणपति नाम बन जायेगे बिगड़े काम   ॐ गजानन नमः ॐ गजानन नमः Ganesh ji Special Bhakti Bhajan Song    Song  :- Subah Subah Le Ganapati Naam   Singer:- Anuradha Paudwal   Lyrics  :-  ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन हनुमान जी के भजन बधाई गीत आरति संग्रह चालीसा संग्रह

करलो पूजा गणेश कि भाई लिरिक्स - Kar Lo Pooja Ganesh Ki Bhai Lyrics

चित्र
करलो पूजा गणेश कि भाई  लिरिक्स प्यारा नाम है अष्टविनायक  लोगो को समझादो  दुनिया को कहलादो  मन मंदिर में कहलादो करलो पूजा गणेश कि भाई  घड़ी पूजन कि पावन है आई  एक दन्त गणराज कि गरिमा  श्रद्धा से जो गावे  ऋद्धि सिद्धि संस्कार प्राप्त कर  पार उतर वो जाये  धुप दीप नैवैध्य चढ़ाकर  श्रद्धा भक्ति बढ़ाऊ  बदले में उस दयावंत से  कोटि कोटि फल पाऊ करलो पूजा गणेश कि भाई  घड़ी पूजन कि पावन है आई  अक्षय दया करके हे गणपति  देवे सबके अपने  धन दौलत निज धाम है देते  सत्य करे जो सपने  मोह माया क्षण विकार को  मन में पलने दो  दुर्वाधन मोदक लड्डू का  सदा भोग लगने दो  करलो पूजा गणेश कि भाई  घड़ी पूजन कि पावन है आई  Bhakti Bhajan Song Details   Song  :-Kar Lo Pooja Ganesh Ki Bhai    Singer:-Anuradha Paudwal   Lyrics  :- ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन ग...

ओम गजानना मेरे गणपति बेडा पार करो लिरिक्स - Om Gajanana Mere Ganpati Beda Par Karo Lyrics

चित्र
ओम गजानना मेरे गणपति बेडा पार करो लिरिक्स ओम गजानना, ओम गजानना ओम गजानना, ओम गजानना मेरे गणपति बेडा पार करो, रस भक्ति का हर बार भरो। मन मंदिर पावन हो जाये मुझे मे ऐसा ही ज्ञान भरो॥ मेरे गणपति बेडा पार करो ओम गजानना, ओम गजानना ओम गजानना, ओम गजानना तुमने ही सृष्टि सजाई है जन जन की कलि खिलाई है। सुख दुःख में तुम्ही सहायक हो विघ्नेश तुम्ही विनायक हो। मै जय जयकार करूँ तेरी, पथ मेरा कुछ आसान करो॥ मेरे गणपति बेडा पार करो ओम गजानना, ओम गजानना ओम गजानना, ओम गजानना मुझे और सहारा कोई नहीं तुम स्वामी हो, तुम दाता हो। मेरे बिगड़ी किस्मत के गणपति बस तुम ही एक विधाता हो। जग की चिंता हरने वाले अब मेरा भी उद्धार करो॥ मेरे गणपति बेडा पार करो ओम गजानना, ओम गजानना ओम गजानना, ओम गजानना मेरे गणपति बेडा पार करो रस भक्ति का हर बार भरो। मन मंदिर पावन हो जाये मुझे मे ऐसा ही ज्ञान भरो॥  मेरे गणपति बेडा पार करो ओम गजानना, ओम गजानना ओम गजानना, ओम गजानना Bhakti Bhajan Song Details   Song  :-Om Gajanana Mere Ganpati Beda Par Karo   Singer:-Anuradha Paudwal   Lyrics  :- ऐस...

गणपति बाप्पा हर लो भक्तो कि पीर लिरिक्स - Ganpati Bappa Har Lo Bhakto Ki Peer Lyrics

चित्र
गणपति बाप्पा हर लो भक्तो कि पीर लिरिक्स गणपति बाप्पा हर लो भक्तो कि पीर  हर बरस आयेंगे हम सागर तीर  रिद्धि सिद्धि के दाता हो तुम ही विधाता  तुम ही गुरु सखा तुम पितु माता  तेरी बिदाई है प्रभु उड़े है अबीर हर बरस आयेंगे हम सागर तीर   गणपति बाप्पा हर लो भक्तो कि पीर  हर बरस आयेंगे हम सागर तीर  तुम ही सहारा देवा तुम ही हो आशा  पूजा ही ना जाने हम हर लो निराशा  होठो पे प्यास है देवा आँखों में नीर  हर बरस आयेंगे हम सागर तीर  गणपति बाप्पा हर लो भक्तो कि पीर  हर बरस आयेंगे हम सागर तीर  गणपति बाप्पा मोरया  अगले बरस तु जल्दी आ  गणपति बाप्पा मोरया  अगले बरस तु जल्दी आ गणपति बाप्पा मोरया  अगले बरस तु जल्दी आ Bhakti Bhajan Song Details   Song  :-Ganpati Bappa Har Lo Bhakto Ki Peer   Singer:- Anuradha Paudwal   Lyrics  :- ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता ...

अनुराधा पौडवाल के भजन - Anuradha Paudwal Bhajan Lyrics

 अनुराधा पौडवाल के भजन हे शम्भु बाबा मेरे भोलेनाथ लिरिक्स ऐसी सुबह ना आए आए ना ऐसी श्याम लिरिक्स शिव शंकर को जिसने पूजा लिरिक्स जय शिव ओंकारा आरती लिरिक्स गणपति बाप्पा हर लो भक्तो कि पीर लिरिक्स ओम गजानना मेरे गणपति बेडा पार करो लिरिक्स करलो पूजा गणेश कि भाई  लिरिक्स सुबह सुबह ले गणपति नाम लिरिक्स मैं परदेशी हूँ पहली बार आया हूँ लिरिक्स

ऐसी सुबह ना आए आए ना ऐसी श्याम लिरिक्स - Aisi Subah Na Aaye Aaye Na Aisi Shyam Lyrics

चित्र
ऐसी सुबह ना आए आए ना ऐसी श्याम लिरिक्स शिव है शक्ति शिव है भक्ति, शिव है मुक्ति धाम शिव है ब्रह्मा शिव है विष्णु, शिव है मेरा राम ऐसी सुबह ना आए, आए ना ऐसी श्याम जिस दिन जुबा पे मेरी आए ना शिव का नाम मन मंदिर में वास है तेरा, तेरी छवि बसाई प्यासी आत्मा बनके जोगन, तेरी शरण में आई तेरी ही शरण में पाया, मैंने यह विश्राम ऐसी सुबह ना आए, आए ना ऐसी शाम तेरी खोज में ना जेने, कितने युग मेरे बीते अंत में काम क्रोध मद हारे, हे भोले तुम जीते मुक्त किया तूने प्रभु मुझको, शत शत है प्रणाम ऐसी सुबह ना आए, आए ना ऐसी शाम सर्व कला संम्पन तुम्ही हो. हे मेरे परमेश्वर दर्शन देकर धन्य करो अब, हे त्रिनेत्र महेश्वर भाव सागर से तर जाउंगी, लेकर तेरा नाम ऐसी सुबह ना आए, आए ना ऐसी शाम   Bhakti Bhajan Song Details Shiv Bhajan: Aisi Subah Na Aaye  Singer:  ANURADHA PAUDWAL Music Director: Dilip Sen-Sameer Sen  Lyricist: Dev Kohli भोलेनाथ के नये भजन आप यहाँ पर देख सकते है  मेरा भोला है भंडारी करे नंदी की सवारी भोलेनाथ हे भोळ्या शंकरा ये तेरा करम है भोले क़व्वाली भजन फरियाद मेरीसुनकर भोलेनाथ चल...

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

हंसराज रघुवंशी के भजन51 साईं बाबा भजन40 दादाजी धुनिवाले भजन37 आरती35 भजन लिस्ट35 गौळण31 प्रदीप मिश्रा जी के भजन26 शनिवार special25 देश भक्ति23 उमा लहरी के भजन22 चित्र विचित्र के भजन21 खाटू श्याम जी के भजन12 कन्हैया मित्तल के भजन11 नवरात्रि स्पेशल10 पूनम दीदी के भजन10 अनुराधा पौडवाल के भजन9 होली के गाने8 जया किशोरी जी के भजन7 हरयाणवी भजन7 चालीसा6 बधाई गीत6 रेखा गर्ग के भजन6 शहनाज़ अख़तर के गाने6 शीतल पांडेय के भजन6 हरिहरन के भजन6 अनिरुद्धाचार्य महाराज के भजन5 क़व्वाली5 गरबा स्पेशल5 देवी चित्रलेखा जी के भजन5 निखिल वर्मा के भजन5 बाघेश्वर धाम के भजन4 फोटो2 रसिक पागल महाराज के भजन2 देवकीनन्दन ठाकूर के भजन1 मंगलाष्टक1
ज़्यादा दिखाएं