ऐसी सुबह ना आए आए ना ऐसी श्याम लिरिक्स - Aisi Subah Na Aaye Aaye Na Aisi Shyam Lyrics
ऐसी सुबह ना आए आए ना ऐसी श्याम लिरिक्स
शिव है शक्ति शिव है भक्ति,
शिव है मुक्ति धाम
शिव है ब्रह्मा शिव है विष्णु,
शिव है मेरा राम
ऐसी सुबह ना आए,
आए ना ऐसी श्याम
जिस दिन जुबा पे मेरी
आए ना शिव का नाम
मन मंदिर में वास है तेरा,
तेरी छवि बसाई
प्यासी आत्मा बनके जोगन,
तेरी शरण में आई
तेरी ही शरण में पाया,
मैंने यह विश्राम
ऐसी सुबह ना आए,
आए ना ऐसी शाम
तेरी खोज में ना जेने,
कितने युग मेरे बीते
अंत में काम क्रोध मद हारे,
हे भोले तुम जीते
मुक्त किया तूने प्रभु मुझको,
शत शत है प्रणाम
ऐसी सुबह ना आए,
आए ना ऐसी शाम
सर्व कला संम्पन तुम्ही हो.
हे मेरे परमेश्वर
दर्शन देकर धन्य करो अब,
हे त्रिनेत्र महेश्वर
भाव सागर से तर जाउंगी,
लेकर तेरा नाम
ऐसी सुबह ना आए,
आए ना ऐसी शाम
शिव है मुक्ति धाम
शिव है ब्रह्मा शिव है विष्णु,
शिव है मेरा राम
ऐसी सुबह ना आए,
आए ना ऐसी श्याम
जिस दिन जुबा पे मेरी
आए ना शिव का नाम
मन मंदिर में वास है तेरा,
तेरी छवि बसाई
प्यासी आत्मा बनके जोगन,
तेरी शरण में आई
तेरी ही शरण में पाया,
मैंने यह विश्राम
ऐसी सुबह ना आए,
आए ना ऐसी शाम
तेरी खोज में ना जेने,
कितने युग मेरे बीते
अंत में काम क्रोध मद हारे,
हे भोले तुम जीते
मुक्त किया तूने प्रभु मुझको,
शत शत है प्रणाम
ऐसी सुबह ना आए,
आए ना ऐसी शाम
सर्व कला संम्पन तुम्ही हो.
हे मेरे परमेश्वर
दर्शन देकर धन्य करो अब,
हे त्रिनेत्र महेश्वर
भाव सागर से तर जाउंगी,
लेकर तेरा नाम
ऐसी सुबह ना आए,
आए ना ऐसी शाम
Bhakti Bhajan Song Details
Singer: ANURADHA PAUDWAL
Music Director: Dilip Sen-Sameer Sen
Lyricist: Dev Kohli
भोलेनाथ के नये भजन आप यहाँ पर देख सकते है
- मेरा भोला है भंडारी करे नंदी की सवारी भोलेनाथ
- हे भोळ्या शंकरा
- ये तेरा करम है भोले क़व्वाली भजन
- फरियाद मेरीसुनकर भोलेनाथ चले आना भजन
- सजा दो घर कोगुलशन सा मेरे भोलेनाथ आये है
- नगर में जोगी आयाभेद कोई समझ ना पाया भजन
- शिवजी तेरे द्वारहम भी आयेंगे फ़िल्मी तर्ज भजन
- सांसो की माला पेसिमरु मै शिव का नाम
- डम डम डमरू बजानाहोगा भोले मेरी कुटिया में आना होगा
- सुन महादेवा होमेरे भोले से भोले बाबा ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है
Jay baba ki
जवाब देंहटाएंजय भोले नाथ
जवाब देंहटाएंhar har mahadev 🚩🚩
जवाब देंहटाएंPrahlad
जवाब देंहटाएंAnandmay bhajan
Thanks
HariOm Namah shivay -2
जवाब देंहटाएं