शिवजी तेरे द्वार हम भी आयेंगे लिरिक्स - Shivji Tere Dwar Hum Bhi Ayenge Lyrics
शिवजी तेरे द्वार हम भी आयेंगे लिरिक्स
शिवजी तेरे द्वार हम भी आयेंगे
गंगाजल से आपको हम नहलायेंगे
जनम जनम का प्यासा ये मन
तेरे शरण में ही आयेंगे हम
हम दीवाने हो गये है आपके
हर साँस में तेरे गुण गायेंगे
बोलो बोलो बम बम तेरे मिट जाये गम
दुःख दूर रहेंगे तुझसे जनम जनम
शिवजी तेरे द्वार हम भी आयेंगे
गंगाजल से आपको हम नहलायेंगे
भोलेनाथ के नये भजन आप यहाँ पर देख सकते है
- मेरा भोला है भंडारी करे नंदी की सवारी भोलेनाथ
- हे भोळ्या शंकरा
- हे शम्भु बाबामेरे भोलेनाथ तीनो लोक में तू ही तू शिव भजन
- ये तेरा करम है भोले क़व्वाली भजन
- फरियाद मेरीसुनकर भोलेनाथ चले आना भजन
- सजा दो घर कोगुलशन सा मेरे भोलेनाथ आये है
- नगर में जोगी आयाभेद कोई समझ ना पाया भजन
- सांसो की माला पेसिमरु मै शिव का नाम
- डम डम डमरू बजानाहोगा भोले मेरी कुटिया में आना होगा
- सुन महादेवा होमेरे भोले से भोले बाबा
- भोलेनाथ का चेला
- भोले चेला बना ले
Filmi Tarj Bhajan Shivji Tere Dwar Hum Bhi Ayenge
फ़िल्मी तर्ज -तू मेरा सनम मेरा हमदम
Filmi Tarj - Tu Mera Hai Sanam Tu Mera Humdum
Bhakti bhajan
जवाब देंहटाएंTarg teri raski Kaar tune pahili nagar