सजा दो घर को गुलशन सा मेरे भोलेनाथ आये है लिरिक्स - Saja Do Ghar Ko Gulshan Sa Mere Bholenath aaye Hai Lyrics
सजा दो घर को गुलशन सा मेरे भोलेनाथ आये है लिरिक्स
सजा दो घर को गुलशन सा
मेरे भोलेनाथ आये है
लगी कुटिया भी दुल्हन सी
मेरे भोलेनाथ आये है
पखारो इनके चरणों को
बहाकर प्रेम की गंगा
बिछा दो अपनी पलकों को
मेरे भोलेनाथ आये है
उमड़ आयी मेरी आँखे
देखकर अपने बाबा को
हुयी रोशन मेरी गलिया
मेरे भोलेनाथ आये है
तुम आकर फिर नही जाना
मेरी इस सुनी दुनिया से
कहू हरदम यही सबसे
मेरे भोलेनाथ आये है
लगी कुटिया भी दुल्हन सी
मेरे भोलेनाथ आये है
सजा दो घर को गुलशन सा
मेरे भोलेनाथ आये है
भोलेनाथ के नये भजन आप यहाँ पर देख सकते है
- मेरा भोला है भंडारी करे नंदी की सवारी भोलेनाथ
- हे भोळ्या शंकरा
- हे शम्भु बाबामेरे भोलेनाथ तीनो लोक में तू ही तू शिव भजन
- ये तेरा करम है भोले क़व्वाली भजन
- फरियाद मेरीसुनकर भोलेनाथ चले आना भजन
- नगर में जोगी आयाभेद कोई समझ ना पाया भजन
- शिवजी तेरे द्वारहम भी आयेंगे फ़िल्मी तर्ज भजन
- सांसो की माला पेसिमरु मै शिव का नाम
- डम डम डमरू बजानाहोगा भोले मेरी कुटिया में आना होगा
- सुन महादेवा होमेरे भोले से भोले बाबा
- भोलेनाथ का चेला
- भोले चेला बना ले
सजा दो घर को गुलशन सा मेरे भोलेनाथ आये है भजन लिरिक्स
Saja Do Ghar Ko Gulshan Sa Mere Bholenath aaye Hai Shiv Bhajan Lyrics Hindi
ऐसे ही सुन्दर भजन आप यहां पर देख सखते है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें