मोरी अरज सुनो गणराजा हे देवो के महाराजा लिरिक्स - Mori Araj Suno Ganraja He Devo Ke Maharaja Lyrics
मोरी अरज सुनो गणराजा हे देवो के महाराजा लिरिक्स कहते तेरे दर पे बनता है नसीबा सबका तू ही सुनता है सबके दुखड़े तू ही है दाता सबका एक मेरी फरियाद भी सुनले भगवन तू ही चलाता है जग में खाता सब का मोरी अरज सुनो गणराजा हे देवो के महाराजा मोरे भाग्य जगाने आजा मोरे भाग्य जगाने आजा तेरे दर पे देखे है मैंने मंगतो की झोली भरती है और काम सभी बन जाते है बिगड़ी तक़दीर सवरती है मोरी लाज राखो गणराजा हे देवो के महाराजा मोरी अरज सुनो गणराजा हे देवो के महाराजा दर दर की ठोकर खा कर मै अब द्वार तुम्हारे आई हु बस तुम से आस लगायी है फरियाद मै ये ही लाया हु मोरी विपत हरो गणराजा हे देवो के महाराजा मोरी अरज सुनो गणराजा हे देवो के महाराजा अंतिम यही इच्छा मेरी दिन रात तेरे गुण गाऊ मै और श्याम सुबह तेरा नाम जपु और तेरी चौखट पे मर जाऊ मै मेरी सुध लो गणराजा हे देवो के महाराजा मोरी अरज सुनो गणराजा हे देवो के महाराजा Ganesh ji ke Bhakti Bhajan Song Song :- Mori Araj Suno Ganraja He Devo Ke Maharaja Singer:- Shahnaaz Akhtar Lyrics :- Shahnaaz Akhtar ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी ग