मेरी विनती यही है दादाजी लिरिक्स - Meri Vinti Yahi Hai Dadaji Lyrics
मेरी विनती यही है दादाजी लिरिक्स
मेरी विनती यही है दादाजी
कृपा बरसाए रखना
मुझे तेरा ही सहारा धुनिवाले ,
मुझे तेरा ही सहारा धुनिवाले ,
चरणों से लिपटाए रखना
छोड दुनिया के झूठे नाते सारे,
छोड दुनिया के झूठे नाते सारे,
दादाजी तेरे दर पे आ गया
मैंने तुमको पुकारा धुनिवाले,
मैंने तुमको पुकारा धुनिवाले,
जग से बचाए से रखना,
कृपा बरसाए रखना...
इन स्वांसो की माला पे मैं,
कृपा बरसाए रखना...
इन स्वांसो की माला पे मैं,
सदा ही तेरा नाम सिमरूं
लागी रट मुझे दादा नाम वाली,
लागी रट मुझे दादा नाम वाली,
लगन ये लगाए रखना
कृपा बरसाए रखना...
तेरे नाम के रंग में रंग के
कृपा बरसाए रखना...
तेरे नाम के रंग में रंग के
मैं डोलूं नित गलियन में,
गाउ तेरे भजन धुनिवाले
ऐसा इंतजाम रखना
कृपा बरसाए रखना...
कृपा बरसाए रखना...
मेरी विनती यही है दादाजी कृपा बरसाए रखना भजन लिरिक्स
Meri Vinti Yahi Hai Dadaji Kripa Barsaye Rakhna Lyrics
Singer Name:
Did You Know These 6 Secret Of Bhagavad Gita! Check Now
जवाब देंहटाएं