मैं हूं बाबा का सर्वेन्ट लिरिक्स - Mai Hu Baba Ka Sarvent Lyrics
मैं हूं बाबा का सर्वेन्ट लिरिक्स कहूँ तो कोरे कागज पे एग्रीमेंट मैं हूं बाबा का सर्वेन्ट ना मांगु सेलेरी बाबा ना मांगु पेमेंट मैं हूं बाबा का सर्वेन्ट तेरे दर पे आना वाला कभी ना खाली जाए अपने भक्तों पे मेरे बाबा भर भर कृपा लुटाए अर्ज लगाते ही काम मेरा अर्जेंट मैं हूं बाबा का सर्वेन्ट कहूँ तो कोरे कागज पे एग्रीमेंट मैं हूं बाबा का सर्वेन्ट करते हो कभी जादू बाबा करते हो कभी टोना दुनिया चलती ऐसे जैसे चाबी भरा खिलोना भक्तों के संकट का करते चुटकी मे ट्रीटमेंट अर्ज लगाते ही काम मेरा अर्जेंट मैं हूं बाबा का सर्वेन्ट कहूँ तो कोरे कागज पे एग्रीमेंट मैं हूं बाबा का सर्वेन्ट बाबा के दरबार की शोभा देखो सबसे न्यारी झूम झूम से नाचे गाए सारे नर और नारी बंद आँख से करे जो दर्शन तो जीवन ईवेंट मैं हूं बाबा का सर्वेन्ट कहूँ तो कोरे कागज पे एग्रीमेंट मैं हूं बाबा का सर्वेन्ट भक्ति की शक्ति से ही भक्तो...