बलियों के बली बजरंग बलि लिरिक्स - Baliyo Ke Bali Bajarang Bali Lyrics
बलियों के बली बजरंग बलि लिरिक्स बालियों के बलि तेरा सुन्दर रूप निराला भक्तो की विपदा हरने को जग में किया उजाला बलियों के बली बजरंग बलि बलियों के बली बजरंग बलि तूने लंका जलाई जय श्री राम किया सब से लड़ाई जय श्री राम हुई जग में बड़ाई जय श्री राम बलियों के बली बजरंग बलि बलियों के बली बजरंग बलि घर घर भगवा लहराएगा कसम है हम ने खाई हर हिन्दू बोलेगा जय श्री राम मेरे भाई राम राज्य फिर आएगा हिन्दू जग में छायेगा जो हमसे टकराएगा मिट्टी में मिल जाएगा नारे जम के लगाओ जय श्री राम जरा जोर से लगाओ, जय श्री राम सब के मिल के गाओ जय श्री राम बलियों के बली, बजरंग बलि बलियों के बली, बजरंग बलि देश की शान बढ़ाएंगे तिरंगा हम लहराएंगे माथे पर हम अपने लाल निशान लगाएंगे हिन्दुस्तान की धरती में संतो का है डेरा जाम संवाली में लेटा बजरंगी है मेरा झंडे लहराओ जय श्री राम जरा ताली बजाओ जय श्री राम सब मिल के गाओ जय श्री राम बलियों के बली, बजरंग बलि बलियों के बली, बजरंग बलि तूने लंका जलाई जय श्री राम किया सब से लड़ाई जय श्री राम हुई जग में बड़ाई जय श्री राम बलियों के बली बजरंग बलि