Posts

Showing posts with the label हनुमान भजन

बलियों के बली बजरंग बलि लिरिक्स - Baliyo Ke Bali Bajarang Bali Lyrics

Image
बलियों के बली बजरंग बलि लिरिक्स बालियों के बलि  तेरा सुन्दर रूप निराला  भक्तो की विपदा हरने को  जग में किया उजाला   बलियों के बली बजरंग बलि बलियों के बली बजरंग बलि तूने लंका जलाई जय श्री राम किया सब से लड़ाई जय श्री राम हुई जग में बड़ाई जय श्री राम बलियों के बली बजरंग बलि बलियों के बली बजरंग बलि घर घर भगवा लहराएगा कसम है हम ने खाई हर हिन्दू बोलेगा जय श्री राम मेरे भाई राम राज्य फिर आएगा हिन्दू जग में छायेगा जो हमसे टकराएगा मिट्टी में मिल जाएगा नारे जम के लगाओ जय श्री राम जरा जोर से लगाओ, जय श्री राम सब के मिल के गाओ जय श्री राम बलियों के बली, बजरंग बलि बलियों के बली, बजरंग बलि देश की शान बढ़ाएंगे तिरंगा हम लहराएंगे माथे पर हम अपने लाल निशान लगाएंगे हिन्दुस्तान की धरती में संतो का है डेरा जाम संवाली में लेटा बजरंगी है मेरा झंडे लहराओ जय श्री राम जरा ताली बजाओ जय श्री राम सब मिल के गाओ जय श्री राम बलियों के बली, बजरंग बलि बलियों के बली, बजरंग बलि तूने लंका जलाई जय श्री राम किया सब से लड़ाई जय श्री राम हुई जग में बड़ाई जय श्री राम बलियों के बली बजरंग बलि

वो जामसावली में विश्राम करते है लिरिक्स - Wo Jamsawli Me Vishram Karte Hai Lyrics

Image
वो जामसावली में विश्राम करते है लिरिक्स राम नाम कहके  जिन्हें प्रणाम करते है  वो जामसावली में विश्राम करते है  वो जामसावली में विश्राम करते है राम नाम कहके  जिन्हें प्रणाम करते है राम राम जय राजा राम  राम राम जय सिता राम  वो रूद्र के है अवतार  और मंगल करते है  उनके ह्रदय में ही  सिया राम बसते है  राम नाम कहके  जिन्हें प्रणाम करते है  वो जामसावली में विश्राम करते है  राम राम जय राजा राम  राम राम जय सिता राम  सिंदूर बदन पे उनके  संतो से रहते है  सुर नर मुनि उनका ही  ध्यान करते है  राम नाम कहके  जिन्हें प्रणाम करते है  वो जामसावली में विश्राम करते है  राम राम जय राजा राम  राम राम जय सिता राम  Hanuman ji ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Wo Jamsawli Me Vishram Karte Hai   Singer:-  Pooja Golhani   Lyrics  :- Hemant Patel (Bhopali) ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन

माता अंजनी के लाल तेरी कोई ना मिसाल लिरिक्स - Mata Anjani Ke Lal Teri Koi Na Misal Lyrics

Image
माता अंजनी के लाल तेरी कोई ना मिसाल लिरिक्स  सियाराम जी के चरणों के दास बालाजी, भक्तों के सदा रहते पास बालाजी, श्री राम जी के दूत बड़े खास बालाजी, तेरे दम से चले, मेरी सांस बालाजी, तेरा सालासर दरबार तने पूजे यो संसार, तेरी गूंजे जय जयकार, मन्ने अच्छा लागे सै, माता अंजनी के लाल, तेरी कोई ना मिसाल, तेरा चोला लाल लाल, मन्ने अच्छा लागे सै, तेरे तन में है राम, तेरे मन में है राम, तन्ने कहना राम राम, मन्ने अच्छा लागे सै.... मैं तो हो गया था बड़ा, मजबूर बालाजी, चरणों से हो गया था, दूर बालाजी, तेरे नाम का यो चढ़ गया, सरूर बालाजी, तेरी भक्ति से होया, मशहूर बालाजी, तूने भर दी मेरी गोज, तेरी कृपा से मौज, तेरे दर पे आना रोज, मन्ने अच्छा लागे सै, तेरे तन में है राम, तेरे मन में है राम, तन्ने कहना राम राम, मन्ने अच्छा लागे सै... इतना तो मेरा ना था, ब्योत बालाजी, अपणा ने मारी, मेरे चोट बालाजी, चूरमे का लाया, मन्ने भोग बालाजी, घर में जलाई तेरी, ज्योत बालाजी, मेरा चाल्या कारोबार, जबसे आया तेरे द्वार, होया सुखी परिवार, मन्ने अच्छा लागे सै... तेरे ऊंचे ऊंचे देखूं जो, निशान बाला

मेरी राम जी कह देना जय सियाराम लिरिक्स - Meri Ram Ji Kah Dena Jai Siya Ram Lyrics

Image
मेरी राम जी कह देना जय सियाराम लिरिक्स कीजो केसरी के लाल मेरा छोटा सा ये काम मेरी राम जी कह देना जय सियाराम मैं राम संग जपता तुम्हारा सदा नाम अपने राम जी से कह देना जय सिया राम दीन हीन के सहारे महावीर तुम हो अपने भक्तो की जगाते तकदीर तुम हो हर दुखिया का हाथ तुम लेते हो थाम मेरे राम जी से कह देना जय सियाराम महाबली महायोधा महासंत तुम हो लाते सूखे हुए बागो में बसंत में तुम हो तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता आराम मेरी राम जी से कह देना जय सियाराम पूरी सदा ही हमारी हर आस करना बाबा भक्तो को कभी ना निराश करना दोनों चरण तुम्हारे हैं ‘लख्खा’ के सुखदाम मेरी राम जी से कह देना जय सियाराम Hanumanji ke Bhakti Bhajan Song   Song  :-Meri Ram Ji Kah Dena Jai Siya Ram   Singer:- Lakhbir Singh Lakkha   Lyrics  :- Balbir Nirdosh ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन हनुमान जी के भजन बध

असुर निकंदन भय भंजन कुछ आन करो लिरिक्स - Asur Nikandan Bhay Bhanjan Kuch Aan Karo Lyrics

Image
असुर निकंदन भय भंजन कुछ आन करो असुर निकंदन भय भंजन कुछ आन करो, पवन तनय संकट मोचन कल्याण करो भीड़ पड़ी अब भारी हे बजरंगबली, भक्तो के दुःख दूर मेरे हनुमान करो ॥ गयारवे हो रूध्र तुम हो, ले के अवतारी, ज्ञानियो में आप ग्यानी योधा बलशाली बाल अवस्था में चंचल आप का था मन, सूर्य को तुम खा गए नटखट बड़ा बचपन मैं हूँ निर्बल बल बुद्धि का दान करो, पवन तनय संकट मोचन कल्याण करो ॥ श्री राम का तुम सा ना सेवक और है दूजा, आज घर घर में तुम्हारी हो रही पूजा दीन दुखिओं की कतारें द्वार पे लम्बी, आप की महिमा को सुन कर आया मैं भी अपने भक्तों का बजरंगी मान करो, पवन तनय संकट मोचन कल्याण करो ॥ हे बजरंगी अब दया की कीजिये दृष्टि, गा रही महिमा तुम्हारी यह सारी सृष्टि आपकी कृपा हो जिसपे, राम मिले उसको, बेदड़क आया 'लक्खा' अब और कहूँ किसको दया की दृष्टि तुम मुझपर बलवान करो, पवन तनय संकट मोचन कल्याण करो ॥ असुर निकंदन भय भंजन कुछ आन करो, पवन तनय संकट मोचन कल्याण करो भीड़ पड़ी अब भारी हे बजरंगबली, भक्तो के दुःख दूर मेरे हनुमान करो ॥ Hanuman ji ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Asur Nikandan Bhay Bhanjan Kuch Aan Kar

कारोबार मेरो बालाजी चलावे लिरिक्स - Karobar Mero Balaji Chalaave Lyrics

Image
कारोबार मेरो बालाजी चलावे लिरिक्स कारोबार मेरो बालाजी चलावे महरी बेलेंस शीट बालाजी बणावे जीमे कदे भी घाटों आवे ना कारोबार मेरो बालाजी चलावे महरी बेलेंस शीट बालाजी बणावे मैं तो कीर्तन में रम जाऊँ मेरी गद्दी पे बाबो विराजे म्हाने चिंता फिकर फिर क्या की घोटे वालो है जद म्हारे सागे लेणे देणे को हिसाब राखे हाथा में ही जमा मेरी रोकड़ियो रोज मिलावे जी मिलावे जी कारोबार मेरो बालाजी चलावे म्हारी बेेलेंस शीट बालाजी बणावे मेरे धंधे लागत कुछ ना पर भीर भी है मुझको समाई मैं तो बैठ्यो मौज उड़ाउँ करूँ राम नाम की कमाई मेरो साथी लखदातार सदा भरया रवे भंडार मेरी विपदा में साथ निभावे जी निभावे जी कारोबार मेरो बालाजी चलावे म्हारी बेेलेंस शीट बालाजी बणावे कारोबार मेरो सांवरो चलावे मेरी बैलेंस शीट खुद ही बणावे इमे कईया घाटों आवे जी आवे जी कारोबार मेरो साँवरो चलावे मेरी बैलेंस शीट खुद ही बणावे अन्न धन लक्ष्मी का दाता मेरो बाबो है सालासर वाला मैं हर्ष भला के सोचूं मेरी बगिया को है यो रखवाला मेरे बाबा वाह के बात रद्द दिया मेरे सर पर हाथ मेरो पग पग पे साथ निभावे जी निभावे जी कारोबार मेरो साँवरो चलावे मेरी बैलेंस श

जय हनुमान तुझसा ना है कोई जग में लिरिक्स - Jai Hanuman Tujhsa Na Koi Jag Me Lyrics

Image
जय हनुमान तुझसा ना है कोई जग में लिरिक्स जय हनुमान जय हनुमान जय हनुमान जय हनुमान भक्त ना हनुमत कोई तुझसा है देखा तेरी ना कोई तुलना शीश नवाए श्री राम के चरणों में जिसका है कोई मूल ना सिया राम के काज सवाँरे श्री लक्ष्मण जी के प्राण उबारे जो लंका को एक क्षण में जलाये वो है मेरे हनुमान जय हनुमान जय हनुमान जय हनुमान जय हनुमान तुझसा ना है कोई जग में सर्व शक्तिमान केसरी नंदन हे दुख भंजन तोरे बिना ना मोरा कोई सहारा नईया है बजरंगी मोरी हाथ तुम्हारे दिखलाओ मोहे इक पार किनारा असुर दल को मार गिरावे सीने में सिया राम दिखावे माता अंजनी के है ये लाल जो निगल सूरज को जावे पंच मुखी अवतार दिखावे हाथ में पर्वत को ले आवे वो है मेरे हनुमान जय हनुमान जय हनुमान जय हनुमान जय हनुमान तुझसा ना है कोई जग में सर्व शक्तिमान सूक्ष्म रूप धरे हर मुश्किल को हल करे मैं कष्ट में होता हूँ तू कष्ट संहार करे जब भी दुनिया ठुकरावे तूही स्वीकार करे देव बलिहारी शंकर अवतारी मुझ पर रखना एहसान सिया राम के काज सवाँरे श्री लक्ष्मण जी के प्राण उबारे जो लंका को एक क्षण में जलाये वो है मेरे हनुमान जय हनुमान 

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

Show more