तुम लेटे रहो हनुमान यहाँ मैं तेरे चरण दबाता हूँ लिरिक्स - Tum Lete Raho Hanuman Yaha Mai Tere Charan Dabata Hu Lyrics

तुम लेटे रहो हनुमान यहाँ मैं तेरे चरण दबाता हूँ लिरिक्स

एक दिन बोले प्रभु रामचंद्र,
मैं मन की बात बताता हूँ,
तुम लेटे रहो हनुमान यहाँ,
मैं तेरे चरण दबाता हूँ ॥

श्री राम जय राम,
श्री राम जय राम,
श्री राम जय राम 
जय जय राम ॥

हनुमान हुए हैरान ये सुन,
बोले ऐसा ना संभव है,
मालिक सेवक के दबाये चरण,
ये नाथ नही ये संभव है,
ये महा पाप है मेरे प्रभु,
मैं जीते जी मर जाऊंगा,
तुम लेटे रहो हनुमान यहाँ,
मैं तेरे चरण दबाता हूँ ॥

श्री राम जय राम,
श्री राम जय राम,
श्री राम जय राम जय जय राम ॥

प्रभु राम की वाणी सुनकर के,
हनुमान बड़े हैरान हुए,
इच्छा अजीब मेरे राम की है,
ये सुन के बड़े परेशान हुए,
ये अभी नहीं संभव है प्रभु,
जब होगा मैं बतलाऊंगा,
तुम लेटे रहो हनुमान यहाँ,
मैं तेरे चरण दबाता हूँ ॥

श्री राम जय राम,
श्री राम जय राम,
श्री राम जय राम जय जय राम ॥

त्रेता के बाद युग द्वापर है,
द्वापर में अवसर पाओगे,
मैं मुरली बनकर आऊंगा,
तुम कान्हा बन कर आओगे,
होंठों से लगाना तुम मुझको,
मैं तेरे भक्त नचाउंगा,
तुम लेटे रहो हनुमान यहाँ,
मैं तेरे चरण दबाता हूँ ॥

श्री राम जय राम,
श्री राम जय राम,
श्री राम जय राम जय जय राम ॥

ये तुम जानो या मैं जानु,
प्रभु ओर कोई ये जाने ना,
मुरली के रूप में हनुमत है,
ये राम सिवा कोई जाने ना,
दोनो की रहेगी मर्यादा,
मैं दोषी ना कहलाऊंगा,
तुम लेटे रहो हनुमान यहाँ,
मैं तेरे चरण दबाता हूँ ॥

श्री राम जय राम,
श्री राम जय राम,
श्री राम जय राम जय जय राम ॥

एक दिन बोले प्रभु रामचंद्र,
मैं मन की बात बताता हूँ,
तुम लेटे रहो हनुमान यहाँ,
मैं तेरे चरण दबाता हूँ ॥

श्री राम जय राम,
श्री राम जय राम,
श्री राम जय राम जय जय राम ॥


Hanuman ji Ke Bhakti Bhajan Song

 Song  :-  Tum Lete Raho Hanuman Yaha Mai Tere Charan Dabata Hu

 Singer:- dinesh ji bhatt

 Lyrics  :-

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

माता रानी के भजन लिरिक्स - Mata Rani Bhajan List - नवरात्रि स्पेशल देवी भजन लिस्ट

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

कृष्णाच्या गवळणी मराठी लिरिक्स - Krishanachya Gavlani Marathi Lyrics