नैनो में तेरी ज्योति साँसों में तेरा नाम लिरिक्स - Naino Me Teri Jyoti Sanso Me Tera Naam Lyrics
नैनो में तेरी ज्योति साँसों में तेरा नाम लिरिक्स नैनो में तेरी ज्योति, साँसों में तेरा नाम, महाबली बजरंगी, मन में है तेरा धाम, नैनों मे तेरी ज्योति, सांसो में तेरा नाम। जय बजरंगी, भक्तो के संगी, जय हो वीर हनुमान, तुमको ही पूजूँ, तुमको ही ध्याऊँ, तुम ही मेरे भगवान। नैनो में तेरी ज्योति, साँसों में तेरा नाम, महाबली बजरंगी, मन में है तेरा धाम, नैनों मे तेरी ज्योति, सांसो में तेरा नाम। मेरे जीवन की माला में, तेरे ही नाम के मोती, भक्ति से तेरी ही हनुमंत, हर भोर मेरी है होती, तेरी ही दिन रात साधना, मेरा यही है काम, नैनों मे तेरी ज्योति, सांसो में तेरा नाम। पाया है हनुमान तुम्हें, स्वयं को मैंने खोकर, झूठे लगे संसार के रिश्ते, देखा तुम्हारा हो कर, जोड़ लिया जब नाता तुमसे, फिर जग से क्या काम, नैनों मे तेरी ज्योति, सांसो में तेरा नाम। नैनो में तेरी ज्योति, साँसों में तेरा नाम, महाबली बजरंगी, मन में है तेरा धाम, नैनों मे तेरी ज्योति, सांसो में तेरा नाम। Bhakti Bhajan Song Details Song :- Naino Me Teri Jyoti Sanso Me Tera Naam Singer:- Tripti Shakya Lyrics :- Kishan Paliwal ऐसे ही सु