संदेश

अगस्त, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बरसाना है प्यार हमारा वृन्दावन है प्राण हमारा लिरिक्स - Barsana Hai Pyar Hamara Vrindwan Hai Pran Hamara Lyrics

चित्र
बरसाना है प्यार हमारा वृन्दावन है प्राण हमारा लिरिक्स हम आये है बरसाने में  श्री लाडली जी के बुलाने पे  मेरी कट जाये हर बाधा बाधा  तू रटले जय श्री राधा राधा  जय राधा राधा जय राधा राधा  जय राधा राधा राधा बरसाना है प्यार हमारा   वृन्दावन है प्राण हमारा  मेरा बाँके बिहारी यार यार उस पर सबकुछ वार वार  भले छूटे ये संसार यार इस बार ना टूटे बात बात श्री राधा राधा श्री राधा राधा  श्री राधा राधा श्री राधा राधा  बरसाना मे धूम मची है  गली रंगीली खूब सजी है  इस बार कन्हैया आए आए  ये लख बरसे ये धाये धाये  हरी दासी मतवा गाये गाये  ये जी भरके तू गाये गाये  श्री राधा राधा श्री राधा राधा  हम आये है बरसाने में  श्री लाडली जी के बुलाने पे  मेरी कट जाये हर बाधा बाधा  तू रटले जय श्री राधा राधा  जय राधा राधा जय राधा राधा  जय राधा राधा राधा Krishna bhagwan ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Barsana Hai Pyar Hamara Vrindwan Hai Pran Hamara   Singer:-  B PRAAK   Lyrics  :- B PRAAK ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शि

सारी दुनिया मे आनंद छायों कान्हा को जनम दिन आयो लिरिक्स - Sari Duniya Me Aanand Chayo Kanha Ko Janam Din Aayo Lyrics

चित्र
सारी दुनिया मे आनंद छायों  कान्हा को जनम दिन आयो लिरिक्स  आनंद उमंग भयो  जय कन्हैया लाल की  ब्रिज मे आनंद भयो  जय कन्हैया लाल की  आनंद उमंग भयो  जय कन्हैया लाल की  सारी दुनिया मे आनंद छायों  कान्हा को जनम दिन आयो  आई भादों की रैन कारी कारी  मथुरा मे है जन्मे मुरारी  वासुदेव देवकी ने दर्श पायो  कान्हा को जनम दिन आयो  सारी दुनिया मे आनंद छायों  कान्हा को जनम दिन आयो  आनंद उमंग भयो  जय कन्हैया लाल की  जय हो गोपाल की  आनंद उमंग भयो  जय कन्हैया लाल की  हाथी घोडा पालकी  जय कन्हैया लाल की  चले लेके वसुदेव गोकुल मे कान्हा पहुचाए नन्द महल मे  यमुना ने भी चरण पखारयो  कान्हा को जनम दिन आयो  सारी दुनिया मे आनंद छायों  कान्हा को जनम दिन आयो  लड्डू पेठा बटे खेल खिलौना  झूले पलना मे श्याम सलोना देखो हम सब को भी बूलावायो कान्हा को जनम दिन आयो    सारी दुनिया मे आनंद छायों  कान्हा को जनम दिन आयो  Krishna bhagwan ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Sari Duniya Me Aanand Chayo Kanha Ko Janam Din Aayo   Singer:-  बाबा श्री चित्र विचित्र जी महाराज   Lyrics  :- ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते

आओ मेरी सखियो मुझे मेहँदी लगा दो लिरिक्स - Aao Meri Sakhiyo Mujhe Mehandi Laga Do Lyrics

चित्र
आओ मेरी सखियो मुझे मेहँदी लगा दो लिरिक्स आओ मेरी सखियो मुझे मेहँदी लगा दो,  मेहँदी लगा दो, मुझे सुन्दर सजा दो , मुझे श्याम सुन्दर की दुल्हन बना दो , सतसंग मे मेरी बात चलायी , सतगुरु ने मेरी किनी सगाई , उनको बोला के हथलेवा तो करा दो, मुझे श्याम सुन्दर की दुल्हन बना दो , ऐसी ओडु चुनरी जो रंग नाही छूटे , ऐसा वरु दूल्हा जो कबहू ना छूटे , अटल सुहाग वाली बिंदिया लगा दो, मुझे श्याम सुन्दर की दुल्हन बना दो, ऐसी पह्नु चूड़ी जो कभ हु न टूटे, प्रेम प्रीती धागा कभ हु न छूटे, आज मेरी मोतियों से मांग तो भरा दो, सूंदर सजा दो मुझे मेहँदी तो लगा दो, मुझे श्याम सुन्दर की दुल्हन बना दो, भक्ति का सुरमा मैं आख मे लगाउंगी | दुनिया से नाता तोड़ मैं उनकी हो जाउंगी | सतगुरु को बुला के फेरे तो पडवा दो, मुझे श्याम सुन्दर की दुल्हन बना दो || बाँध के गुन्ग्रू मै उनको रीझुंगी | ले के इक तारा मै श्याम श्याम गाऊँगी | सतगुरु को बुला के बिदा तो करा दो, मुझे श्याम सुन्दर की दुल्हन बना दो || Krishna bhagwan ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Aao Meri Sakhiyo Mujhe Mehandi Laga Do   Singer:-  de

हरी शरण आने के बाद लिरिक्स - Hari Sharan Aane Ke Baad Lyrics

चित्र
हरी शरण आने के बाद लिरिक्स कुछ नहीं बिगड़ेगा तेरा,  हरी शरण आने के बाद,  हर खुशी मिल जाएगी तुझे  चरणों मे झुक जाने के बाद कुछ नहीं बिगड़ेगा तेरा,  हरी शरण आने के बाद ॥ देख़कर काली घटा को,  ए भ्रमर मत हो निराश, बंद कलियाँ भी खिलेंगी,  रात ढल जानें के बाद, कुछ नहीं बिगड़ेगा तेरा,  हरी शरण आने के बाद, प्रेम के मंजिल के राही,  कष्ट पाते हैं मगर, बीज़ फलता है सदा ही,  मिट्टी में मिल जानें के बाद, कुछ नहीं बिगड़ेगा तेरा,  हरी शरण आने के बाद, पूछों इन फूलों से जाकर,  छाई है कैसे बहार, कब तलक काँटों पे सोया,  डाल पर आने के बाद, कुछ नहीं बिगड़ेगा तेरा,  हरी शरण आने के बाद, मोहन मेरे प्यारे हम दिल तुझपे हारे लिरिक्स तेरे चरणों से लिपट जाते है चल तेरे इश्क मे पड़ जाते है लिरिक्स मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है लिरिक्स एक तरफ सावले से कान्हा दूजी राधिका गोरी लिरक्स Krishna bhagwan ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Hari Sharan Aane Ke Baad    Singer:-  Nikhil Verma   Lyrics  :- Nikhil Verma ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भज

तेरी मुरली की धुन सुनके लिरिक्स - Teri Murali Ki Dhun Sunke Lyrics

चित्र
तेरी मुरली की धुन सुनके लिरिक्स तेरी मुरली की धुन सुनके  मैं वृंदावन को आया हूँ । कृपा करदे मेरे कान्हा मै ये अरदास लाया हु  तेरी मुरली की धुन सुनके  मैं वृंदावन को आया हूँ ।   तुम्हें मै जब देखू कान्हा के तुम को देखता जाऊ  ना मुझको होश हो दिन का  के तुझमे ही समा जाऊ मै राधा नाम ले ले लेकर  श्री राधा नाम ले ले लेकर  तेरे दर्शन को आया हु  तेरी मुरली की धुन सुनके  मैं वृंदावन को आया हूँ । शरण मे हु तेरी कान्हा  कृपा मुझपे भी कर देना  तेरे दर का दीवाना हु  तेरे दर्शन को आया हु  तेरी मुरली की धुन सुनके  मैं वृंदावन को आया हूँ । कृपा करदे मेरे कान्हा मै ये अरदास लाया हु  तेरी मुरली की धुन सुनके  मैं वृंदावन को आया हूँ ।   मोहन मेरे प्यारे हम दिल तुझपे हारे लिरिक्स तेरे चरणों से लिपट जाते है चल तेरे इश्क मे पड़ जाते है लिरिक्स मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है लिरिक्स एक तरफ सावले से कान्हा दूजी राधिका गोरी लिरक्स Krishna bhagwan ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Teri Murali Ki Dhun Sunke   Singer:-  Nikhil Verma   Lyrics  :- Nikhil Verma ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश

एक तरफ सावले से कान्हा दूजी राधिका गोरी लिरक्स - Ek Taraf Sawale Se Kanha Duji Radhika Gori Lyrics

चित्र
एक तरफ सावले से कान्हा दूजी राधिका गोरी लिरक्स एक तरफ सावले से कान्हा दूजी राधिका गोरी, जैसे एक दूसरे से मिलकर हो गए चांद चकोरी, कान्हा मुरली की तान सुनावे तो सुर राधे बन जाए, और शाम उसी को मिलते हैं जो राधे राधे गाए, गुलाल लगावे राधा के कान्हा खेले जब होरी, एक तरफ सांवले से कान्हा दूजी राधिका गोरी, जैसे एक दूसरे से मिलकर हो गए चांद चकोरी, एक तरफ सांवले से कान्हा दूजी राधिका गोरी, कितने सुंदर नैन तुम्हारे ओ वृषभानु दुलारी, इन नैनन में खो गए हैं जैसे मेरे बांके बिहारी, इस जग को प्रेम से बांधे हैं इनके प्रीत की डोरी, एक तरफ सांवले से कान्हा दूजी राधिका गोरी, जैसे एक दूसरे से मिलकर हो गए चांद चकोरी, एक तरफ सांवले से कान्हा दूजी राधिका गोरी, भाव बिना बाजार में वस्तु मिले ना मूल, तो भाव बिना हरि कैसे मिले जो है अनमोल, अनमोल जगत का नाम है राधे कृष्ण की जोड़ी, एक तरफ सांवले से कान्हा दूजी राधिका गोरी, जैसे एक दूसरे से मिलकर हो गए चांद चकोरी, एक तरफ सांवले से कान्हा दूजी राधिका गोरी, मोहन मेरे प्यारे हम दिल तुझपे हारे लिरिक्स तेरे चरणों से लिपट जाते है चल तेरे इश्क मे पड़ जाते है

मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है लिरिक्स - Meri Bigadi Banana Tera Kaam Hai Lyrics

चित्र
मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है लिरिक्स  तेरे मंदिर मे जाना मेरा काम है  और मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है  चारों धामो से प्रिय ये ब्रिज धाम है  बृंदावन धाम जो इसका नाम है  वो तेरे मंदिर मे जाना मेरा काम है  और मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है  तेरे नाम से बनता मेरा नाम है  मेरे दिल मे ही बस्ते मेरे श्याम है  तेरे मंदिर मे जाना मेरा काम है  और मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है  तेरा हाथ जो है कान्हा सर पर मेरे  फिर डर कैसा है तू जो  साथ मेरे  तेरे कदमों की राहों पे चलता रहु  राहों पे चलाना तेरा काम है  हो जिसको दुनिया मे ना कोई अपना कहे  उसको अपना बनाना तेरा काम है  तेरे नाम से बनता मेरा नाम है  मेरे दिल मे ही बस्ते मेरे श्याम है  तेरे मंदिर मे जाना मेरा काम है  और मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है  गर मै जो भटकू दर बदर  मुझको रस्ता दिखाना तेरा काम है  मुझको रस्ता दिखाना तेरा काम है  तेरे मंदिर मे जाना मेरा काम है  और मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है  तेरे नाम से बनता मेरा नाम है  मेरे दिल मे ही बस्ते मेरे श्याम है  तेरे मंदिर मे जाना मेरा काम है  और मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है  मोहन मेरे प्यारे हम दिल तुझप

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं