तेरी मुरली की धुन सुनके लिरिक्स - Teri Murali Ki Dhun Sunke Lyrics
तेरी मुरली की धुन सुनके लिरिक्स
तेरी मुरली की धुन सुनकेमैं वृंदावन को आया हूँ ।
कृपा करदे मेरे कान्हा
मै ये अरदास लाया हु
तेरी मुरली की धुन सुनके
मैं वृंदावन को आया हूँ ।
तुम्हें मै जब देखू कान्हा
के तुम को देखता जाऊ
ना मुझको होश हो दिन का
के तुझमे ही समा जाऊ
मै राधा नाम ले ले लेकर
श्री राधा नाम ले ले लेकर
तेरे दर्शन को आया हु
तेरी मुरली की धुन सुनके
मैं वृंदावन को आया हूँ ।
शरण मे हु तेरी कान्हा
कृपा मुझपे भी कर देना
तेरे दर का दीवाना हु
तेरे दर्शन को आया हु
तेरी मुरली की धुन सुनके
मैं वृंदावन को आया हूँ ।
कृपा करदे मेरे कान्हा
मै ये अरदास लाया हु
तेरी मुरली की धुन सुनके
मैं वृंदावन को आया हूँ ।
- मोहन मेरे प्यारे हम दिल तुझपे हारे लिरिक्स
- तेरे चरणों से लिपट जाते है चल तेरे इश्क मे पड़ जाते है लिरिक्स
- मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है लिरिक्स
- एक तरफ सावले से कान्हा दूजी राधिका गोरी लिरक्स
Krishna bhagwan ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें