मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है लिरिक्स - Meri Bigadi Banana Tera Kaam Hai Lyrics

मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है लिरिक्स

 तेरे मंदिर मे जाना मेरा काम है 
और मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है 

चारों धामो से प्रिय ये ब्रिज धाम है 
बृंदावन धाम जो इसका नाम है 
वो तेरे मंदिर मे जाना मेरा काम है 
और मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है 

तेरे नाम से बनता मेरा नाम है 
मेरे दिल मे ही बस्ते मेरे श्याम है 
तेरे मंदिर मे जाना मेरा काम है 
और मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है 

तेरा हाथ जो है कान्हा सर पर मेरे 
फिर डर कैसा है तू जो  साथ मेरे 
तेरे कदमों की राहों पे चलता रहु 
राहों पे चलाना तेरा काम है 

हो जिसको दुनिया मे ना कोई अपना कहे 
उसको अपना बनाना तेरा काम है 
तेरे नाम से बनता मेरा नाम है 
मेरे दिल मे ही बस्ते मेरे श्याम है 
तेरे मंदिर मे जाना मेरा काम है 
और मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है 

गर मै जो भटकू दर बदर 
मुझको रस्ता दिखाना तेरा काम है 
मुझको रस्ता दिखाना तेरा काम है 
तेरे मंदिर मे जाना मेरा काम है 
और मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है 

तेरे नाम से बनता मेरा नाम है 
मेरे दिल मे ही बस्ते मेरे श्याम है 
तेरे मंदिर मे जाना मेरा काम है 
और मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है 


  1. मोहन मेरे प्यारे हम दिल तुझपे हारे लिरिक्स
  2. तेरे चरणों से लिपट जाते है चल तेरे इश्क मे पड़ जाते है लिरिक्स
Krishna bhagwan ke Bhakti Bhajan Song

 Song  :- Meri Bigadi Banana Tera Kaam Hai

 Singer:- Nikhil Verma

 Lyrics  :-Nikhil Verma

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

अशी चिक मोत्याची माळ लिरिक्स - Ashi Chik Motyachi Maal Lyrics

यमुनेच्या तीरी काल पाहिला हरी गौळण लिरिक्स - Yamunechya Tiri Kaal Pahila Hari Gavlan Lyrics