मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है लिरिक्स - Meri Bigadi Banana Tera Kaam Hai Lyrics
मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है लिरिक्स
तेरे मंदिर मे जाना मेरा काम है
और मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है
चारों धामो से प्रिय ये ब्रिज धाम है
बृंदावन धाम जो इसका नाम है
वो तेरे मंदिर मे जाना मेरा काम है
और मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है
तेरे नाम से बनता मेरा नाम है
मेरे दिल मे ही बस्ते मेरे श्याम है
तेरे मंदिर मे जाना मेरा काम है
और मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है
तेरा हाथ जो है कान्हा सर पर मेरे
फिर डर कैसा है तू जो साथ मेरे
तेरे कदमों की राहों पे चलता रहु
राहों पे चलाना तेरा काम है
हो जिसको दुनिया मे ना कोई अपना कहे
उसको अपना बनाना तेरा काम है
तेरे नाम से बनता मेरा नाम है
मेरे दिल मे ही बस्ते मेरे श्याम है
तेरे मंदिर मे जाना मेरा काम है
और मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है
गर मै जो भटकू दर बदर
मुझको रस्ता दिखाना तेरा काम है
मुझको रस्ता दिखाना तेरा काम है
तेरे मंदिर मे जाना मेरा काम है
और मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है
तेरे नाम से बनता मेरा नाम है
मेरे दिल मे ही बस्ते मेरे श्याम है
तेरे मंदिर मे जाना मेरा काम है
और मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है
- मोहन मेरे प्यारे हम दिल तुझपे हारे लिरिक्स
- तेरे चरणों से लिपट जाते है चल तेरे इश्क मे पड़ जाते है लिरिक्स
Krishna bhagwan ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें