संदेश

फ़िल्मी तर्ज भजन लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ये मोतियों की माला मेरे काम की नहीं है लिरिक्स - Ye Motiyo Ki Mala Mere Kaam ki Nahi Hai Lyrics

चित्र
ये मोतियों की माला मेरे काम की नहीं है लिरिक्स फिल्मी तर्ज - कभी बेकसी ने मारा ये मोतियों की माला  मेरे काम की नहीं है, इस में कही भी सूरत  मेरे राम की नहीं है, इन मोतियों की माला  मेरे काम की नहीं है, मैं हु राम का दीवाना, हो जाने सारे ज़माना, करने को सेवा प्रभु की  सांसे मुझे मिली है, ये मोतियों की माला  मेरे काम की नहीं है, सच्ची भगती का मतलब  हनुमान ने दिखाया , चीर के सीना अपना  प्रभु का दरश कराया, ये मोतियों की माला  मेरे काम की नहीं है, फिर मुख न कोई खोले  श्री राम उठ के बोले, भक्त सिरोमनि हीरे  हनुमत श्री राम ने कही है, ये मोतियों की माला  मेरे काम की नहीं है, Hanuman ji Ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Ye Motiyo Ki Mala Mere Kaam ki Nahi Hai   Singer:-  श्री नीरज महाराज   Lyrics  :- ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भ...

लिखने वाले ने लिख डाला मिटा ना कोई पाया लिरिक्स - Likhane Wale Ne Likh Dala Mita Na Koi Paya Lyrics

चित्र
लिखने वाले ने लिख डाला मिटा ना कोई पाया लिरिक्स लिखने वाले ने लिख डाला,  मिटा ना कोई पाया, बिगड़ी बनाने वाले बाबा, तेरी शरण में आया राजाओ के राजा हो तुम, भीख माँगने वाले हैं हम देने वाला ये कभी सोचे, देने वाला ये कभी सोचे, माँगने कौन है आया, बिगड़ी बनाने वाले बाबा, तेरी शरण में आया।। किसकी लाऊँ बाबा सिफारिश, मेरी तुमसे ये ही गुजारिश तेरा दर अब आखिरी दर है, तेरा दर अब आखिरी दर सोच के मैं भी आया, बिगड़ी बनाने वाले बाबा, तेरी शरण में आया।। एक नजर जिस पर तू डाले, वक्त बदलते देर ना लागे. बनवारी अब भटक भटक कर, बाबा अब तो भटक भटक कर, बिगड़ी बनाने वाले बाबा, तेरी शरण में आया।। लिखने वाले ने लिख डाला, मिटा ना कोई पाया, बिगड़ी बनाने वाले बाबा, तेरी शरण में आया।। Khatu Shyam ji Ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Likhane Wale Ne Likh Dala Mita Na Koi Paya   Singer:-  Prakash Gandhi   Lyrics  : ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के ...

दुनिया मांगे सोना चांदी मुझे जरूरत तेरी लिरिक्स - Duniya Mange Sona Chandi Mujhe Jarurat Teri Lyrics

चित्र
दुनिया मांगे सोना चांदी मुझे जरूरत तेरी लिरिक्स श्याम तुम्हारे दास पुकारे  सुन लेना  मेरी अर्जी है चरणों मे  रख लेना  दुनिया मांगे सोना चांदी  मुझे जरूरत तेरी  द्वार खडा हु तेरे बाबा  झोली भर दो मेरी  मन मेरा ये कही और ना अब  लागे ना  ये तेरा है समझाने से  समझे ना  ये पगला है समझाने से  समझे ना  जग को भाए झूठे रिश्ते  झूठी माया सारी मै भी था उन सब लोगों मे  आँख खुली अब मेरी  बिन मांगे सबकुछ मिल जाता  क्या कहना मेरी अर्जी है चरणों मे  रख लेना  मेरी अर्जी है चरणों मे  रख लेना  सब से हारा दास तुम्हारा  बन बैठ हु तेरा  दुख के सागर भरे  हुए है  तुम बिन कौन है मेरा  आस लगाए दर पे आए  सुन लेना  मेरी अर्जी है चरणों मे  रख लेना  मेरी अर्जी है चरणों मे  रख लेना  लाज राखी है हरदम मेरी  कभी ना करते देरी  मै हु तुम्हारा दास दयालु  मुझे जरूरत तेरी भगवंत स्वास है जब तक  श्याम को भज लेना  ये तेरा है समझाने से  ...

मगन है राम धुन में जो भगत उनका निराला है लिरिक्स - Magan Hai Ram Dhun Me Jo Bhagat Unaka Nirala Hai Lyrics

चित्र
मगन है राम धुन में जो भगत उनका निराला है लिरिक्स सभी देवों से इस संसार में,  एक देव प्यारा है, वो दीनो हिनो और दुखियों का, बस एक सहारा है, जो पल में दूर कर देता है, संकट नाम जपने से, पवनसुत केसरी नंदन, वो बजरंगी हमारा है, वो बजरंगी हमारा है॥ मगन है राम धुन में जो, भगत उनका निराला है, करे सब दूर संकट जो, अंजनी माँ का लाला है, मगन हैं राम धुन में जो, भगत उनका निराला है॥ मेरे हनुमान के जैसा, नहीं कोई देव न्यारा है, शरण में आ गया जो भी, उसे हनुमत ने संभाला है, मगन हैं राम धुन में जो, भगत उनका निराला है॥ सुने विनती सभी की जो भी  इनको याद करता है, हर एक संकट मेरे बजरंगी ने, भक्तो का टाला है, मगन हैं राम धुन में जो, भगत उनका निराला है॥ झुकाकर शीश चरणों में, सुनाया हाल जिसने भी, भरे भंडार खुशियों से, मेरा बजरंगी बाला है, मगन हैं राम धुन में जो, भगत उनका निराला है॥ दीवानी राम की दुनिया, राम जिनके दीवाने है, मुसीबत से प्रभु श्री राम को, पल में निकाला है, मगन हैं राम धुन में जो, भगत उनका निराला है॥ नहीं विद्वान कोई है, मेरे हनुमत सा दुनिया में,...

भस्म तेरे तन की बन जाऊं भोलेनाथ लिरिक्स - Bhasm Tere Tan Ki Ban Jau Bholenath Lyrics

चित्र
भस्म तेरे तन की बन जाऊं भोलेनाथ लिरिक्स फिल्मी तर्ज - श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम  भस्म तेरे तन की बन जाऊं भोलेनाथ भक्ति में तेरी रम जाऊं भोलेनाथ शाम सुबह गुण तेरा गाऊं भोलेनाथ भक्ति में तेरी रम जाऊं भोलेनाथ ॥ जब जब तू भंगिया को, हाथ से लगाए, प्याले के रूप में तू, मुझको ही पाए, जैसा तू ढाले, ढल जाऊं भोलेनाथ, भक्ति में तेरी, रम जाऊं भोलेनाथ ॥ खोया रहूं भोले, सेवा में तेरी, अंतिम यही है, अभिलाषा शिव मेरी, धूल तेरे पग की, बन जाऊं भोलेनाथ, भक्ति में तेरी, रम जाऊं भोलेनाथ ॥ कर दूँ ये जीवन, मैं तुझको समर्पण, तेरा दिया कर दूँ, तुझको ही अर्पण, नाम तेरा हर पल, मैं गाऊं भोलेनाथ, भक्ति में तेरी, रम जाऊं भोलेनाथ ॥ भस्म तेरे तन की, बन जाऊं भोलेनाथ, भक्ति में तेरी, रम जाऊं भोलेनाथ, शाम सुबह गुण तेरा, गाऊं भोलेनाथ, भक्ति में तेरी, रम जाऊं भोलेनाथ ॥ Shiv ji Ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Bhasm Tere Tan Ki Ban Jau Bholenath   Singer:-  Sanjay Chauhan   Lyrics  :- ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है ग...

आया हूँ भोले मैं तेरे द्वार लिरिक्स - Aaya Hu Bhole Mai Tere Dwar Lyrics

चित्र
आया हूँ भोले मैं तेरे द्वार लिरिक्स आया हूँ भोले मैं तेरे द्वार,  मुझको भी करदे भव से तू पार., तू तो बड़ा दानी है  मेरे भोले शिवा, जग का अंतर यामी है  मेरे भोले शिवा, सुन अर्ज ये मेरी  शिव शंकर त्रिपुरारी, भक्ति भर दे मुझमे  झुके चरणों में ये दुनिया सारी, चरणों की धूल हु मैं  तू ही मेरा स्वामी है  मेरे भोले शिवा, जग का अंतरयामी है  मेरे भोले शिवा, प्राणो का पपीहा  बस शिव जी का नाम पुकारे, कर न जरा जीवन  बाबा चरणों में अर्पण तुम्हारे, मुझ पर भी कर दे दिया, सब की तू माने है  मेरे भोले शिवा, जग का अंतरयामी है  मेरे भोले शिवा, खाली झोली लेके  भोले मैं तेरे द्वारे पे आया, बाबा मुझपे कर दे  दोनों हाथो से किरपा की छाया, महिमा तेरी शिव शम्बू  जग में बखानी है  मेरे भोले शिवा, जग का अंतरयामी है  मेरे भोले शिवा, Shiv ji Ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Aaya Hu Bhole Mai Tere Dwar    Singer:-  Ram Kumar Lakkha   Lyrics  :- ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी स...

बाबा तू परीक्षा मत ले मैं थक गया लिरिक्स - Baba Tu Pariksha Mat Le Mai Thak Gaya Lyrics

चित्र
बाबा तू परीक्षा मत ले मैं थक गया लिरिक्स फिल्मी तर्ज - ओय राजू प्यार मत करियों  बाबा तू परीक्षा मत ले मत ले  मैं थक गया देते आकर के भरोसा दे दे दे दे  डर कैसा मेरे रहते तू ही गर मुंह फेर ले तो  किस्से कहूं ये भी कह दे बाबा तू परीक्षा मत ले मत ले  मैं थक गया देते मैंने सारा जीवन तेरा ही  गुणगान किया है आई मुसीबत तब भी मैंने  तेरा नाम लिया है पर अब ना मैं सेह पाऊंगा  आकर ये तू सुनले बाबा तू परीक्षा मत ले मत ले  मैं थक गया देते जो सबको सुख देने वाला  मुझसे क्यों है रूठा या फिर कह दे तेरा मेरा  रिश्ता ही है झूठा गर मैंने की प्रीत है सच्ची  तो दुःख मेरे मेट दे बाबा तू परीक्षा मत ले मत ले  मैं थक गया देते जितनी साँसे बची है मेरी  तेरे डर पे गुज़रे ये जीवन तो गया निखार है  पर भव भी तो सुधरे राजू ने बस प्रेम है माँगा  हाथ तेरा अब फेर दे बाबा तू परीक्षा मत ले मत ले  मैं थक गया देते Shiv ji Ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Baba Tu Pariksha Mat Le Mai Thak Gaya    Singer:-  Rajendra A...

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

गौळण59 हंसराज रघुवंशी के भजन52 दादाजी धुनिवाले भजन42 साईं बाबा भजन40 आरती36 भजन लिस्ट36 प्रदीप मिश्रा जी के भजन27 शनिवार special25 देश भक्ति24 चित्र विचित्र के भजन23 उमा लहरी के भजन22 खाटू श्याम जी के भजन16 कन्हैया मित्तल के भजन12 नवरात्रि स्पेशल10 पूनम दीदी के भजन10 अनुराधा पौडवाल के भजन9 होली के गाने8 जया किशोरी जी के भजन7 शहनाज़ अख़तर के गाने7 हरयाणवी भजन7 चालीसा6 बधाई गीत6 रेखा गर्ग के भजन6 शीतल पांडेय के भजन6 हरिहरन के भजन6 अनिरुद्धाचार्य महाराज के भजन5 क़व्वाली5 गरबा स्पेशल5 देवी चित्रलेखा जी के भजन5 निखिल वर्मा के भजन5 राजन जी महाराज5 बाघेश्वर धाम के भजन4 गजेन्द्र प्रताप सिंह के भजन3 फोटो2 रसिक पागल महाराज के भजन2 देवकीनन्दन ठाकूर के भजन1 मंगलाष्टक1
ज़्यादा दिखाएं