Posts

Showing posts with the label फ़िल्मी तर्ज भजन

दिल लगा लिया मैंने खाटू वाले से लिरिक्स - Dil Laga Liya Maine Khatu Wale Se Lyrics

Image
दिल लगा लिया मैंने खाटू वाले से लिरिक्स  फ़िल्मी तर्ज - दिल लगा लिया मैंने तुमसे प्यार करके जय श्री श्याम जय श्री श्याम  दिल लगा लिया मैंने खाटू वाले से खाटू वाले से खाटू वाले से रिश्ता बना लिया मैंने खाटू वाले से हर ग्यारस पे मुझे डर पे बुलाता है  मुझको ओ अपनी छाया में लेता है  मैंने प्यार पा लिया मैंने खाटू वाले से  खाटू वाले से खाटू वाले से दिल लगा लिया मैंने खाटू वाले से जन्मो का नाता मेरा जुड़ गया श्याम से  मेरा हर काम होता इनके ही नाम से  मैंने सब बता दिया खाटू वाले से  खाटू वाले से खाटू वाले से दिल लगा लिया मैंने खाटू वाले से दुनिया से मैंने सब तोड़ दिए बंधन  सावरे हाथो मैंने सौप दिया जीवन  मन रमा लिया खाटू वाले से  खाटू वाले से खाटू वाले से दिल लगा लिया मैंने खाटू वाले से Bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Dil Laga Liya Maine Khatu Wale Se   Singer:- Sapna Vishwakarma   Lyrics  :-Anil Sharma ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिव

भर दे रे श्याम झोली भर दे लिरिक्स - Bhar De Re Syam Jholi Bhar De Lyrics

Image
भर दे रे श्याम झोली भर दे लिरिक्स भर दे रे श्याम झोली भर दे भर दे,  ना बहलाओ बातों में.... दिन बीते बीती रातें  अपनी कितनी हुई रे मुलाकाते, तुझे जाना पहचाना  तेरे झुठे हुए रे सारे वादे, भूले रे श्याम तुम तो भूले भूले क्या रखा हैं वादों में, भर दे रे...... नादान हैं अंजान हैं  श्याम तू ही तो मेरा भगवान हैं, तुझे चाहु तुझे पाऊ  मेरे दिल का यही तो अरमान हैं, पढ़ ले रे श्याम दिल की पढ़ ले, सब लिख है आँखों में, भर दे रे....... मेरी नैया ओ कन्हियाँ  पार कर दे तू बनके खिवैया, मैं तो हारा गम के मारा  आजा आजा ओ बंसी बजाइयाँ, लेले रे श्याम अब तो लेले, मेरे हाथ हाथो में, भर दे रे.... तू है मेरा मैं हु तेरा  मैंने डाला तेरे दर पे डेरा, मुझे आस है विश्वाश है  श्याम भर देगा दामन तू मेरा, झूमे रे श्याम नंदू झूमे, झूमे तेरी ही बाहो में, भर दे रे.... Desh Bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Bhar De Re Syam Jholi Bhar De   Singer:- VIDHI DESHWAL   Lyrics  :- NANDU JI ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्

हाथ जोड़ कर मांगता हूं ऐसा हो जनम लिरिक्स - Hath Jod Kar Mangta Hu Aisa Ho Janam Lyrics

Image
हाथ जोड़ कर मांगता हूं ऐसा हो जनम लिरिक्स  फ़िल्मी तर्ज - तेरे नाम से शुरू तेरे नाम पे खत्म हाथ जोड़ कर मांगता हूं ऐसा हो जनम,  तेरे नाम से शुरू तेरे नाम पे खत्म।। तेरे चलते बनी मेरी पहचान सावरे, वरना गली गली में घूमते, हम बनके बावरे, तेरी रहो में उठेगा जो मेरा हर कदम, तेरे नाम से शुरू........ जाने अनजाने में ऐसा एक काम हो गया, मेरी जिंदगी का मालिक मेरा श्याम हो गया, वरना इतने भी बुरे न थे अपने करम, तेरे नाम से शुरू........ कैसे भूलू करी जो तूने मेहरबानियां, इक अनजाने के वास्ते, क्या क्या नही किया, श्याम गायेगा गुण जब तक तेरे दम में हे दम, तेरे नाम से शुरू........ Desh Bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Hath Jod Kar Mangta Hu Aisa Ho Janam   Singer:- SHEETAL PANDEY   Lyrics  :- SHRI SHYAM AGARWAL JI ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन हनुमान जी

ओ देवा गणपति देवा सारी उम्र करुँगी सेवा लिरिक्स - O Deva Ganpati Deva Sari Umra Karungi Seva Lyrics

Image
 ओ देवा गणपति देवा सारी उम्र करुँगी सेवा लिरिक्स फ़िल्मी तर्ज - किसी से कोई प्यार ना करे  ओ देवा गणपति देवा  ओ देवा गणपति देवा  सारी उम्र करुँगी सेवा के भक्तो की लाज रखना  तेरे माथे तिलक विराजे  तेरे माथे तिलक विराजे  तेरा प्रेम भक्तो में है जागे  के भक्तो की लाज रखना  ये माला फूलो की माला  ये माला फूलो की माला  करे सारे जग में उजाला के भक्तो की लाज रखना  तुम शिव शंकर के प्यारे  तुम शिव शंकर के प्यारे  गौरा के आँख के तारे  के भक्तो की लाज रखना  सारे भगत कीर्तन गावे सारे भगत कीर्तन गावे और मिल के ज्यो जगावे  के भक्तो की लाज रखना   Ganesh ji Bhakti Bhajan Song Details   Song  :- O Deva Ganpati Deva Sari Umra Karungi Seva   Singer:- Simran Rathore   Lyrics  :- ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन हनुमान जी के भजन बधाई गीत आरति संग्रह चालीसा संग्रह

चंदा सिर पर है जिनके लिरिक्स - Chanda Sar Par Hai Jinke Lyrics

Image
चंदा सिर पर है जिनके लिरिक्स तर्ज – ये बंधन तो प्यार का बंधन है चंदा सिर पर है जिनके, कानो में कुण्डल चमके, सर्पो की माल गले में, गंगा है जटा में जिनके, ऐसे तो भोला शंकर है, शंकर को वंदन है || मेरे भोले भंडारी की, नंदी पे सवारी, नंदी की सवारी, लागे हमको प्यारी, भस्मी रमी है तन पे, हाथों में डमरू जिनके, बाघम्बर छाल कमर पे, त्रिशूल है हाथ में जिनके, ऐसे तो भोला शंकर है, शंकर को वंदन है || जब जब ये आँखे खोले, तो धरती अम्बर डोले, देव तो क्या ब्रम्हांड भी, जय शिव शंकर बोले, मुखड़े पर तेज है दमके, एक नेत्र ललाट पे जिनके, रुद्राक्ष भुजंग पे धारे, तिहुँ लोक है चर्चे जिनके, ऐसे तो भोला शंकर है, शंकर को वंदन है || गौरा शंकर की जोड़ी, कितनी सुन्दर लागे, इनके दर्शन से, भाग्य हमारे जागे, गुण गाता जग ये जिनके, हम भी दीवाने उनके, जो भोले भाले मन के, हृदय में प्रेम जिनके, ऐसे तो भोला शंकर है, शंकर को वंदन है || चंदा सिर पर है जिनके, कानो में कुण्डल चमके, सर्पो की माल गले में, गंगा है जटा में जिनके, ऐसे तो भोला शंकर है, शंकर को वंदन है || Shiv Bhakti Bhajan Song Deta

ओ पापी मन करले भजन लिरिक्स - O Papi Man Karle Bhajan Lyrics

Image
ओ पापी मन करले भजन लिरिक्स फ़िल्मी तर्ज - जिसका मुझे था इंतजार ओ पापी मन करले भजन,  मौका मिला है तो करले जतन ।। ओ पापी मन करले भजन, मौका मिला है तो करले जतन, बाद में प्यारे पछताएगा जब, पिंजरे से पंछी निकल जाएगा।। चार दिनों का है जग का मेला, कोई ना साथी संगी अकेला। जैसा तू आया जग में वैसा ही तू जाएगा, मुठ्ठी बाँध के आया जग में हाथ पसारे जाएगा, हो बाद में प्यारे पछताएगा जब, पिंजरे से पंछी निकल जाएगा।। भाई बंधू कुटुंब कबीला, ये तो जग का झूठा झमेला, मरने के बाद तुझे आग में जलाएंगे, तेरह दिनों का तेरा मातम मनाएंगे, बाद में प्यारे पछताएगा जब, पिंजरे से पंछी निकल जाएगा।। राम नाम का सुमिरण करले, राम जी का नाम प्यारे घट में धर ले, राम जी का नाम प्यारे काम तेरे आएगा, जीवन मरण से तू मुक्ति पा जायेगा, बाद में प्यारे पछताएगा जब, पिंजरे से पंछी निकल जाएगा।। Bhakti Bhajan Song Details   Song  :-O Papi Man Karle Bhajan   Singer:- Shri Aniruddhacharya Maharaj    Lyrics  :- ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भज

दिल चोरी साड्डा हो गया खाटू के मंदिर में लिरिक्स - Dil Chori Sadda Ho Gaya Khatu Ke Mandir Me Lyrics

Image
दिल चोरी साड्डा  हो गया खाटू के मंदिर में लिरिक्स दिल चोरी साड्डा हो गया खाटू के मंदिर में,  और मैं भी दीवाना हो गया खाटू के मंदिर में, मुस्काये जो सरकार हो गया इक पल में ही प्यार, अब मैं इस से ज्यादा क्या कहु, जन्मो का रिश्ता हो गया खाटू के मंदिर में, दिल चोरी साड्डा हो गया खाटू के मंदिर में, जादू टोना कर देता ऐसा है ये जादूगर, विश्वाश नहीं है मेरा तो जाकर देखो इक बार, सारा जग पीछे हो गया,खाटू के मंदिर में, दिल चोरी साड्डा हो गया खाटू के मंदिर में, छोटा सा है ये मंदिर सब कुछ है इसके अंदर, जो हार के दर पे आता वो बन जाता है सिकंदर, निर्धन भी राजा हो गया खाटू के मंदिर में, दिल चोरी साड्डा हो गया खाटू के मंदिर में, सेठो का सेठ कहाता दोनों हाथो से लुटाता, जो सच्चे मन से आता जीवन भर मौज उड़ाता, मन चाहा पूरा हो गया,खाटू के मंदिर में, दिल चोरी साड्डा हो गया खाटू के मंदिर में, तेरा श्याम हुआ मत वाला ऐसा जादू कर डाला, सारी दुनिया से बढ़ कर लगता है खाटू वाला, तेरा जग दीवाना हो गया खाटू के मंदिर में, दिल चोरी साड्डा हो गया खाटू के मंदिर में, Bhakti Bhajan Song Details   S

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

Show more