दिल लगा लिया मैंने खाटू वाले से लिरिक्स - Dil Laga Liya Maine Khatu Wale Se Lyrics
दिल लगा लिया मैंने खाटू वाले से लिरिक्स फ़िल्मी तर्ज - दिल लगा लिया मैंने तुमसे प्यार करके जय श्री श्याम जय श्री श्याम दिल लगा लिया मैंने खाटू वाले से खाटू वाले से खाटू वाले से रिश्ता बना लिया मैंने खाटू वाले से हर ग्यारस पे मुझे डर पे बुलाता है मुझको ओ अपनी छाया में लेता है मैंने प्यार पा लिया मैंने खाटू वाले से खाटू वाले से खाटू वाले से दिल लगा लिया मैंने खाटू वाले से जन्मो का नाता मेरा जुड़ गया श्याम से मेरा हर काम होता इनके ही नाम से मैंने सब बता दिया खाटू वाले से खाटू वाले से खाटू वाले से दिल लगा लिया मैंने खाटू वाले से दुनिया से मैंने सब तोड़ दिए बंधन सावरे हाथो मैंने सौप दिया जीवन मन रमा लिया खाटू वाले से खाटू वाले से खाटू वाले से दिल लगा लिया मैंने खाटू वाले से Bhakti Bhajan Song Details Song :- Dil Laga Liya Maine Khatu Wale Se Singer:- Sapna Vishwakarma Lyrics :-Anil Sharma ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिव