Posts

Showing posts with the label फ़िल्मी तर्ज भजन

मेरी बिगड़ी बनाने वाले जय हो गणेश लिरिक्स - Meri Bigadi Banane Wale Jai Ho Ganesh Lyrics

Image
मेरी बिगड़ी बनाने वाले जय हो गणेश लिरिक्स फ़िल्मी तर्ज - मेरी चढती जवानी तडपे वादा ना तोड़   मेरी बिगड़ी बनाने वाले  जय हो गणेश जय हो गणेश  काशीपूरी में देवा जनम तुम्हारो जनम तुम्हारो देवा जनम तुम्हारो रिद्धि सिद्धि संग लेके आ...वो  जय हो गणेश जय हो गणेश  मेरी बिगड़ी बनाने वाले  जय हो गणेश जय हो गणेश  माता तुम्हारी देवा पार्बती कहिये  पार्बती कहिये देवा पार्बती कहिये  पिता है जो शंकर महेश  जय हो गणेश जय हो गणेश  मेरी बिगड़ी बनाने वाले  जय हो गणेश जय हो गणेश  Ganesh ji ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Meri Bigadi Banane Wale Jai Ho Ganesh   Singer:-  कमलेश मीना   Lyrics  :- ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन हनुमान जी के भजन बधाई गीत आरति संग्रह चालीसा संग्रह

तेरे ही भरोसे मेरा परिवार था आज भी है और कल भी रहेगा लिरिक्स - Tere Hi Bharose Mera Pariwar Tha Aaj Bhi Hai Aur Kal Bhi Rahega Lyrics

Image
तेरे ही भरोसे मेरा परिवार था आज भी है और कल भी रहेगा  लिरिक्स  फ़िल्मी तर्ज - सौ साल पहले हमें तुमसे प्यार  था  तेरे ही भरोसे मेरा परिवार था, आज भी है और कल भी रहेगा, तेरा ही सहरा मुझको तेरा ही आधार था, आज भी है और कल भी रहे गा, तेरी किरपा से श्याम सुखी परिवार है मेरा, मेरा जीवन है खुशाल बड़ा उपकार है तेरा, मेरा तो पालनहारा तुहि दातार था आज भी है और कल भी रहेगा, तेरे ही भरोसे मेरा परिवार था, हर वक़्त मेरा तुमने कन्हियाँ साथ निभाया है, जब दी आवाज तुम्हे तू नीले चढ़ कर आया है, पहले भी इतना तुम पर मेरा अधिकार था, आज भी है और कल भी रहेगा, तेरे ही भरोसे मेरा परिवार था, मेरी अर्जी को हर बार श्याम तुमने मंजूर किया, बिन मांगे ही दातार मुझे तूने भरपूर दियां, पहले भी सोनू तेरा कर्ज दार था, आज भी है और कल भी रहेगा, तेरे ही भरोसे मेरा परिवार था, Krishna Bhagwan ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Tere Hi Bharose Mera Pariwar Tha Aaj Bhi Hai Aur Kal Bhi Rahega   Singer:-  Bhagwat Suthar   Lyrics  :- ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के

नैना थक गए राह निहारूं कन्हैया अब देर ना करो लिरिक्स - Naina Thak Gaye Rah Niharu Kanhaiya Ab Der Na Karo Lyrics

Image
नैना थक गए राह निहारूं कन्हैया अब देर ना करो लिरिक्स  फिल्मी तर्ज - दिल देता है रो रो नैना थक गए राह निहारूं, कन्हैया अब देर ना करो, एक ही कान्हा तेरा सहारा, दूजा ना कोई जग में हमारा, कर ली हमने तुझसे ही यारी, कन्हैया अब देर ना करो, नैना थक गए राह निहारूँ, कन्हैया अब देर ना करो।। हरदम पूजूँ नित मैं ध्याऊँ, सबसे पहले श्याम मनाऊँ, सुनलो मेरे मन की कहानी, कन्हैया अब देर ना करो, नैना थक गए राह निहारूँ, कन्हैया अब देर ना करो।। मेरे कन्हैया श्याम मुरारी, नाथ मेरे प्रभु तुम उपकारी, खुद को कर दिया तेरे हवाले, कन्हैया अब देर ना करो, नैना थक गए राह निहारूँ, कन्हैया अब देर ना करो।। इस भवजल का तू ही किनारा, जो भी मनाए उसको उबारा, ठाकुर चरणों में भगवत गाए, कन्हैया अब देर ना करो, नैना थक गए राह निहारूँ, कन्हैया अब देर ना करो।। नैना थक गए राह निहारूं, कन्हैया अब देर ना करो, Krishna Bhagwan ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Naina Thak Gaye Rah Niharu Kanhaiya Ab Der Na Karo   Singer:-  Bhagwat Suthar   Lyrics  :- ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी

कान्हा मेरी सांसो पे नाम अपना लिखा लेना लिरिक्स - Kanha Meri Sanso Pe Naam Apna Likha Lena Lyrics

Image
कान्हा मेरी सांसो पे नाम अपना लिखा लेना लिरिक्स फ़िल्मी तर्ज - बाबुल का ये घर बहना  कान्हा मेरी सांसो पे नाम अपना लिखा लेना, फिर जो जन्म लू मैं मोहे अपना बना लेना, कान्हा मेरी सांसो पे नाम अपना लिखा लेना, मेरी यही अर्जी है आगे तेरी मर्जी है, रंगे जिस रंग राधा उस रंग में रंगा लेना, फिर जो जन्म लू मैं मोहे अपना बना लेना  मैंने तोहे पलको के पलने झुलाया है, सांवरे मोहे अपने हाथो में झुला लेना, फिर जो जन्म लू मैं मोहे अपना बना लेना   देखि तस्वीर तेरी कान्हा मेरी अंखियो में, मुझे तेरी सखियों के तानो से बचा लेना, फिर जो जन्म लू मैं मोहे मुरली बना लेना   जन्मो की ये तृष्णा ऐसे न मिटेगी कृष्णा, प्रेम से निहार के मोहे अधरों से लगा लेना, फिर जो जन्म लू मैं मोहे अपना बना लेना, मोहे मोह माया की धुप न छू पाए, प्यारे पीताम्बरी की छाइयाँ में छुपा लेना, फिर जो जन्म लू मैं मोहे अपना बना लेना मेनका का के मन मोहन तुझमे रमाया है  तेरी संग  प्रीत लगी अब दुनिया से क्या लेना  फिर जो जन्म लू मैं मोहे अपना बना लेना तेरी उम्मीद तेरा इंतजार करते है  मेरे कान्हा हम तो सिर्फ तुमसे प्यार करते है  बांके बिहारी की देख

जपे जा तू बन्दे सुबह और शाम श्री राम जय राम जय जय राम लिरिक्स - Jape Ja Tu Bande Subah Aur Shyam Shri Ram Jai Ram Jai Jai Ram Lyrics

Image
जपे जा तू बन्दे सुबह और शाम श्री राम जय राम जय जय राम लिरिक्स फ़िल्मी तर्ज - बहुत प्यार करते है तुमको सनम  जपे जा तू बन्दे सुबह और शाम, श्री राम जय राम जय जय राम, कलयुग में केवल यही नाम साँचा, मिला है किनारा जिसने है जाँचा, पाया है उसने वैकुण्ठ धाम  श्री राम जय राम जय जय राम दो अक्षर में सब सुख समाया, जिसने उचारा परम सुख पाया, हुए है सफल उनके हर बिगड़े काम, श्री राम जय राम जय जय राम करुणा सागर है मेरे रघुवर इनकी कृपा तो होती है सब पर करते भला सबका मेरे प्रभु राम श्री राम जय राम जय जय राम होगा ह्रदय जब अयोध्या सा पावन विराजेंगे इसमें सियाराम लक्ष्मण तेरे संग रहेंगे प्रभु आठो याम श्री राम जय राम जय जय राम अहिल्या को जिनकी चरण रज ने तारा शिला से बनाया नारी दोबारा हरेंगे तेरे भी वो संकट तमाम श्री राम जय राम जय जय राम अगर भाव तेरा है शबरी के जैसा, होगा अचानक चमत्कार ऐसा, खुद चल के आयेंगे प्रभु तेरे धाम, श्री राम जय राम जय जय राम जपे जा तू बन्दे सुबह और शाम, श्री राम जय राम जय जय राम Ram ji Ke Bhakti Bhajan Song   Song  :-Jape Ja Tu Bande Subah Aur Shyam Shri Ram Jai Ram Jai Jai Ram   Singer:

तेरे चरणों में मेरा जीवन है तू माँ है मेरी लिरिक्स - Tere Charano Me Mera Jiwan Hai Tu Maa Hai Meri Lyrics

Image
तेरे चरणों में मेरा जीवन है तू माँ है मेरी  लिरिक्स तेरे चरणों में मेरा जीवन है  तू माँ है मेरी जय जय हो जय जय हो  मैया की जय जय हो  तेरे चरणों में मेरा जीवन है  तू माँ है मेरी मै जैसी हूँ सब तुझ से हूँ  बस किरपा है तेरी  तेरे चरणों में मेरा जीवन है  तू माँ है मेरी जय जय हो जय जय हो  मैया की जय जय हो  दुर्गे माँ भवानी अम्बे मातारानी  जो दिया तूने दिया  मेरा क्या अपना है  तू जो ना साथ दे तो  हर ख़ुशी सपना है  तूने ही दिया है मुझको  अपने पावों की  धुल ये धुल बन गई  मेरे तक़दीर का सुन्दर फुल   ये फुल खिला तेरा प्यार मिला  तू माँ है मेरी मै जैसी हूँ सब तुझ से हूँ  बस किरपा है तेरी  तेरे चरणों में मेरा जीवन है  तू माँ है मेरी जो किया तूने किया  मै क्या कर पाई हु  तेरे आशीष से ही  यहाँ तक आई हु  मैंने तेरा ध्यान किया जब  हर बिगड़ा बना है काम  मेरी नस नस में बस गया है  बस एक तेरा ही नाम  बोले तनमन बोले धड़कन  तू माँ है मेरी मै जैसी हूँ सब तुझ से हूँ  बस किरपा है तेरी  तेरे चरणों में मेरा जीवन है  तू माँ है मेरी जय जय हो जय जय हो  मैया की जय जय हो Sai Baba ke Bhakti Bhajan Song   Song  :-  Tere Ch

बस तेरा साथ हो चाहे जो बात हो लिरिक्स - Bas Tera Sath Ho Chahe Jo Baat Ho Lyrics

Image
बस तेरा साथ हो चाहे जो बात हो  लिरिक्स मरके भी ये वादा अब ना तोड़ेंगे  खाटू का दरबार कभी ना छोड़ेंगे अपना तो सदियों जन्मो का नाता है  और जान को जान से  कौन जुदा कर पाता है  तेरे बिना तेरे बिना तेरे बिना जिंदगी का गुजारा प्रभु  लागी छूटे ना लागी छूटे ना लागी छूटे ना प्रेम का धागा टूटे ना  गुलशन भी अब तो विराना लगता है  हर अपना हमको बेगाना लगता है  हम तेरी यादो में खोये रहते है  लोग हमें पागल दीवाना कहते है  तेरे सिवा तेरे सिवा  तेरे सिवा नामुमकिन है  जिंदगी का गुजारा सांवरे  आज से अपना वादा रहा  हम मिलेंगे हर एक मोड़ पर  दिल की दुनिया बसायेंगे हम  झूठी दुनिया का दर छोड़कर  तेरे भजनों को गा ना सके  ऐसी वाणी का क्या फायदा  तालिया जो बजा ना सके  ऐसे हाथो का क्या फायदा  दुआ बद्दुआ दे ये मुमकिन नहीं  तू हम से खफा हो ये मुमकिन नहीं  चाहे सुख हो चाहे दुःख हो  दिल ने तुझको ही पुकारा  तूने हमको है बनाया  तूने हमको है संवारा  जहाँ को तो सब का है  मुझे तेरा ही सहारा  बस तेरा साथ हो  चाहे जो बात हो  तेरे कहने से कर जायेंगे  हम सवंर जायेंगे  मेरी जिंदगी संवारी  मुझको गले लगाके  बैठा दिया फलक पे  मुझे खा

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

Show more