ये मोतियों की माला मेरे काम की नहीं है लिरिक्स - Ye Motiyo Ki Mala Mere Kaam ki Nahi Hai Lyrics
ये मोतियों की माला मेरे काम की नहीं है लिरिक्स
फिल्मी तर्ज - कभी बेकसी ने माराये मोतियों की माला
सच्ची भगती का मतलब
फिर मुख न कोई खोले
मेरे काम की नहीं है,
इस में कही भी सूरत
इस में कही भी सूरत
मेरे राम की नहीं है,
इन मोतियों की माला
मेरे काम की नहीं है,
मैं हु राम का दीवाना,
हो जाने सारे ज़माना,
करने को सेवा प्रभु की
हो जाने सारे ज़माना,
करने को सेवा प्रभु की
सांसे मुझे मिली है,
ये मोतियों की माला
ये मोतियों की माला
मेरे काम की नहीं है,
सच्ची भगती का मतलब
हनुमान ने दिखाया ,
चीर के सीना अपना
चीर के सीना अपना
प्रभु का दरश कराया,
ये मोतियों की माला
मेरे काम की नहीं है,
फिर मुख न कोई खोले
श्री राम उठ के बोले,
भक्त सिरोमनि हीरे
भक्त सिरोमनि हीरे
हनुमत श्री राम ने कही है,
ये मोतियों की माला
ये मोतियों की माला
मेरे काम की नहीं है,
Hanuman ji Ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें