Posts

Showing posts with the label देवी भजन

माँ तुम्हारा प्यार ना रूठे तेरा दरबार न छूटे लिरिक्स - Maa Tumhara Pyar Na Ruthe Tera Darbar Na Chhute Lyrics

Image
माँ तुम्हारा प्यार ना रूठे तेरा दरबार न छूटे लिरिक्स इस धरती पर स्वर्ग से सूंदर है तेरा प्यार, हम पर रहे बरसता यु ही सदा तुम्हारा प्यार, तुम्हारा प्यार ना रूठे तेरा दरबार न छूटे, तुम्हारा प्यार ना रूठे मेरा परिवार न टूटे, हम संतान तुम्हारी और तुम हो मात हमारी, हर उलझन में मइयां बनती हो ढाल हमारी, रहे झलकता हम बच्चो पर इतना प्यार दुलार, तुम्हारा प्यार ना रूठे मेरा परिवार न टूटे, दे ऐसा वरदान मुझे माँ करता रहु तेरी पूजा, तेरी लगन के आगे सूझे मोहे काम न दूजा, झुकता रहे चरणों में शीश ये बारम बार, तुम्हारा प्यार ना रूठे मेरा परिवार न टूटे, मात पिता तुम मेरे तुम ही हो पालनहारी, तुम से मिला है जीवन तुम हो लाज हमारी, इनकी सेवा कर न सके तो जीवन है बेकार, तुम्हारा प्यार ना रूठे मेरा परिवार न टूटे, जीत के घर पर मइया तेरी ज्योत जले दिन राती, योगी तुम्हे पुकारा बिन देर लगाए आती, शान पे है आशीष तुम्हारा नतमस्तक परिवार, तुम्हारा प्यार ना रूठे मेरा परिवार न टूटे, Matarani  ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Maa Tumhara Pyar Na Ruthe Tera Darbar Na Chhute   Singer:- Ajit_C_Minacha

तू तो ममता लुटाने वाली है माँ लिरिक्स - Tu To Mamta Lutane Wali Hai Maa Lyrics

Image
तू तो ममता लुटाने वाली है माँ  लिरिक्स फ़िल्मी तर्ज - एक मुलाकात जरुरी है सनम  तू तो दाती है माँ कहाती है  रहमो करम कर दे इंतजार मुझे  ठोकरो ने जीना सिखा दिया  खूब रोया हु कर माँ प्यार मुझे  तेरे होते क्यों झोली खाली है माँ  तू तो ममता लुटाने वाली है माँ  तमन्नाये लेकर जो भी आ गए तेरे दर से ना मैया खाली गए  सारे संसार की ओ ख़ुशी पा गए तुम्हारी ही कृपा से माँ जहाँ में खुशहाली है   किया है क्या कसूर काहे मेरी झोली खाली है  किया है क्या कसूर काहे मेरी झोली खाली है  क्यों मेरी झोली खाली है  तू तो ममता लुटाने वाली है माँ तेरे होते क्यों झोली खाली है माँ  तू तो ममता लुटाने वाली है माँ  बनाओगे जैया मै  बन जाऊंगा  मुझे जैसे रखोंगे रह जाऊंगा  सुबह श्याम तेरे मै गुण गाऊंगा  तू काली है कामाँख्या तुही ज्योतावाली है  तू ब्रम्हाणी तू रुद्रानी तू तुही तो माँ कल्याणी है  तू ब्रम्हाणी तू रुद्रानी तू तुही तो माँ कल्याणी है  तू तुही तो माँ कल्याणी है  तू तो ममता लुटाने वाली है माँ तेरे होते क्यों झोली खाली है माँ  तू तो ममता लुटाने वाली है माँ  शेरा वाली मेहरावाली लाटावाली ज्योतावाली  शेरा वाली मेहरावाली ल

सुनो कटरा वालो मैया से कहदो बेटा तुम्हारे करीब आ गया है लिरिक्स - Suno Katra Walo Maiya Se Kahdo Beta Tumhare Karib Aa Gaya Hai Lyrics

Image
सुनो कटरा वालो मैया से कहदो बेटा तुम्हारे करीब आ गया है लिरिक्स भजन तर्ज - अरे द्वार पालो   सुनो सुनो हे मैया मेरे भी दिल का हाल तेरी शरण में आया हे मैया तेरा लाल  चरण में अपने जगह तू देना रहम की एक नजर मैया मुझ पे भी डाल सुनो कटरा वालो मैया से कहदो  बेटा तुम्हारे करीब आ गया है जुल्मो का मारा जग का सताया  माँ तुमसे से मिलने बदनसीब आ गया है  अपनों ने मारा अपनों ने लुटा  दुनिया ने मुझसे मैया दामन है छोड़ा किसको को बताऊ सुनो मेरी मैया  समय आज कैसा अजीब आ गया है सुनो कटरा वालो मैया से कहदो  बेटा तुम्हारे करीब आ गया है माँ तुमसे से मिलने बदनसीब आ गया है  माँ शेरा वाली माँ लाटावाली  आया हु दर पे मैया बनके सवाली हुआ बे सहारा थाम लो मैया  तेरी चरण में गरीब आ गया है सुनो कटरा वालो मैया से कहदो  बेटा तुम्हारे करीब आ गया है माँ तुमसे से मिलने बदनसीब आ गया है  Mata rani ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Suno Katra Walo Maiya Se Kahdo Beta Tumhare Karib Aa Gaya Hai   Singer:- Sanjeev Varma   Lyrics  :-Sanjeev Varma ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मर

सोहणा सजा है दरबार मां शेरां वाली जगदम्बा लिरिक्स - Sohna Saja Hai Darbaar Maa Shera Wali Jagadamba Lyrics

Image
सोहणा सजा है तेरा द्वारा मां शेरां वाली जगदम्बा लिरिक्स सोहणा सजा है तेरा द्वारा, गूंज रहा तेरा जयकारा, हो रही जय जयकार, सोहणा सजा है दरबार, मां शेरां वाली तेरा मां, भक्तों की सुन लो पुकार, मां शेरां वाली जगदम्बा, और किसे मैं अपने, आंसू दिखाऊं, किसको अपने, मन का दर्द दिखाऊं, मतलब का है संसार, मां शेरां वाली जगदम्बा, सोहणा सजा है दरबार, मां शेरां वाली तेरा मां, भक्तों की सुन लो पुकार, मां शेरां वाली जगदम्बा… दिल से जहां भी, जिसने तुझको पुकारा, तूने दिया है मैया, सबको सहारा, नैया है मेरी मझदार, मां शेरावाली जगदम्बा, सोहणा सजा है दरबार, मां शेरां वाली तेरा मां, भक्तों की सुन लो पुकार, मां शेरां वाली जगदम्बा...... भक्ति ना जानू मैं तो, पूजा ना जानू, तेरे सिवा मैं कोई, दूजा ना जानू, सांचा है तेरा दरबार, मां शेरावाली जगदम्बा, सोहणा सजा है दरबार, मां शेरां वाली तेरा मां, भक्तों की सुन लो पुकार, मां शेरां वाली जगदम्बा.... तेरी शरण में आया, झोली पसारे, खाली ना जाऊंगा मैं, दर से तुम्हारे, तुम हो दया का भंडार, मां शेरावाली जगदम्बा, सोहणा सजा है दरबार,

एक दो तीन चार माता जी की जय जयकार लिरिक्स - Ek Do Tin Char Mata Ji Ki Jai Jaikar Lyrics

Image
एक दो तीन चार माता जी की जय जयकार लिरिक्स सच्चे मन से माँगे जो भी, देती छप्पर फाड़, झूठी है ये दुनियां दारी, सच्चा तेरा द्वार, बोलो एक दो तीन चार, माता जी की जय जयकार। ढोल वाले भैया, जय मैया जय मैया। ना चाहे कोई धन दौलत, और नाहीं कोई रुपया, ढोल वाले भैया, जय मैया जय मैया। छेड़ा तूने नारी को, अब किस्मत तेरी मारी है, आजकल के पापियों सुन लो, नारी सब पर भारी है, नारी सब पर भारी है, झांसी वाली रानी की तूने, देखी है तलवार, निकल ले भैया पतली गली से, मत कर कोई विचार, बोलो एक दो तीन चार, माता जी की जय जयकार। झूठी है सब मोह माया, बीस सच्चा माँ का प्यार, नाही कोई धोखा है इसमें, नाहीं झूठा प्यार, इक बार नहीं सो बार नहीं, तुम मांगो बार बार, दे देगी पलभर में, खुशियों का समाचार, बोलो एक दो तीन चार, माता जी की जय जयकार हो मेरे घर भी आजा माँ  पुकारू बार बार  महाकाल का बेटा  विनती करता बारम्बार  बोलो एक दो तीन चार, माता जी की जय जयकार नादान हैं हम बालक तेरे, हमको कुछ नहीं आता, दे दो ज्ञान हमको शेरोवाली माता, मतलब की ये रिश्तेदारी, मतलब का संसार,   मिला नहीं मुझे कोई सहारा,  मिला है माँ का प्यार, बोलो एक द

पहिले पहिल हम कईनी छठी मईया व्रत तोहर लिरिक्स - Pahile Pahile Ham Kayini Chhathi Maiya Vrat Tohar Lyrics

Image
पहिले पहिल हम कईनी छठी मईया व्रत तोहर लिरिक्स पहिले पहिल हम कईनी,  छठी मईया व्रत तोहर. करिहा क्षमा छठी मईया,  भूल-चूक गलती हमार. सब के बलकवा के दिहा,  छठी मईया ममता-दुलार. पिया के सनईहा बनईहा,  मईया दिहा सुख-सार. नारियल-केरवा घोउदवा,  साजल नदिया किनार. सुनिहा अरज छठी मईया,  बढ़े कुल-परिवार. घाट सजेवली मनोहर,  मईया तोरा भगती अपार. लिहिएं अरग हे मईया,  दिहीं आशीष हजार. पहिले पहिल हम कईनी,  छठी मईया व्रत तोहर. करिहा क्षमा छठी मईया,  भूल-चूक गलती हमार. Chhathi Maiya ke Bhakti Bhajan Song   Song  :-Pahile Pahile Ham Kayini Chhathi Maiya Vrat Tohar   Singer:-Sharda Sinha   Lyrics  :-Hriday Narayan Jha ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन हनुमान जी के भजन बधाई गीत आरति संग्रह चालीसा संग्रह

तेरे मंदिरों की शान निराली द्वार तेरे रंग बरसे महारानीये लिरिक्स - Tere Madiro Ki Shan Nirali Dwar Tere Rang Barase Maharaniye Lyrics

Image
तेरे मंदिरों की शान निराली द्वार तेरे रंग बरसे महारानीये लिरिक्स तेरे मंदिरों की शान निराली, द्वार तेरे रंग बरसे महारानीये, शेरावालिये, ज्योतावालिये जय माँ, जय माँ मैया दिल की मुरादें पूरी करती  सबकी माँ भरे झोलियाँ महारानिये, शेरोवालिये, मेहरावालिये, जय माँ, जय माँ लाल चनरी चढाउ लाल चूड़ियां, मेहंदी लगाऊं हाथों पे शेरोवालिये शेरावालिये, ज्योतावालिये जय माँ, जय माँ बाजे ढोल नगाड़े शहनाइयां मैया तेरे मंदिरों में लाटावालिये शेरोवालिये, मेहरावालिये, जय माँ, जय माँ चाँद धरती सितारों में तू है, बास तेरा कण कण में अम्बे रानिये, अम्बे रानिये, ज्योता वालिये हम ने अर्जी लगाईं, हे माँ, मैया फ़रियाद सुनों जी, महारानिये, चरणों का प्यार दे दो, महारानिये, शेरोवालिये, मेहरावालिये, पहाडावालिये शेरावालिये, जय माँ, जय माँ। Mata Rani ke Bhakti Bhajan Song   Song  :-Tere Madiro Ki Shan Nirali Dwar Tere Rang Barase Maharaniye    Singer:-Hansraj Raghuwanshi   Lyrics  :-Hansraj Raghuwanshi ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

Show more