सारा जग है प्रीत पराई माँ का चरण सुख धाम लिरिक्स - Sara Jag Hai Prit Parayi Maa Ka Charan Sukh dham Lyrics
सारा जग है प्रीत पराई माँ का चरण सुख धाम लिरिक्स शत शत वंदन माँ चरणों मे कोटी कोटी प्रणाम सारा जग है प्रीत पराई माँ का चरण सुख धाम कष्ट पड़े जब देवो पे माँ तूने लाज बचाई जब जब पाप बढ़ा धरती पर रूप बदलकर आई अष्टभूजी माँ विंध्यवासिनी दुर्गा तू ही कहाई पाप नाशिनी मैया करती भक्तों के शुभ काम सारा जग है प्रीत पराई माँ का चरण सुख धाम शस्त्र को धारण करने वाली जगदंबा तू महान सिंह वासिनी मैया तू भक्तों की बढ़ाती शान सब पर सुख बरसा के मैया करती दया का दान कष्ट मिटा के दूर करो माँ काली घटा की शान सारा जग है प्रीत पराई माँ का चरण सुख धाम तेरे चरण धुली तो मैया सोये भाग्य जगाए तेरी कृपा दृष्टि से अम्बे जीवन मे सुख आए नवदुर्गा नवरूप तेरे तू शिवशक्ति कहलाये सुंदर रूप स्वरूपों वाली सभी जपे तेरे नाम सारा जग है प्रीत पराई माँ का चरण सुख धाम शत शत वंदन माँ चरणों मे कोटी कोटी प्रणाम सारा जग है प्रीत पराई ...