संदेश

दिसंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ओ लाज मेरी पत रखियो सदा भोलेबाबा लिरिक्स - O Laaj Meri Pat Rakhiyo Sada Bholebaba Lyrics

चित्र
ओ लाज मेरी पत  रखियो सदा भोलेबाबा लिरिक्स ओ लाज मेरी पत  रखियो सदा भोलेबाबा  मतवाले रखवाले  बबम बम भोले शंकर  गले में नाग भयंकर  बबम बम भोले शंकर  गले में नाग भयंकर  ओ लाज मेरी पत रखियो सदा  भोलेबाबा मतवाले रखवाले  माथे पे भोला चंदा सजाया  कान में भोले तूने कुंडल सजाया  शीश पे गंगा साज रही भोले  मतवाले रखवाले  बबम बम भोले शंकर  गले में नाग भयंकर  बबम बम भोले शंकर  गले में नाग भयंकर  ओ लाज मेरी पत रखियो सदा  भोलेबाबा मतवाले रखवाले  bholenath ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- O Laaj Meri Pat Rakhiyo Sada Bholebaba   Singer:-Sumit Saini / Bhagwat Suthar   Lyrics  :- ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन हनुमान जी के भजन बधाई गीत आरति संग्रह चालीसा संग्रह

मेरे शंकारा भोलेनाथ लिरिक्स - Mere Shankara Bholenath Lyrics

चित्र
मेरे शंकारा भोलेनाथ लिरिक्स  मेरे शंकारा भोलेनाथ, तू करीब है भक्तों के, ये नसीब है भक्तों के, मेरे शंकारा भोले नाथ.....। अंग में भस्म रमाएँ, डम डम डमरुँ बजाए, तेरी शान है सबसे न्यारी, है बाबा विष धारी, मस्ती में नंदी झूमे, मस्ती जो दी है तूने, तेरी किरपा से है, संसार मेरा, भोलेनाथ, मेरे शंकारा भोले नाथ.....। क्या बात तेरे त्रिशूल की, तेरे पास माफ़ी, हमारी भूल की, हम अनजान हैं, समझ ना कोई, करते हैं करजोई, तुम तो हो अन्तर्यामी, हम मुरख खलकामी, पाप गुनाहों से है जीवन भरा, मेरे शंकारा भोले नाथ.....। मेरे शंकारा भोले नाथ, तू करीब है भक्तों के, ये नसीब है भक्तों के, मेरे शंकारा भोले नाथ.....। bholenath ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Mere Shankara Bholenath   Singer:-Saleem   Lyrics  :- ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन हनुमान जी के भजन बधाई गीत आरति संग्रह चालीसा

शंकर भोलानाथ है हमारा तुम्हारा लिरिक्स - Shankar Bholanath Hai Hamara Tumhara Lyrics

चित्र
शंकर भोलानाथ है हमारा तुम्हारा लिरिक्स शंकर भोलानाथ है हमारा तुम्हारा हमारा तुम्हारा,  महाकाल की नगरी मे पाऊं जनम दोबारा इस नगरी के कंकर पथर हम बन जाए, भक्त हमारे उपर चड़कर मंदिर जाए, भक्तजनो के पाव पड़े तो हो उद्धार हमारा, बाबा भोलानाथ है हमारा तुम्हारा जब भी ये तन त्यागु त्यागु क्षिप्रा तट पर , इतना करना स्वामी ओर मरु मर्घत पर , मेरी भसमी चड़े आप पर पाउ प्यार तुम्हारा, शंकर भोलानाथ है हमारा तुम्हारा जय भोला भंडारी जय गौरा त्रिपुरारी, रखियो लाज हमारी सब जाग के हितकारी, मन की इक्च्चा पूरण होतो होवे वारा न्यारा, बाबा भोलानाथ है हमारा तुम्हारा शंकर भोला नाथ है हमारा तुम्हारा हमारा तुम्हारा, महाकाल की नगरी मे पाउ जनम दोबारा प्रदीप मिश्रा जी के भजनो की सूचि यहाँ पर देखे bholenath ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Shankar Bholanath Hai Hamara Tumhara   Singer:- Pradeep Mishra ji   Lyrics  :- प्रदीप मिश्रा जी के भजन लिरिक्स भोले बाबा तेरी नौकरी सबसे बढ़िया है सबसे खरी लिरिक्स सुन भोले त्रिपुरारी द्वार तेरे आया हूं लिरिक्स प्रभु हम भी शरणागत हैं स्वीकार करो तो जाने लिरिक्स स

कब से खड़े है झोली पसार क्यों ना सुने तु मेरी पुकार लिरिक्स - Kab Se Khade Hain Jholi Pasar Kyo Na Sune Tu Meri Pukar Lyrics

चित्र
कब से खड़े है झोली पसार क्यों ना सुने तु मेरी पुकार लिरिक्स कब से खड़े है झोली पसार, क्यों ना सुने तु मेरी पुकार, तेरा ही सहारा है, मेरे भोले बाबा जग रखवाला है, मेरे भोले बाबा, देख लो लगी है, आज मंदिर में ये भीड़ भारी, दर्शनों के खातिर, आये है लाखों नर और नारी, आजा हे त्रिपुरारी, दीनों ने पुकारा है, मेरे भोले बाबा तेरा ही सहारा है, मेरे भोले बाबा। ज़िन्दगी से हारे, हम ज़माने का हम लेके आये, हाय रे इस जहाँ में, लोग अपने हुए है पराये, तेरे सिवा, दुनिया में, कोई न हमारा है, मेरे भोले बाबा तेरा ही सहारा है, मेरे भोले बाबा। रास्ता न सूझे, कहाँ जाएं मुसीबत के मारे आशरा है तेरा, दूर कर सारे संकट हमारे सुनते हैं, तूने ही लाखो को उबारा है, मेरे भोले बाबा तेरा ही सहारा है, मेरे भोले बाबा। आ गए शरण में. बोझ पापो का सर पे उठाये। कर नज़र दया की, भक्त जन ही गीत गाएं सेवा में हमने तेरी, जीवन ये गुजर है, मेरे भोले बाबा तेरा ही सहारा है, मेरे भोले बाबा। कब से खड़े है झोली पसार, क्यों ना सुने तु मेरी पुकार आसरा तुम्हारा है, मेरे भोले बाबा तेरा ही सहारा है, मेरे भोले बाबा। प्रदीप मिश्रा जी के भजनो की सू

दिल तुझको दिया ओ भोलेनाथ लिरिक्स - Dil Tujhko Diya O Bhole Nath Lyrics

चित्र
दिल तुझको दिया ओ भोले नाथ लिरिक्स तूने ऐसा डमरू बजाया तूने ऐसा डमरू बजाया मेरा मन हर लिया ओ भोलेनाथ दिल तुझको दिया ओ भोलेनाथ दिल तुझको दिया ओ भोलेनाथ तेरे चरणों में ध्यान लगाया तेरे चरणों में ध्यान लगाया मुझे अपना लिया ओ भोलेनाथ मुझे अपना लिया ओ भोलेनाथ दिल तुझको दिया ओ भोलेनाथ अरे ओ भोलेनाथ मेरे भोलेनाथ दिल तुझको दिया ओ भोलेनाथ ये क्या कर दिया ओ भोलेनाथ मैं तो बैठी थी गंगा किनारे मै तो बैठी थी गंगा किनारे आके दर्शन दिया ओ भोलेनाथ दिल तुझको दिया ओ भोलेनाथ दिल तुझको दिया ओ भोलेनाथ अरे ओ भोलेनाथ मेरे भोलेनाथ प्रदीप मिश्रा जी के भजनो की सूचि यहाँ पर देखे bholenath ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Dil Tujhko Diya O Bhole Nath   Singer:- Pradeep Mishra ji   Lyrics  :- प्रदीप मिश्रा जी के भजन लिरिक्स भोले बाबा तेरी नौकरी सबसे बढ़िया है सबसे खरी लिरिक्स सुन भोले त्रिपुरारी द्वार तेरे आया हूं लिरिक्स प्रभु हम भी शरणागत हैं स्वीकार करो तो जाने लिरिक्स सुन भक्तों की पुकार होके नंदी पे सवार लिरिक्स पुजारी खोल जरा पट द्वार लिरिक्स बड़ा है दयालु भोलेनाथ डमरू वाला लिरिक्स डमरू वाले आजा तेरी याद सताए

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं