मेरे शंकारा भोलेनाथ लिरिक्स - Mere Shankara Bholenath Lyrics
मेरे शंकारा भोलेनाथ लिरिक्स
मेरे शंकारा भोलेनाथ,
तू करीब है भक्तों के,
ये नसीब है भक्तों के,
मेरे शंकारा भोले नाथ.....।
अंग में भस्म रमाएँ,
डम डम डमरुँ बजाए,
तेरी शान है सबसे न्यारी,
है बाबा विष धारी,
मस्ती में नंदी झूमे,
मस्ती जो दी है तूने,
तेरी किरपा से है,
संसार मेरा, भोलेनाथ,
मेरे शंकारा भोले नाथ.....।
क्या बात तेरे त्रिशूल की,
तेरे पास माफ़ी,
हमारी भूल की,
हम अनजान हैं,
समझ ना कोई,
करते हैं करजोई,
तुम तो हो अन्तर्यामी,
हम मुरख खलकामी,
पाप गुनाहों से है जीवन भरा,
मेरे शंकारा भोले नाथ.....।
मेरे शंकारा भोले नाथ,
तू करीब है भक्तों के,
ये नसीब है भक्तों के,
मेरे शंकारा भोले नाथ.....।
तू करीब है भक्तों के,
ये नसीब है भक्तों के,
मेरे शंकारा भोले नाथ.....।
अंग में भस्म रमाएँ,
डम डम डमरुँ बजाए,
तेरी शान है सबसे न्यारी,
है बाबा विष धारी,
मस्ती में नंदी झूमे,
मस्ती जो दी है तूने,
तेरी किरपा से है,
संसार मेरा, भोलेनाथ,
मेरे शंकारा भोले नाथ.....।
क्या बात तेरे त्रिशूल की,
तेरे पास माफ़ी,
हमारी भूल की,
हम अनजान हैं,
समझ ना कोई,
करते हैं करजोई,
तुम तो हो अन्तर्यामी,
हम मुरख खलकामी,
पाप गुनाहों से है जीवन भरा,
मेरे शंकारा भोले नाथ.....।
मेरे शंकारा भोले नाथ,
तू करीब है भक्तों के,
ये नसीब है भक्तों के,
मेरे शंकारा भोले नाथ.....।
bholenath ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें