लिखने वाले ने लिख डाला मिटा ना कोई पाया लिरिक्स - Likhane Wale Ne Likh Dala Mita Na Koi Paya Lyrics
लिखने वाले ने लिख डाला मिटा ना कोई पाया लिरिक्स
लिखने वाले ने लिख डाला,मिटा ना कोई पाया,
बिगड़ी बनाने वाले बाबा,
तेरी शरण में आया
राजाओ के राजा हो तुम,
भीख माँगने वाले हैं हम
देने वाला ये कभी सोचे,
देने वाला ये कभी सोचे,
माँगने कौन है आया,
बिगड़ी बनाने वाले बाबा,
तेरी शरण में आया।।
किसकी लाऊँ बाबा सिफारिश,
मेरी तुमसे ये ही गुजारिश
तेरा दर अब आखिरी दर है,
तेरा दर अब आखिरी दर
सोच के मैं भी आया,
बिगड़ी बनाने वाले बाबा,
तेरी शरण में आया।।
एक नजर जिस पर तू डाले,
वक्त बदलते देर ना लागे.
बनवारी अब भटक भटक कर,
बाबा अब तो भटक भटक कर,
बिगड़ी बनाने वाले बाबा,
तेरी शरण में आया।।
लिखने वाले ने लिख डाला,
मिटा ना कोई पाया,
बिगड़ी बनाने वाले बाबा,
तेरी शरण में आया।।
बिगड़ी बनाने वाले बाबा,
तेरी शरण में आया
राजाओ के राजा हो तुम,
भीख माँगने वाले हैं हम
देने वाला ये कभी सोचे,
देने वाला ये कभी सोचे,
माँगने कौन है आया,
बिगड़ी बनाने वाले बाबा,
तेरी शरण में आया।।
किसकी लाऊँ बाबा सिफारिश,
मेरी तुमसे ये ही गुजारिश
तेरा दर अब आखिरी दर है,
तेरा दर अब आखिरी दर
सोच के मैं भी आया,
बिगड़ी बनाने वाले बाबा,
तेरी शरण में आया।।
एक नजर जिस पर तू डाले,
वक्त बदलते देर ना लागे.
बनवारी अब भटक भटक कर,
बाबा अब तो भटक भटक कर,
बिगड़ी बनाने वाले बाबा,
तेरी शरण में आया।।
लिखने वाले ने लिख डाला,
मिटा ना कोई पाया,
बिगड़ी बनाने वाले बाबा,
तेरी शरण में आया।।
Khatu Shyam ji Ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें