बरसाना है प्यार हमारा वृन्दावन है प्राण हमारा लिरिक्स - Barsana Hai Pyar Hamara Vrindwan Hai Pran Hamara Lyrics
बरसाना है प्यार हमारा वृन्दावन है प्राण हमारा लिरिक्स
हम आये है बरसाने में
श्री लाडली जी के बुलाने पे
मेरी कट जाये हर बाधा बाधा
तू रटले जय श्री राधा राधा
जय राधा राधा जय राधा राधा
जय राधा राधा राधा
बरसाना है प्यार हमारा
वृन्दावन है प्राण हमारा
मेरा बाँके बिहारी यार यार
उस पर सबकुछ वार वार
भले छूटे ये संसार यार
इस बार ना टूटे बात बात
श्री राधा राधा श्री राधा राधा
श्री राधा राधा श्री राधा राधा
बरसाना मे धूम मची है
गली रंगीली खूब सजी है
इस बार कन्हैया आए आए
ये लख बरसे ये धाये धाये
हरी दासी मतवा गाये गाये
ये जी भरके तू गाये गाये
श्री राधा राधा श्री राधा राधा
हम आये है बरसाने में
श्री लाडली जी के बुलाने पे
मेरी कट जाये हर बाधा बाधा
तू रटले जय श्री राधा राधा
जय राधा राधा जय राधा राधा
जय राधा राधा राधा
Krishna bhagwan ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें