तू है लाल लंगोटी वाला लिरिक्स - Tu Hai Lal Langote Wala Lyrics
तू है लाल लंगोटी वाला लिरिक्स
तू है लाल लंगोटी वालासुन वो अंजनी के लाला
भव पार कर उस पार कर
मुझे भव से तो उस पार कर
इस कलिकाल मेंभक्तों का
सब भार है तुम पर
अपनी शिकायत करने का
अधिकार है तुम पर
सबकी झोली भर डाला
तेरे नाम की जपू मै माला
भव पार कर उस पार कर
मुझे भव से तो उस पार कर
तू है लाल लंगोटी वाला
सुन वो अंजनी के लाला
फिर कौन लेगा
दिल पर नजर नहीं डालोगे
कौन भी देगा
दिल चीर दिखाने वाला
जहां राम ने डाला डेरा
भव पार कर उस पार कर
मुझे भव से तो उस पार कर
तू है लाल लंगोटी वाला
सुन वो अंजनी के लाला
Hanuman ji Ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें