गाँव में हो गयो हल्ला रे आगओ पार्वती को लल्ला रे लिरिक्स - Gao Me Ho Gayo Halla Re Aagao Parvati Ko Lalla Re Lyrics
गाँव में हो गयो हल्ला रे आगओ पार्वती को लल्ला रे लिरिक्स
गाँव में हो गयो हल्ला रे हल्ला रे
आगओ पार्वती को लल्ला रे
रिद्धि सिद्धि के तुम हो दाता
भक्त जनों के भाग्य विधाता
तेरे दर पे जो भी आता
खाली ना वापस कोई जाता
हे नच रहों सारो मोहल्ला रे मोहल्ला रे
आओ गयो पार्वती को लल्ला रे
चारो तरफ देखो धूम मची है
रचना ये देखो कैसी रची है
सब केह रे चिल्ला चिल्ला रे
आओ गयो पार्वती को लल्ला रे
हाथी की लागे सुंड बड़ी प्यारी
मूषक की करते है ये सवारी
सबके जिगर को छल्ला रे छल्ला रे
आओ गयो पार्वती को लल्ला रे
Ganesh ji ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें