हनुमत विनती सुनो थोड़ी भक्ति हमें दे दो लिरिक्स - Hanumat Vinati Suno Thodi Bhakti Hame De Do Lyrics
हनुमत विनती सुनो थोड़ी भक्ति हमें दे दो लिरिक्स
हनुमत विनती सुनो
थोड़ी भक्ति हमें दे दो
मारुती नंदन विनती सुनो
थोड़ी भक्ति हमें दे दो
रामजी का दरश मिले
प्रभु चरणों का परस मिले
जीवन धन्य हमारा करो
हनुमत विनती सुनो
थोड़ी भक्ति हमें दे दो
मारुती नंदन विनती सुनो
थोड़ी भक्ति हमें दे दो
जय बजरंग बलि गोसाई
कृपा करो गुरुदेव की नाई
हम याचक बैठे चरणों में
श्रद्धा से करते है जय जय कारी
श्रद्धा से करते है जय जय कारी
हनुमत विनती सुनो
थोड़ी भक्ति हमें दे दो
मारुती नंदन विनती सुनो
थोड़ी भक्ति हमें दे दो
शिवशंकर के तुम अवतारी
भक्तो के प्रभु विपदा हारी
रामकृपा तुम से ही सुलभ हो
दया करो प्रभू मंगलकारी
दया करो प्रभू मंगलकारी
हनुमत विनती सुनो
थोड़ी भक्ति हमें दे दो
मारुती नंदन विनती सुनो
थोड़ी भक्ति हमें दे दो
हनुमत नाम है बज्रतन धारी
जिसपे लसी है लाली सिंदूरी
मंगल और शनि दिन पावन
दरश प्रभु का है हितकारी
दरश प्रभु का है हितकारी
हनुमत विनती सुनो
थोड़ी भक्ति हमें दे दो
मारुती नंदन विनती सुनो
थोड़ी भक्ति हमें दे दो
Ramji bhakti Bhajan Song Details
Hindus in Hindu Rashtra by Anand Ranganathan Book Review
जवाब देंहटाएं