डम डम डमरू बजाना होगा भोले मेरी कुटिया में आना होगा लिरिक्स - Dam Dam Damaru Bajana Hoga Bhole Meri Kutiya Me Aana Hoga Lyrics
डम डम डमरू बजाना होगा भोले मेरी कुटिया में आना होगा लिरिक्स
डम डम डमरू बजाना होगा
भोले मेरी कुटिया में आना होगा
सावन के महीने में हम बेल पत्ते लायेंगे
वही बेल हम भोले को चढ़ायेंगे
थाली में फुल और चन्दन होगा
भोले मेरी कुटिया में आना होगा
डम डम डमरू बजाना होगा
भोले मेरी कुटिया में आना होगा
सावन के महीने में हम गंगा जल लायेंगे
वही गंगाजल हम भोले को चढ़ायेंगे
फिर तो भजन और किर्तन होगा
भोले मेरी कुटिया में आना होगा
डम डम डमरू बजाना होगा
भोले मेरी कुटिया में आना होगा
सावन के महीने में हम गंगा रेत लायेंगे
वही गंगा रेत हम शिवलिंग बनायेगे
फिर तो भोले का अभिनन्दन होगा
भोले मेरी कुटिया में आना होगा
डम डम डमरू बजाना होगा
भोले मेरी कुटिया में आना होगा
सावन के महीने में हम भांग धतुरा लायेंगे
वही भांग धतुरा हम भोले को चढ़ाएंगे
फिर तो भोले को भोग लगाना होगा
भोले मेरी कुटिया में आना होगा
डम डम डमरू बजाना होगा
भोले मेरी कुटिया में आना होगा
सावन के महीने में हम कांवड़ लेके आयेंगे
कांवड़ लेके आयेंगे हम भोले को मनाएंगे
फिर तो चरणामृत हमको मिलेगा
भोले मेरी कुटिया में आना होगा
डम डम डमरू बजाना होगा
भोले मेरी कुटिया में आना होगा
डम डम डमरू बजाना होगा भोले मेरी कुटिया में आना होगा भजन लिरिक्स
Dam Dam Damaru Bajana Hoga Bhole Meri Kutiya Me Aana Hoga Bhajan Lyrics Hindi
Title - Dam Dam Damru Bajana Hoga Bhajan
Singer - Rekha Garg
भोलेनाथ के नये भजन आप यहाँ पर देख सकते है
- मेरा भोला है भंडारी करे नंदी की सवारी भोलेनाथ
- हे भोळ्या शंकरा
- हे शम्भु बाबामेरे भोलेनाथ तीनो लोक में तू ही तू शिव भजन
- ये तेरा करम है भोले क़व्वाली भजन
- फरियाद मेरीसुनकर भोलेनाथ चले आना भजन
- सजा दो घर कोगुलशन सा मेरे भोलेनाथ आये है
- नगर में जोगी आयाभेद कोई समझ ना पाया भजन
- शिवजी तेरे द्वारहम भी आयेंगे फ़िल्मी तर्ज भजन
- सांसो की माला पेसिमरु मै शिव का नाम
- सुन महादेवा होमेरे भोले से भोले बाबा
- भोलेनाथ का चेला
- भोले चेला बना ले
Dam Dam Damaru Bajana Hoga Bhole Meri Kutiya Me Aana Hoga Shivji New Bhajan
Lyrics in HIndi
ऐसे ही सुन्दर भजन आप यहां पर देख सखते है
Bhola baba ka Bhajan
जवाब देंहटाएंJyoti Vijay Dave
जवाब देंहटाएं