जरा ताली बजा लेना भजन लिरिक्स - Jara Tali Baja Lena Bhajan Lyrics
जरा ताली बजा लेना भजन लिरिक्स
आज है जगराता माई का माँ को मना लेना
अरे ये भैयाजी जरा ताली बजा लेना
हाथ उठा के जोर लगा जयकारे लगा लेना
अरे ये बहनाजी जरा ताली बजा लेना
मिलेगा जो मांगोगे तुमको नहीं कोई शंका
सारी दुनिया में बजता है माई का डंका
माई के दरपे ज्योत जली है सर को झुका लेना
अरे ये भैयाजी जरा ताली बजा लेना
ये है मेहरा वाली मैया सब को खिलाती है
बिछड़े हुए सब को मैया पल में मिलाती है
माई के दरपे ज्योत जली है सर को झुका लेना
अरे ये भैयाजी जरा ताली बजा लेना
चिन्तपुरनी मैया सबकी चिंता मिटाती है
हारे हुए सभी को मैया माँ ही जिताती है
भक्त सुनाये माँ की महिमा तू संग में गा लेना
अरे ये भैयाजी जरा ताली बजा लेना
आज है जगराता माई का माँ को मना लेना
अरे ये भैयाजी जरा ताली बजा लेना
हाथ उठा के जोर लगा जयकारे लगा लेना
अरे ये बहनाजी जरा ताली बजा लेना
Aaj Hai Jagrata Maiya Ka Maa ko Mana Lena
Are Ye Bhaiya ji Jara Tali Baja Lena
माता रानी के नये भजन यहाँ पर देख सखते है
जरा ताली बजा लेना माता रानी भजन लिरिक्स
Jara Tali Baja Lena Mata Rani Bhajan Lyrics Hindi ( Navratri Special bali thakre New Song )
New Navratri Special Maa Durga Bhajan Geet Tali baja Lena Video Song With Lyrics Hindi
Song : Tali baja Lena
Singer : Riza Khan, Bali Thakre
Lyrics : Ajaz Khan
Good
जवाब देंहटाएंबहुत बढ़िया
जवाब देंहटाएं