मैया के दीवानों ने दरबारा सजाया है भजन लिरिक्स - Maiya Ke Deewano Ne Darbara Sajaya Hai Bhajan Lyrics
मैया के दीवानों ने दरबारा सजाया है भजन लिरिक्स
मैया के दीवानों ने दरबारा सजाया है
और मिलके भक्तो ने जयकारा लगाया है
कोई माँ को फुल चढाये कोई आकर दीप जलाये
मैया के दीवानों ने लाल झंडा चढाया है
मैया के दीवानों ने दरबारा सजाया है
कोई लाल चुनर ले आये कोई नौरंग चुनरी लाये
मैया के दीवानों ने अरे चोला चढ़ाया है
मैया के दीवानों ने दरबारा सजाया है
कोई माँ की आरती गाये कोई भजनों में खो जाये
मैया के दीवानों ने जगराता कराया है
मैया के दीवानों ने दरबारा सजाया है
कंठ में मेरे आन विराजी देखो मैया शेरोवाली
मैया से लगन लागी भजन बनआया है
मैया के दीवानों ने दरबारा सजाया है
और मिलके भक्तो ने जयकारा लगाया है
माता रानी के अन्य नये भजन आप यहाँ पर देख सखते है
मैया के दीवानों ने दरबारा सजाया है नवरात्रि स्पेशल भजन लिरिक्स
Maiya Ke Deewano Ne Darbara Sajaya Hai Bhajan Lyrics Hindi
Watch New Navratri Special Mata Rani BhaKti Bhajan Video Song With Lyrics In Hindi
Singer - Shahnaz Akhtar
ऐसे ही सुन्दर भजन आप यहां पर देख सखते है
Jai mata di
जवाब देंहटाएं