नौराते नौ दिन है माई दसम दिन विदाई लिरिक्स - Naurate Nau Din Hai mayi Lyrics

नौराते नौ दिन है माई दसम दिन विदाई लिरिक्स

तर्ज़ :-बाबुल जो तूने सिखाया ,सजन घर मैं चली

नौराते नौ दिन है माई,
दसम दिन विदाई ,
मां अपने घर चली,
आंगन डगर घर है सूना,
है मंदिर भी सूना,
मां अपने घर चली,
नौराते नौ दिन है माई.......
चौदह भवन की महारानी ,
आई थी जब, खुशी लिए,
दूर हुए मन के अंधेरे ,
किए थे रौशन, बुझे दीये,
मां मंदिर में ,रोज तेरे आना,
भजन तेरे गाना ,
खत्म वो दिन हुए,
नौराते नौ दिन है माई.......
रो रहा ,रोम रोम मेरा,
मुझे ना मैया, तू भूलना ,
भूल जो भी ,बच्चों ने कर दी
,उसे तू मैया, बिसारना,
जाते-जाते ,मेरी मैया ,
तू पार कर दे नैया ,
है बालक दर खड़े,
नौराते नौ .............
भूल ना सकूंगी, मेरी मैया,
बड़ी सुहानी, थी हर घड़ी,
नौ दिन के, नौ रूप तेरे,
लगा दी ,दिल में, लगन मेरे,
पल में दुर्गा ,पल में बनी काली,
बनी रखवाली ,खिली मन की कली ,
नौराते नो दिन है माई,
दसम दिन विदाई ,
मां अपने घर चली,

Bhakti Bhajan Song Details

 Song  :- Naurate Nau Din Hai mayi Dasam Din Bidayi  (मैया की विदाई भजन)

 Singer:-

 Lyric  :-  

Comments

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

Show more

Popular posts from this blog

माता रानी के भजन लिरिक्स - Mata Rani Bhajan List - नवरात्रि स्पेशल देवी भजन लिस्ट

कृष्ण भगवान के भजन लिरिक्स - Krishna Bhajan Lyrics

गणेश जी के भजन लिरिक्स - Ganesh Ji ke Bhajan Lyrics ( Ganpati Ji Ke bhajan lyrics ) Bhajan List