ऐसी सुबह ना आए आए ना ऐसी श्याम लिरिक्स - Aisi Subah Na Aaye Aaye Na Aisi Shyam Lyrics

ऐसी सुबह ना आए आए ना ऐसी श्याम लिरिक्स

शिव है शक्ति शिव है भक्ति,
शिव है मुक्ति धाम
शिव है ब्रह्मा शिव है विष्णु,
शिव है मेरा राम


ऐसी सुबह ना आए,
आए ना ऐसी श्याम
जिस दिन जुबा पे मेरी
आए ना शिव का नाम

मन मंदिर में वास है तेरा,
तेरी छवि बसाई
प्यासी आत्मा बनके जोगन,
तेरी शरण में आई
तेरी ही शरण में पाया,
मैंने यह विश्राम
ऐसी सुबह ना आए,
आए ना ऐसी शाम

तेरी खोज में ना जेने,
कितने युग मेरे बीते
अंत में काम क्रोध मद हारे,
हे भोले तुम जीते
मुक्त किया तूने प्रभु मुझको,
शत शत है प्रणाम
ऐसी सुबह ना आए,
आए ना ऐसी शाम

सर्व कला संम्पन तुम्ही हो.
हे मेरे परमेश्वर
दर्शन देकर धन्य करो अब,
हे त्रिनेत्र महेश्वर
भाव सागर से तर जाउंगी,
लेकर तेरा नाम
ऐसी सुबह ना आए,
आए ना ऐसी शाम


 Bhakti Bhajan Song Details
Shiv Bhajan: Aisi Subah Na Aaye 
Music Director: Dilip Sen-Sameer Sen 
Lyricist: Dev Kohli

भोलेनाथ के नये भजन आप यहाँ पर देख सकते है 
  1. मेरा भोला है भंडारी करे नंदी की सवारी भोलेनाथ
  2. हे भोळ्या शंकरा
  3. ये तेरा करम है भोले क़व्वाली भजन
  4. फरियाद मेरीसुनकर भोलेनाथ चले आना भजन
  5. सजा दो घर कोगुलशन सा मेरे भोलेनाथ आये है
  6. नगर में जोगी आयाभेद कोई समझ ना पाया भजन
  7. शिवजी तेरे द्वारहम भी आयेंगे फ़िल्मी तर्ज भजन
  8. सांसो की माला पेसिमरु मै शिव का नाम
  9. डम डम डमरू बजानाहोगा भोले मेरी कुटिया में आना होगा
  10. सुन महादेवा होमेरे भोले से भोले बाबा
  11. ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )

कृष्णाच्या गवळणी मराठी लिरिक्स - Krishanachya Gavlani Marathi Lyrics