ओम गजानना मेरे गणपति बेडा पार करो लिरिक्स - Om Gajanana Mere Ganpati Beda Par Karo Lyrics

ओम गजानना मेरे गणपति बेडा पार करो लिरिक्स

ओम गजानना, ओम गजानना
ओम गजानना, ओम गजानना

मेरे गणपति बेडा पार करो,
रस भक्ति का हर बार भरो।
मन मंदिर पावन हो जाये
मुझे मे ऐसा ही ज्ञान भरो॥

मेरे गणपति बेडा पार करो
ओम गजानना, ओम गजानना
ओम गजानना, ओम गजानना

तुमने ही सृष्टि सजाई है
जन जन की कलि खिलाई है।
सुख दुःख में तुम्ही सहायक हो
विघ्नेश तुम्ही विनायक हो।

मै जय जयकार करूँ तेरी,
पथ मेरा कुछ आसान करो॥

मेरे गणपति बेडा पार करो
ओम गजानना, ओम गजानना
ओम गजानना, ओम गजानना

मुझे और सहारा कोई नहीं
तुम स्वामी हो, तुम दाता हो।
मेरे बिगड़ी किस्मत के गणपति
बस तुम ही एक विधाता हो।
जग की चिंता हरने वाले
अब मेरा भी उद्धार करो॥

मेरे गणपति बेडा पार करो
ओम गजानना, ओम गजानना
ओम गजानना, ओम गजानना

मेरे गणपति बेडा पार करो
रस भक्ति का हर बार भरो।
मन मंदिर पावन हो जाये
मुझे मे ऐसा ही ज्ञान भरो॥ 

मेरे गणपति बेडा पार करो
ओम गजानना, ओम गजानना
ओम गजानना, ओम गजानना

Bhakti Bhajan Song Details

 Song  :-Om Gajanana Mere Ganpati Beda Par Karo

 Singer:-Anuradha Paudwal

 Lyrics  :-


टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )

माता रानी के भजन लिरिक्स - Mata Rani Bhajan List - नवरात्रि स्पेशल देवी भजन लिस्ट

मेरे घर राम आये हैं लिरिक्स - Mere Ghar Ram Aaye Hai Lyrics