जय श्री श्याम जपने वाला भवसागर तर जाएगा लिरिक्स - Jai Shri Shyam Japne Wale Bhavsagar Tar Jayega Lyrics

जय श्री श्याम जपने वाला भवसागर तर जाएगा लिरिक्स

तर्ज - चढ़ता सूरज धीरे धीरे ढलता है ढल जाएगा

दोहा - 
लिए श्रीकृष्ण ने इम्तिहान कैसे कैसे 
बने बर्बरीक खाटू के श्याम कैसे कैसे

श्याम खाटू वाले के, 
दर पे जो भी जाएगा, 
जय श्री श्याम जपने वाला, 
भवसागर तर जाएगा, 
तर जाएगा तर जाएगा, 
तर जाएगा तर जाएगा।।

श्याम खाटू वाले की, 
ये अमर कहानी है, 
शीश दिया गिरिधर को, 
शीश का यह दानी है, 
शीश का यह दानी है

पांडवों का लाडला यह, 
सूर्यवंश का मोती, 
पिता का दुलारा है, 
मां की आंखों की ज्योति, 
मां की आंखों की ज्योति,

एक दिन का किस्सा है, 
माँ से लगा वह कहने, 
युद्ध होने वाला है, 
मैं भी जाऊंगा रण में, 
मैं भी जाऊंगा रण में,

मां ने अपने बेटे को, 
प्यार से यह समझाया, 
क्या करोगे जाकर के, 
यह सवाल क्यों आया, 
यह सवाल क्यों आया,

युद्ध है महाभारत का, 
आप जानती है मां
ऐसा युद्ध दुनिया में, 
होगा ना हुआ है मां, 
होगा ना हुआ है मां, 

मेरी भी तमन्ना है,
कुछ कमाल दिखलाऊं,
आप आज्ञा दीजिए,
युद्ध देखने जाऊं, 
युद्ध देखने जाऊं, 

बात सुनके बालक की, 
मां बहुत ही घबराई, 
दे तो दी इजाजत, 
पर आंख उसकी भर आई,
पर आंख उसकी भर आई,

जा रहे हो तो जाओ, 
मां का तुझ पर साया है, 
सब तुम्हारे अपने हैं, 
ना कोई पराया है, 
ना कोई पराया है, 

हारने वाला युद्ध में तेरा....
हारने वाला युद्ध में तेरा
साथ अगर पा जाएगा
मां का आशीर्वाद है तेरा,
नाम अमर हो जाएगा, 
जय श्री श्याम जपने वाला, 
भवसागर तर जाएगा, 

हो चुका था निर्णय यह, 
कुरुक्षेत्र रणभूमि, 
साथ देंगे पांडवों का, 
तीन लोक के स्वामी, 
तीन लोक के स्वामी, 

एक तरफ तो है पांडव, 
दूजी और है कोरव, 
शूरवीर आए हैं, 
सब दिखाने को गौरव, 
सब दिखाने को गौरव, 

किसको फायदा होगा, 
जाने इस लड़ाई में, 
क्योंकि लड़ने वाले हैं, 
भाई अपने भाई से, 
भाई अपने भाई से, 

कृष्ण जी ने देखा जब, 
ध्यान से इस बालक को, 
पूछने लगे गिरिधर, 
आया क्या तू करने को,
आया क्या तू करने को,

बर्बरीक ने परिचय, 
अपना देकर बतलाया, 
तीन बाण तरकस में, 
लेके लड़ने को आया, 
लेके लड़ने को आया, 

जो लगेगा हारने  को 
वह साथ मेरा पायेगा  
एक बान मारूँगा 
और वो जीत जाएगा 
और वो जीत जाएगा 

बात सुनके बालक की
कृष्ण जी भी चकराए, 
मन ही मन में सोचा कि, 
अब परीक्षा ली जाए, 
अब परीक्षा ली जाए, 

बोले कृष्ण जी उसको 
काम तुम ये कर डालो 
सामने जो पीपल है, 
उस पे तुम नजर डालो, 
उस पे तुम नजर डालो, 

एक तीर से सारे पत्ते ......
एक तीर से सारे पत्ते
जो तू भेद दिखाएगा, 
सबसे वीर महाभारत में, 
तू ही तो कहलायेगा, 
जय श्री श्याम जपने वाला, 
भवसागर तर जाएगा, 

सुमिरन कर शक्ति का, 
मारा बाण बालक ने,
भेद सारे पत्तों को,
आया बाण चरणों में,
आया बाण चरणों में,

कृष्ण जी ने घबराकर,
पैर को हटाया जब,
पेर के तले पत्ता,
उसको भेद डाला जब,
उसको भेद डाला जब,

हो गया सफल बालक,
वीर माना जाएगा, 
तुझसे लेगा टक्कर जो,
क्षण में मारा जाएगा,
क्षण में मारा जाएगा,

वीर तो बहुत होंगे,
दानी होना मुश्किल है,
तेरे जैसा दुनिया में, 
सानी होना मुश्किल है,
सानी होना मुश्किल है,

वीर महावीर है तू, 
इतना मान दे मुझको,
दानी तुझको मानूंगा,
शीश दान दे मुझको,
शीश दान दे मुझको,

सोचकर में आया था,
हिस्सा युद्ध में लूंगा, 
शीश भले ही कट जाए,
युद्ध अवश्य देखूंगा,
युद्ध अवश्य देखूंगा,

इतना कहने के बाद,
काट डाला गर्दन को,
शीश हाथ में रखकर,
भेंट किया गिरधर को,
भेंट किया गिरधर को,

माझरा ये देखा तो,
कृष्ण जी भी चकराए,
हाथ सर पे बालक के,
रख के श्याम फरमाए,
रख के श्याम फरमाए,

सच्चा है वरदान ये मेरा.......
सच्चा है वरदान ये मेरा
खाली कभी ना जाएगा,
कलयुग में तू नाम से मेरे,
घर घर पूजा जाएगा,
जय श्री श्याम जपने वाला
भवसागर तर जाएगा



Khatu Shyam ji Ke Bhakti Bhajan Song

 Song  :-  Mayi Ke Diwane Jabalpur Wale

 Singer:- Vaishnavi Sharma

 Lyrics  :-



टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

गौळण59 हंसराज रघुवंशी के भजन53 दादाजी धुनिवाले भजन42 साईं बाबा भजन40 आरती36 भजन लिस्ट36 प्रदीप मिश्रा जी के भजन27 शनिवार special25 देश भक्ति24 चित्र विचित्र के भजन23 उमा लहरी के भजन22 खाटू श्याम जी के भजन16 कन्हैया मित्तल के भजन12 नवरात्रि स्पेशल10 पूनम दीदी के भजन10 अनुराधा पौडवाल के भजन9 होली के गाने8 जया किशोरी जी के भजन7 शहनाज़ अख़तर के गाने7 हरयाणवी भजन7 चालीसा6 बधाई गीत6 रेखा गर्ग के भजन6 शीतल पांडेय के भजन6 हरिहरन के भजन6 अनिरुद्धाचार्य महाराज के भजन5 क़व्वाली5 गरबा स्पेशल5 देवी चित्रलेखा जी के भजन5 निखिल वर्मा के भजन5 राजन जी महाराज5 बाघेश्वर धाम के भजन4 गजेन्द्र प्रताप सिंह के भजन3 गोलू ओझा के भजन3 फोटो2 रसिक पागल महाराज के भजन2 देवकीनन्दन ठाकूर के भजन1 मंगलाष्टक1
ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )

कृष्णाच्या गवळणी मराठी लिरिक्स - Krishanachya Gavlani Marathi Lyrics

विट्ठलाचे अभंग मराठी लिरिक्स - Vitthalache Abhang Marathi lyrics