हारे को सहारा मिल गया लिरिक्स - Hare Ko Sahara Mil Gaya Lyrics
हारों को सहारा मिल गया लिरिक्स
खाटू में भीड़ सी लगी थीऔर भीड़ में देखी तेरी माया
झोलियां सबकी भरी देखी मैंने
पर देने वाला नजर नहीं आया
जब मैं गया था दर पे
कर्जा बड़ा था सर पे
हारे का सहारा मिल गया
सांवरा प्यारा मिल गया
मतलबी दुनिया है दौलत की साथी
हारे हुए को साथ ना बिठाती
कांटों में जिंदगी थी
जिंदगी बदल दी मेरी
कांटों में फूल खिल गया
जब से सांवरा प्यारा मिल गया
यारों का यार मिल गया
मुझे सांवरा प्यारा मिल गया
जिस पे भरोसा किया
दिल उसने तोड़ा है
बीच रास्ते में हर बार छोड़ा है
तो मैं भी आया उनको छोड़ के
बीच रास्ते में हर बार छोड़ा है
तो मैं भी आया उनको छोड़ के
बाबा जी रिंगस के मोड़ पे
तेरा याराना मिल गया
भजनों का फसाना मिल गया
मैंने ना सुना था,
तेरा याराना मिल गया
भजनों का फसाना मिल गया
मैंने ना सुना था,
नहीं मानता था
खाटू वाले श्याम तुझे
खाटू वाले श्याम तुझे
नहीं जानता था
पर सुना मैंने एक जयकारा
हारे का तू ही सहारा
मुझको भी सहारा मिल गया
मित्तल को गुजारा मिल गया
हारे का सहारा मिल गया
भक्तों को गुजारा मिल गया
जब मैं गया था दर पे
कर्जा बड़ा था सर पे
हारे का सहारा मिल गया
सांवरा प्यारा मिल गया
हारे का सहारा मिल गया
यार का याराना मिल गया
हारे का तू ही सहारा
मुझको भी सहारा मिल गया
मित्तल को गुजारा मिल गया
हारे का सहारा मिल गया
भक्तों को गुजारा मिल गया
जब मैं गया था दर पे
कर्जा बड़ा था सर पे
हारे का सहारा मिल गया
सांवरा प्यारा मिल गया
हारे का सहारा मिल गया
यार का याराना मिल गया
- जो राम को लाए है हम उनको लाएंगे लिरिक्स
- जब तक सांसे चलेगी हिन्दू जगाता रहूँगा लिरिक्स
- खाटू वाला श्याम धनि मेरा यार है लिरिक्स
- खाटू वाले श्याम धनि मने चस्का एक तेरी यारी का लिरिक्स
- मैं लाडला खाटु वाले का लिरिक्स
- गजब मेरे खाटू वाले गजब थारे ठाठ निराले लिरिक्स
- लेने आजा खाटू वाले रींगस के उस मोड़ पे लिरिक्स
- हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है लिरिक्स
- भोले जी नाचे है सावन में लिरिक्स
- अयोध्या के राजा राम भारत है आपका लीरिक्स
- तेरा सालासर दरबार तन्ने पूजे यो संसार मन्ने अच्छा लागे से लिरिक्स
- बटेंगे तो कटेंगे लिरिक्स
- मईया री मईया एक खिलौना छोटा सा दिलवा दे लिरिक्स
Khatu shyam ji Ke bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें