खाटू वाला श्याम धनि मेरा यार है लिरिक्स - Khatu Wala Shyam Dhani Mera Yaar Hai Lyrics

खाटू वाला श्याम धनि मेरा यार है लिरिक्स 

फ़िल्मी तर्ज - कुछ तुम बोलो कुछ हम बोले ओ ढोलना 

जिसकी ऊँगली पे चलता ये संसार है 
वो खाटू वाला श्याम धनि मेरा यार है
खाटू में लगा कर बैठा जो दरबार है
मेरा यार है वो मेरा यार है
जिसकी उंगली पे चलता ये संसार है
वो खाटू वाला श्याम धनि मेरा यार है

कोई हमसे पूछ के देखो
कैसे ये नाम है करता
भगतो से पूछ कर देखो
कैसे ये काम है करता
इनके भगतो के आगे
सब लाचार है
मेरा यार है वो मेरा यार है
जिसकी उंगली पे चलता ये संसार है
वो खाटू वाला श्याम धनि मेरा यार है

जीते की दुनिया सारी
हारे के ये है सहारे
गिरते को आप उठाते
ऐसे है श्याम हमारे
जो कहलाते दुनिया में
लख दातार है
मेरा यार है वो मेरा यार है

जिसकी उंगली पे चलता ये संसार है
वो खाटू वाला श्याम धनि मेरा यार है

दुनिया में देव हज़ारो
पर ये है मेरे अपने
खाटू जाके ही सबके
सच्चे होते सारे सपने
बस इनके भरोसे
‘मित्तल’ का परिवार है
मेरा यार है वो मेरा यार है
जिसकी उंगली पे चलता ये संसार है
वो खाटू वाला श्याम धनि मेरा यार है

जिसकी ऊँगली पे चलता ये संसार है
वो खाटू वाला श्याम धनि मेरा यार है
खाटू में लगा कर बैठा जो दरबार है
मेरा यार है वो मेरा यार है
जिसकी उंगली पे चलता ये संसार है
वो खाटू वाला श्याम धनि मेरा यार है

Bhakti Bhajan Song Details

 Song  :-Khatu Wala Shyam Dhani Mera Yaar Hai

 Singer:-Kanhiya Mittal

 Lyrics  :-Kanhiya Mittal



टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ओ पापी मन करले भजन लिरिक्स - O Papi Man Karle Bhajan Lyrics

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )

विट्ठलाचे अभंग मराठी लिरिक्स - Vitthalache Abhang Marathi lyrics