जब तक सांसे चलेगी हिन्दू जगाता रहूँगा लिरिक्स - Jab Tak Sanse Chalegi Hindu Jagata Rahunga Lyrics
जब तक सांसे चलेगी हिन्दू जगाता रहूँगा लिरिक्स
कारा गृह में जो पैदा हुआ
कारा गृह में ही बैठा है क्यू
हम है संतान श्री कृष्ण कि
फिर भी हिन्दू मौन है क्यु
जब तक सांसे चलेगी
हिन्दू जगाता रहूँगा
सेवा मुझे दी राम ने
सेवा मै करूँगा
जब तक सांसे चलेगी...
कितने ही जालिमो ने सदा
मंदिर तोड़े हमारे भला
कितने ही सालो तक देख लो
तम्बू में थे वो राम लला
जब तक हिम्मत रहेगी
भगवा लहराता रहूँगा
सेवा मुझे दी राम ने
सेवा मै करूँगा
जब तक सांसे चलेगी...
कारा गृह में जो पैदा हुआ
कारा गृह में ही बैठा है क्यू
हम है संतान श्री कृष्ण कि
फिर भी हिन्दू मौन है क्यु
सेवा मुझे दी राम ने
सेवा मै करूँगा
जब तक सांसे चलेगी...
मेरा तो कहने का फर्ज था
मै भी कहके चला जाऊंगा
हिन्दू जगाने को आया यहाँ
हिन्दू जगाके चला जाऊंगा
जब तक सीने में जान
भगवा लहराता रहूँगा
सेवा मुझे दी राम ने
सेवा मै करूँगा
जब तक सांसे चलेगी...
Bhakti Bhajan Song Details
Hilarious Bhajan
जवाब देंहटाएं