भर दो झोली मेरी शेरोवाली भजन लिरिक्स - Bhar Do Jholi Meri Sherowali Bhajan Lyrics
भर दो झोली मेरी शेरोवाली भजन लिरिक्स
भर दो झोली मेरी शेरोवाली
लौट कर मै ना जाउंगी खाली
तुम्हारी भक्ति से जमाना क्या नही पाता
कोई भी दर से खाली मांगने वाला नही जाता
भर दो झोली मेरी शेरोवाली
लौट कर मै ना जाउंगी खाली
तुम ज़माने के मुख़्तार हो मैया जी
बेकसों की मदतगार हो मैया जी
सबकी सुनती हो अपने हो या गैर हो
तुम गरीबो की दाता हो मैया जी
लौट कर मै ना जाउंगी खाली
लौट कर मै ना जाउंगी खाली
हम है रंजो मुसीबत के मारे हुए
सबसे मुश्किल में है हारे हुए
शेरावाली जरा हमको भी भिक दो
दरपे आए है झोली पसारे हुए
भर दो झोली मेरी शेरोवाली
लौट कर मै ना जाउंगी खाली
माता रानी के अन्य नये भजन आप यहाँ पर देख सखते है
भर दो झोली मेरी शेरोवाली देवी भजन लिरिक्स
Bhar Do Jholi Meri Sherowali Devi Bhajan Lyrics
Navratri Special 2019 Mata Rani New Hindi Bhajan Lyrics In hindi ,Mata ke Bhajan
Nice bhjn
जवाब देंहटाएंVery very good mata jee ka bhajan
हटाएं🙏🌹 जय माता दी 🌹🙏
हटाएंNice Bhajan
जवाब देंहटाएंSuper
जवाब देंहटाएं