साथी हमारा कौन बनेगा तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा लिरिक्स - Sathi Hamara kaun Banega Tum Na Sunoge To kaun Sunega Lyrics
साथी हमारा कौन बनेगा तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा लिरिक्स
साथी हमारा कौन बनेगा
तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा
सुनाई हो जाये
जिंदगी से दुखो की,
जिंदगी से दुखो की,
विदाई हो जाये
एक नजर कृपा की करदो
एक नजर कृपा की करदो
मानूंगा अहसान तेरा मानूंगा अहसान
संकट हमारा कैसे टलेगा
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा..
पानी हे सर से ऊपर,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा..
पानी हे सर से ऊपर,
मुसीबत आन पड़ी है
आज हमको तुम्हारी,
आज हमको तुम्हारी,
जरुरत आन पड़ी हे
अपने हाथ में हाथ पकड़लो,
अपने हाथ में हाथ पकड़लो,
मानूंगा अहसान तेरा मानूंगा अहसान
साथ हमारे कौन चलेगा
तुम ना चलोगे तो कौन चलेगा
तुम ना चलोगे तो कौन चलेगा
ओ मेरे सर पे सदा तेरा हाथ रहे
ओ खाटू वाले तू हमेशा मेरे साथ रहे
ओ मेरे बाबा तू हमेशा मेरे साथ रहे
तुमसे मिलना बाते करना
बड़ा अच्छा लगता है
क्या है ये क्यों है ये
क्या खबर क्यों मगर जो भी है
बड़ा अच्छा लगता है
जब तक सांसे चलेगी
तुझको ही चाहूँगा श्याम
मर भी गया तो भी तुझे
करूँगा मै प्यार
Krishna Bhagwan ke Bhakti Bhajan Song
Listen mahalaxmi mantra lyrics Only on New Song Lyrics. Here You get 100+ devotional Song Listen Online.
जवाब देंहटाएंJay shree Shyam didi
जवाब देंहटाएं