साथी हमारा कौन बनेगा तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा लिरिक्स - Sathi Hamara kaun Banega Tum Na Sunoge To kaun Sunega Lyrics

साथी हमारा कौन बनेगा तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा लिरिक्स

साथी हमारा कौन बनेगा 
तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा

आ गया दर पे तेरे,
सुनाई हो जाये
जिंदगी से दुखो की, 
विदाई हो जाये
एक नजर कृपा की करदो 
मानूंगा अहसान  तेरा मानूंगा अहसान
संकट हमारा कैसे टलेगा
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा..

पानी हे सर से ऊपर,
मुसीबत आन पड़ी है
आज हमको तुम्हारी,
जरुरत आन पड़ी हे
अपने हाथ में हाथ पकड़लो,
मानूंगा अहसान तेरा मानूंगा अहसान
साथ हमारे कौन चलेगा
तुम ना चलोगे तो कौन चलेगा

ओ मेरे सर पे सदा तेरा हाथ रहे 
ओ खाटू वाले तू हमेशा मेरे साथ रहे
ओ मेरे बाबा तू हमेशा मेरे साथ रहे

तुमसे मिलना बाते करना 
बड़ा अच्छा लगता है 
क्या है ये क्यों है ये 
क्या खबर क्यों मगर जो भी है 
बड़ा अच्छा लगता है 

जब तक सांसे चलेगी 
तुझको ही चाहूँगा श्याम 
मर भी गया तो भी तुझे 
करूँगा मै प्यार 

Krishna Bhagwan ke Bhakti Bhajan Song

 Song  :- Sathi Hamara kaun Banega Tum Na Sunoge To kaun Sunega

 Singer:- Dhishtha Anushka

 Lyrics  :-

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

कृष्णाच्या गवळणी मराठी लिरिक्स - Krishanachya Gavlani Marathi Lyrics

अशी चिक मोत्याची माळ लिरिक्स - Ashi Chik Motyachi Maal Lyrics