राधा के तुम ही हो सांवरे लिरिक्स - Radha Ke Tum Hi Ho Sanware Lyrics

राधा के तुम ही हो सांवरे लिरिक्स

रुत क्यूँ है आई राधा कृष्णा की जुदाई की
बात क्यूँ करते हो कान्हा तुम विदाई की 
जो वृन्दावन से तुम दूर जाओगे,
किसके लिए फिर बंशी तुम बजाओगे
छीन गए हैं चैन तेरे नैन बावरे
राधा के तुम ही हो सांवरे
नैन बावरे, नैन बावरें,
राधा के तुम ही हो  सांवरे

ना चाहू मै महल ये दौलत,
ना चांदी ना सोना 
मैं तो चाहू बस तेरे,
काँधे पे सर रख सोना ||

जो हो जाए कृष्ण तू मेरा,
तो काहे का रोना 
पूरा दिल न मांगूं,
बस दे-दे दिल में एक कोना ||

जा तो रहे हो, फिर कब मिलोगे,
ये तो बता दो तुम सही |
किस लोक में, होगा मिलन,
या फिर होगा भी नहीं ||

छीन गए हैं चैन तेरे नैन बावरे,
राधा के तुम ही हो सांवरे ||
नैन बावरे, नैन बावरें,
राधा के तुम ही हो सांवरे

एक वादा क्या जाते जाते मुझसे करोगे,
साँस आखिरी जब मैं लू क्या पास रहोगे |
दूर मुझसे जो हो भी गए तो दिल से न होगे,
गम तुम्हे कोई न हो, हो भी तो मुझसे कहोगे ||

प्राण त्यागते हुए मुहे बंशी सुनोगे क्या,
आखिरी बार मुझको काँधे पे सुलाओगे क्या |
पूछो न दिल से अपने मुझे भूल पाओगे क्या,
बस भी करो अब मोहन और भी रुलाओगे या ||
छीन गए हैं चैन तेरे नैन बावरे,
राधा के तुम ही हो सांवरे
नैन बावरे, नैन बावरें,
राधा के तुम ही हो सांवरे

जाओना कन्हैया हमसे दूर,
जी नहीं पायेंगे, हम मर जायेंगे ||

Radha Krishana ji ke Bhakti Bhajan Song

 Song  :- Radha Ke Tum Hi Ho Sanware

 Singer:- Hansraj Raghuwanshi

 Lyrics  :-Ricky Giftrulers 

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

कृष्णाच्या गवळणी मराठी लिरिक्स - Krishanachya Gavlani Marathi Lyrics

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )