तुझसे प्रीत लगी है राधे लिरिक्स - Tujhse Preet Lagi Hai Radhe Lyrics
तुझसे प्रीत लगी है राधे लिरिक्स
ब्रज मोहिनी राधिका रानीअलबेली सरकार है
राधा नाम को जपने वाला हर प्राणी
श्याम को पाता हर हाल है
तुझसे प्रीत लगी है राधे
तू ही मन में बसी है राधे
कान्हा भी मिलेंगे आके
जब अपनी है श्री राधे
श्याम के बिना राधा
तुझसे प्रीत लगी है राधे
तू ही मन में बसी है राधे
कान्हा भी मिलेंगे आके
जब अपनी है श्री राधे
श्याम के बिना राधा
राधा के बिना श्याम आधे आधे ....
भज मन राधे राधे भज मन राधे राधे
तेरी कट जाएंगी बाधा
भज मन राधे राधे भज मन राधे राधे
तेरी कट जाएंगी बाधा
तू जपले राधा
बिन जपे है जीवन आधा ,
बिन जपे है जीवन आधा ,
तू जपले राधा
ब्रज के हर चप्पे चप्पे में ,
ब्रज के हर चप्पे चप्पे में ,
ठकुरानी विराजे
गली गली में बसे है श्याम,
गली गली में बसे है श्याम,
गली का नाम है राधे
लौट के ना जाऊ ब्रिज से,
लौट के ना जाऊ ब्रिज से,
एसे बस जाऊ आके
कान्हा को मन में बैठा के ,
कान्हा को मन में बैठा के ,
रटू में राधे राधे
कभी जो ना मैने मांगा ,
कभी जो ना मैने मांगा ,
वो भी दिया है तूने लाके राधे
भज मन राधे राधे भज मन राधे राधे
भज मन राधे राधे भज मन राधे
भज मन राधे राधे भज मन राधे राधे
भज मन राधे राधे भज मन राधे
Radha Krishna ji ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें