तू दूर ना होना शम्भू लिरिक्स - Tu Door Na Hona Shambhu Lyrics
तू दूर ना होना शम्भू लिरिक्स
तू दूर न हो न शंभू,मैं किसी और का होना पाऊँगा
मैं किसी और का होना पाऊँगा
शिव की कृपा में मैं हूँ पला,
उसकी ही उंगली पकड़ के चला,
मेरा और शिव का नाता कोई भी समझेगा ना,
शिव ही है मेरा पिता, शिव ही है मेरी माँ,
तू अपना बना ले शंभू,
मैं किसी और का न बनाऊँगा,
मैं किसी और का न बनाऊँगा
तू दूर न हो न शंभू,
मैं किसी और का होना पाऊँगा
मेरे ज़ख्मों पे मरहम महाकाल,
मेरे साथ है हरदम महाकाल,
तुमसा कोई नहीं मेरे महाकाल,
सब तुझ पे लूटा दूँ महाकाल।
शिव की कृपा में मैं हूँ पला,
उसकी ही उंगली पकड़ के चला,
मेरा और शिव का नाता कोई भी समझेगा ना,
शिव ही है मेरा पिता, शिव ही है मेरी माँ,
तू अपना बना ले शंभू,
मैं किसी और का न बनाऊँगा,
मैं किसी और का न बनाऊँगा
तू दूर न हो न शंभू,
मैं किसी और का होना पाऊँगा
मैं किसी और का होना पाऊँगा
मेरे ज़ख्मों पे मरहम महाकाल,
मेरे साथ है हरदम महाकाल,
तुमसा कोई नहीं मेरे महाकाल,
सब तुझ पे लूटा दूँ महाकाल।
Shiv ji ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें