खाली हाथ आया है खाली हाथ जायेगा भजन लिरिक्स - Khali Hath Aaya Hai Khali Hath Jayega Bhajan Lyrics
खाली हाथ आया है खाली हाथ जायेगा भजन लिरिक्स
क्या तू लेके आया है क्या तू लेके जायेगा
तूने तो कमाया है वो दूसरा ही खायेगा
खाली हाथ आया है खाली हाथ जायेगा
जब तलक ये सांसे है तब तलक ये रिश्ते है
साँसे रुक जायेगी रिश्ते टूट जायेंगे
तूने तो कमाया है वो दूसरा ही खायेगा
खाली हाथ आया है खाली हाथ जायेगा
जब तलक ये दौलत है तब तलक ही शौहरत है
बाद मरने के सब तेरा सही छुट जायेगा
तूने तो कमाया है वो दूसरा ही खायेगा
खाली हाथ आया है खाली हाथ जायेगा
कृष्ण नाम जो गायेगा प्रभु के शरण आयेगा
आखरी समय में केवल यही साथ जायेगा
तूने तो कमाया है वो दूसरा ही खायेगा
खाली हाथ आया है खाली हाथ जायेगा
क्या तू लेके आया है क्या तू लेके जायेगा
तूने तो कमाया है वो दूसरा ही खायेगा
खाली हाथ आया है खाली हाथ जायेगा
खाली हाथ आया है खाली हाथ जायेगा भजन लिरिक्स
Khali Hath Aaya Hai Khali Hath Jayega Bhajan Lyrics hindi
singer - Dhiraj Pandey
गुरुदेव के भजन यहा पर देख सकते है
kya Tu Leke Aaya Hai Kya Tu Leke Jayega
Tune jo kamaya hai Vo Dusra Hi Khayega
Khali Hath Aaya Hai Khali Hath Jayega
ऐसे ही सुन्दर भजन आप यहां पर देख सखते है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें